शीर्ष 50 राजस्थान जीके प्रश्न और उत्तर
किस राज्य के शासक को राजस्थान संघ का राजप्रमुख बनाया गया था ?
(A) कोटा
(B) झालावाड़
(C) डूंगरपुर
(D) बूंदी
Correct Answer : A
राजस्थान के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
(A) सरदार हुकम सिंह
(B) सरदार जोगेन्द्र सिंह
(C) गुरुमुख निहाल सिंह
(D) सम्पूर्णानन्द शास्त्री
Correct Answer : C
हम्मीर रासो का लेखक कौन है ?
(A) नयनचन्द्र सूरी
(B) चन्द्रबरदाई
(C) जोधराज
(D) चन्द्रशेखर
Correct Answer : C
आहड़ का उत्खनन कार्य किसके नेतृत्व में निष्पादित हुआ ?
(A) वी.एस. वाकणकर
(B) ) बी.बी. लाल
(C) एच.डी. सांकलिया
(D) वी.एन. मिश्रा
Correct Answer : C
1956 में राज्य पुनर्गठन के बाद किस समिति की सिफ़ारिश पर राजस्थान लोक सेवा आयोग को अजमेर स्थानान्तरित किया गया ?
(A) प्रशासनिक सुधार आयोग
(B) सादिक अली समिति
(C) सत्यनारायण राव समिति
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
अधो लिखित राज्य सचिव में स्थित पदों को नीचे दिये गये कूट की सहायता से पद सोपानीय क्रम ( उच्चतर से निम्नतर ) में नियोजित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये।
i ) सचिव
ii ) उप सचिव
iii ) विशिष्ठ सचिव
iv ) सहायक सचिव
कूट :
(A) ii , iii , iv , i
(B) iii , ii , i , iv
(C) iv , iii , ii , i
(D) i , iii , ii , iv
Correct Answer : D
Explanation :
राज्य सचिव पदों के नीचे दिये गये कूट उच्चतर से निम्नतर हैं।
(i) सचिव
(ii) विशिष्ठ सचिव
(iii) उप सचिव
(iv) सहायक सचिव
निम्नलिखित संवैधानिक अनुच्छेदों में से कौन सा अनुच्छेद पंचायत के बारे में 73 वें संशोधन द्वारा जोड़ा गया था ?
(A) 243 to 243 - 0
(B) 243 to 243 - ZA
(C) 243 to 243 - T
(D) 244 to 244 - P
Correct Answer : A
Explanation :
1. मूल संविधान में 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा भाग-9 के अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की चर्चा (अनुच्छेद 243) की गई है । भाग-9 में ‘पंचायतें’ नामक शीर्षक के तहत अनुच्छेद 243-243ण (243-243O) तक पंचायती राज से संबंधित उपबंध हैं।
2. भारत में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को लोकतंत्र की नींव के रूप में पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।
3. पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है।
4. पंचायती राज व्यवस्था तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के नागौर जिले के बगधरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई।
राज्य मंत्री परिषद जवाबदेही होती है :
(A) राज्य विधान सभा के प्रति
(B) भारतीय संसद के प्रति
(C) राज्यपाल के प्रति
(D) राष्ट्रपति के प्रति
Correct Answer : A
Explanation :
1. संविधान के अनुच्छेद 164(क) के अनुसार, सभी मंत्री राज्यपाल के प्रसादपर्यंत अपने पद पर रह सकते हैं लेकिन अनुच्छेद 164(ख) के अनुसार, मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से विधान सभा के प्रति उत्तरदायी होती है.
2. किसी एक मंत्री अथवा मंत्रिपरिषद को राज्यपाल अपनी इच्छा के अनुसार मंत्री पद से नहीं हटा सकता. मंत्रिपरिषद विधानसभा में बहुमत प्राप्त होने तक (पांच साल की कार्यकाल तक) बना रहता है.
3. मंत्रिमंडल का निश्चित कार्यकाल पांच वर्ष का है. इस निश्चित समय से पहले भी मंत्रिमंडल को निलंबित किया जा सकता है, परंतु यदि मंत्रिपरिषद को पांच वर्ष विधान सभा के बहुमत का समर्थन प्राप्त है तो मंत्रिपरिषद पांच वर्ष के समय तक अपने पद पर स्थिर रह सकती है।
निम्न में से एक असत्य है। पता लगाइये।
(A) उच्च न्यायालय की पीठ जोधपुर में है।
(B) उच्च न्यायालय का एक न्यायासन जयपुर में है।
(C) राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना 1950 में की गई थी।
(D) उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार जयपुर एवं जोधपुर है।
Correct Answer : C
Explanation :
सभी बिंदु सत्य हैं-
1. राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना 1949 में की गई थी।
2. उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार जयपुर एवं जोधपुर है।
3.उच्च न्यायालय की पीठ जोधपुर में है।
4. उच्च न्यायालय का एक न्यायासन जयपुर में है।
पंचायती राज व्यवस्था है :
(A) स्थानीय प्रशासन की
(B) ग्रामीण स्थानीय स्व - शासन की
(C) स्थानीय सरकार की
(D) स्थानीय स्वशासन
Correct Answer : B
Explanation :
1. पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार की एक शाखा है जो राज्यों में विकेंद्रीकरण और स्थानीय शासन की चल रही प्रक्रिया की देखभाल करती है।
2. पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है। जिस तरह से नगरपालिकाओं तथा उपनगरपालिकाओं के द्वारा शहरी क्षेत्रों का स्वशासन चलता है, उसी प्रकार पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का स्वशासन चलता है।
3. पंचायती राज संस्थाएँ तीन स्तरहैं।
(1) ग्राम के स्तर : ग्राम पंचायत
(2) ब्लॉक स्तर : पंचायत समिति
(3) जिला स्तर : जिला परिषद