शीर्ष 50 राजस्थान जीके प्रश्न और उत्तर
राजस्थान पुलिस, एसआई, वीडीओ, आरईईटी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नों के लिये सामान्य ज्ञान का ज्ञान प्राप्त करना बहुत आवश्यक है, जो न केवल लिखित परीक्षा में जीके प्रश्न उत्तर हल करने के लिए बल्कि साक्षात्कार को क्रैक करने के लिए भी महत्वपूर्ण है।
राजस्थान जीके प्रश्न
यहां, मैं राजस्थान की राजनीति, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल से संबंधित शीर्ष 50 राजस्थान जीके प्रश्न और उत्तर प्रदान कर रहा हूं। इस ब्लॉग के अध्ययन के माध्यम से, छात्र प्रतिदिन अभ्यास करके परीक्षा में आसानी से अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
शीर्ष 50 राजस्थान जीके प्रश्न और उत्तर
Q : निम्न में से राज्य सूचना आयोग राजस्थान के संदर्भ में कौन सा कथन सही है ? ( 1 ) यह एक सांविधिक निकाय है । ( 2 ) यह स्वायत्तशासी निकाय है । ( 3 ) इसका गठन 18 , अप्रैल 2005 को हुआ था । सही कोड़ चुनें
(A) ( 1 ) , ( 2 ) and ( 3 )
(B) सिर्फ ( 3 )
(C) सिर्फ ( 1 )
(D) सिर्फ ( 1 ) व ( 2 )
Correct Answer : D
सरपंच एवं उपसरपंच की अनुपस्थिति में ग्राम सभा की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) बी.डी.ओ.
(B) ग्राम सभा द्वारा बहुमत उद्देश्य के लिये निर्वाचित व्यक्ति
(C) जिलाधीश
(D) पंचायत सचिव
Correct Answer : B
लोकायुक्त संस्था है
(A) संवैधानेत्तर एवं सलाहकारी संस्था
(B) संवैधानेत्तर एवं न्यायिक संस्था
(C) सांविधिक एवं सलाहकारी संस्था
(D) सांविधिक एवं न्यायिक संस्था
Correct Answer : C
Explanation :
1. लोकायुक्त संस्था का सृजन जन साधारण को स्वच्छ प्रशासन प्रदान करने के उद्देश्य से लोक सेवकों के विरूद्ध भ्रष्टाचार एवं पद के दुरूपयोग सम्बन्धी शिकायतों पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से जॉंच एवं अन्वेषण करने हेतु राजस्थान लोकायुक्त तथा उप-लोकायुक्त अधिनियम, 1973 के अन्तर्गत हुआ।
2. लोकायुक्त एक स्वतंत्र संस्थान है जिसका क्षेत्राधिकार सम्पूर्ण राजस्थान राज्य है। यह राज्य सरकार का कोई विभाग नहीं है और न ही इसके कार्य में सरकार का कोई हस्तक्षेप है।
3. राजस्थान में लोकायुक्त की जाँच के दायरे में मंत्री, सचिव और स्वायत्त शासन संस्थानों के अध्यक्ष आते हैं।
4. वर्त्तमान में लोकायुक्त (राजस्थान) माननीय न्यायमूर्ति श्री प्रताप कृष्ण लोहरा हैं।
5. लोकायुक्त एक सांविधिक एवं सलाहकारी संस्था हैं।
1 नवंबर, 1956 से पहले राजस्थान राज्य के प्रमुख के रूप में जाना जाता था:
(A) गवर्नर ( राज्यपाल )
(B) राज प्रमुख
(C) महामहिम
(D) महाराजा अधिराज
Correct Answer : B
मध्यकालीन मेवात के प्रसिद्ध संत थे -
(A) हरिरामदास
(B) सुंदरदास
(C) चरणदास
(D) लालदास
Correct Answer : D
राजस्थान राज्य में टाइगर रिजर्व की संख्या कितनी है?
(A) 01
(B) 03
(C) 04
(D) 02
Correct Answer : B
कौन - से राज्यों ने स्थानीय सरकार के पंचायती राज स्वरूप को सर्वप्रथम अंगीकार किया ?
(A) राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश
(B) आन्ध्र प्रदेश तथा महाराष्ट
(C) राजस्थान तथा मध्य प्रदेश
(D) आन्ध्र प्रदेश तथा मध्य प्रदेश
Correct Answer : A
Explanation :
1. मूल संविधान में 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा भाग-9 के अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की चर्चा (अनुच्छेद 243) की गई है । भाग-9 में ‘पंचायतें’ नामक शीर्षक के तहत अनुच्छेद 243-243ण (243-243O) तक पंचायती राज से संबंधित उपबंध हैं।
2. भारत में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को लोकतंत्र की नींव के रूप में पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।
3. पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है।
4. पंचायती राज व्यवस्था तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के नागौर जिले के बगधरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई।
5. राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश राज्यों में स्थानीय सरकार स्वरूप को सर्वप्रथम अंगीकार किया।
6. भारतीय संविधान में पंचायती राज की अवधारणा राज्य नीति के निदेशक तत्वों निहित है।
7. पंचायतों का कार्यकाल पाँच वर्ष निर्धारित है लेकिन कार्यकाल से पहले भी इसे भंग किया जा सकता है।
राजस्थान में लोकायुक्त की जाँच के दायरे में आते हैं
I मंत्री
II सचिव
III राज्यपाल
IV स्वायत्त शासन संस्थानों के अध्यक्ष
सही विकल्प है -
(A) II , III , IV
(B) I , II , III
(C) I , II , IV
(D) I , III
Correct Answer : C
निम्न में से राजस्थान राज्य के किस मुख्यमंत्री का कार्यकाल सबसे कम अवधि का रहा है?
(A) श्री हीरालाल देवपुरा
(B) श्री बरकतुल्ला खाँ
(C) श्री जगन्नाथ पहाड़िया
(D) श्री हरिदेव जोशी
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर गुर्जर प्रतिहार वास्तु शैली का नहीं है?
(A) किराडू का सोमेश्वर मंदिर
(B) ओसिया का सूर्य मंदिर
(C) गोठ मांगलोद का दधिमति माता मंदिर
(D) चारचौमा का शिव मंदिर
Correct Answer : D