शीर्ष 50 राजस्थान जीके प्रश्न और उत्तर
'तिवारा कर' वसूला जाता था -
(A) औद्योगिक उत्पादों पर
(B) दूसरे राज्यों के व्यापार पर
(C) दिवाली में होली जैसे त्योहारों पर
(D) कृषि उत्पादों पर
Correct Answer : C
संत मीराबाई का जन्म स्थान 'कुड़की' वर्तमान में राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) पाली
(D) राजसमंद
Correct Answer : C
राजस्थान के किस शहर को 'ग्रेनाइट सिटी' के नाम से भी जाना जाता है?
(A) जयपुर
(B) जालौर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर
Correct Answer : B
चंबल नदी पर बने हुए निम्न बांधों में से कौन से राजस्थान में स्थित है?
(1) कोटा बैराज
(2)गांधी सागर बांध
(3)जवाहर सागर बांध
(4 )राणा प्रताप सागर बांध
नीचे दिए गए फोटो का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
(A) केवल 1,2 ,और 4
(B) केवल 1 और 4
(C) 1, 2, 3, और 4
(D) केवल 1, 3 , और 4
Correct Answer : D
Explanation :
चंबल नदी का जल का उपयोग सिंचाई, जलविद्युत उत्पादन और जल परिवहन के लिए किया जाता है। चंबल नदी पर चार प्रमुख बांध बनाए गए हैं, जिनमें गांधी सागर बांध (मध्य प्रदेश), राणा प्रताप सागर बांध, जवाहर सागर बांध और कोटा बैराज (राजस्थान) शामिल हैं। इन बांधों से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाता है और जलविद्युत भी उत्पन्न की जाती है।
निम्नांकित में से कौन - सा पेड़ गोंद का अच्छा स्रोत है ?
(A) तेन्दू
(B) गुरजन
(C) सागवान
(D) सालर
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन - सा खनिज सिंघाना के मदान- कुदान क्षेत्र में निकलता है ?
(A) मैग्नीशियम
(B) एल्यूमीनियम
(C) लौह
(D) तांबा
Correct Answer : D
सिरोही-उदयपुर-चित्तौड़गढ़-कोटा-बारां राष्ट्रीय राजमार्ग का नया नम्बर क्या है ?
(A) N.H. -62
(B) N.H. -76
(C) N.H. -21
(D) N.H. -27
Correct Answer : D
राजस्थान के कौन - से जिलों में नर्मदा घाटी परियोजना से जल प्राप्त होता है ?
(A) पाली व जालौर
(B) बाड़मेर व पाली
(C) सिरोही व जालौर
(D) जालौर व बाड़मेर
Correct Answer : D
Explanation :
1. नर्मदा नहर परियोजना में पहली बार राजस्थान में स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली को अनिवार्य किया गया है।
2. नर्मदा नहर परियोजना गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के बीच है।
3. इस परियोजना को मारवाड़ की भागीरथी के नाम से भी जाना जाता है।
4. यह पूर्ण रूप से स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति पर आधारित है।
5. नर्मदा नहर परियोजना से लाभान्वित राजस्थान के जिले जालौर-बाड़मेर हैं।
6. नर्मदा नहर परियोजना की कुल लंबाई 532 किमी है।
7. नर्मदा नहर परियोजना में राजस्थान का कुल हिस्सा 0.50 M.A.F.
8. सरदार सरोवर बांध का उपयोग नर्मदा नहर परियोजना के लिए किया जाता है।
9. नर्मदा नहर परियोजना की कुल लंबाई 532 किमी है जिसमें से 458 किमी गुजरात में और 74 किमी राजस्थान में है।
राजस्थान के कौन-से जिले में 2015-16 में मक्का की सर्वाधिक उत्पादकता (कि.ग्रा/हैक्ट.) रही?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) अलवर
(C) बाराँ
(D) बून्दी
Correct Answer : D
किस राजपूत चित्रकला शैली में नारियों और रानियों को शिकार करते चित्रित किया गया है?
(A) कोटा शैली
(B) बीकानेर शैली
(C) जयपुर शैली
(D) उदयपुर शैली
Correct Answer : A