साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक, हमीदुद्दीन नागौरी, किस सूफी सिलसिले के थे?
745 0 6408ba9ca9f6c7de51b48c6fहमीदुद्दीन नागौरी (1192-1274 ई.) ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के शिष्य थे। इन्होंने अपने गुरु के आदेशानुसार सूफ़ी मत का प्रचार-प्रसार किया। यद्यपि इनका जन्म दिल्ली में हुआ था, लेकिन इनका अधिकांश समय नागौर, राजस्थान में ही व्यतीत हुआ था।
कल्ला जी. कल्ला जी का जन्म विक्रम संवत 1601 में राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता में हुआ था। कल्ला जी "चार हाथों वाले लोक देवता" के नाम से प्रसिद्ध हैं। मंदिर भौराईगढ़, महियाधाम वरदा, सलूंबर, सामलिया, गैटरोड पर स्थित हैं।