शीर्ष 50 राजस्थान जीके प्रश्न और उत्तर
वन रिपोर्ट 2017 के अनुसार निम्नलिखित जिलों में से कौन से जिले में राजस्थान में सर्वाधिक झाड़ी क्षेत्र पाया जाता है
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) करौली
(D) पाली
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस प्रकार का कोयला गुणवत्ता में श्रेष्ठ माना जाता है ?
(A) बिटूनिस
(B) एन्थ्रासाइट
(C) लिग्नाइट
(D) पीट
Correct Answer : B
राजस्थान में यूरोपियन यूनियन स्टेट पार्टनरशिप प्रोग्राम जिस क्षेत्र में कार्यरत है वह है –
(A) मृदा संरक्षण
(B) जल प्रबंधन
(C) वनीकरण
(D) वन्यजीव संरक्षण
Correct Answer : B
गांधी सागर बाँध की ऊँचाई कितनी है ?
(A) 92 मीटर
(B) 93 मीटर
(C) 62 मीटर
(D) 63 मीटर
Correct Answer : C
Explanation :
गांधी सागर बांध चंबल नदी पर राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है। इसका निर्माण नवंबर 1960 में पूर्ण हुआ। जिसकी अधिकतम ऊंचाई 62 मीटर है।
30 वर्ष से अधिक समयावधी की औसत वायुमण्डलीय दशाओं को कहते हैं
(A) ऋतु
(B) चक्रवात
(C) मौसम
(D) जलवायु
Correct Answer : D
'भर्तहरि मेला' राजस्थान के किस जिले में आयोजित होता है?
(A) जोधपुर
(B) अलवर
(C) जयपुर
(D) जैसलमेर
Correct Answer : B
वह स्थान जहाँ कालीबाई शहीद हुयी थी, वह है ।
(A) खड़लाई
(B) खेरवाड़ा
(C) रास्तापाल
(D) सागवाड़ा
Correct Answer : C
तिलवाड़ा पशु मेला किस लोक देवता की स्मृति में आयोजित किया जाता है ?
(A) तेजाजी
(B) मल्लीनाथजी
(C) पाबूजी
(D) रामदेवजी
Correct Answer : B
राजस्थान के कौन से शासक को विद्वानों ने 'हिन्दुपत' कहा है ?
(A) नागभट्ट II
(B) अर्णोराज
(C) कुम्भा
(D) सांगा
Correct Answer : D
Explanation :
1. महाराणा सांगा उदयपुर में सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे।
2. महाराणा सांगा को "हिन्दूपत" कहा जाता था।
3. महाराणा सांगा ने मेवाड़ में 1509 से 1528 तक शासन किया था।
4. राणा सांगा एक बहादुर योद्धा व शासक थे, जो अपनी वीरता और उदारता के लिए प्रसिद्ध थे।
5. इन्होंने दिल्ली, गुजरात, व मालवा मुगल बादशाहों के आक्रमणों से अपने राज्य की बहादुरी से ऱक्षा की। उस समय के वह सबसे शक्तिशाली हिन्दू राजा थे।
7. महाराणा सांगा के शव का अंतिम संस्कार मांडलगढ़ में किया गया।
8. संग्राम सिंह प्रथम (राणा सांगा), मेवाड़ का शासक था।
9. वह एक उग्र राजपूत राजा थे जो अपने साहस और तप के लिए जाने जाते थे।
10. राणा सांगा राणा कुम्भा के पोते और राणा रायमल के पुत्र थे।
11. मुगल सम्राट बाबर ने 1527 में खानवा की लड़ाई (भरतपुर)में मेवाड़ के राणा सांगा के नेतृत्व में राजपूत सेना को हराया था।
12. बाबर ने उन्हें उस समय का सबसे महान भारतीय राजा बताया।
13. उन्हें उनके ही रईसों ने जहर दिया था और 1528 में कालपी में उनकी मृत्यु हो गई थी।
14. उनका उत्तराधिकारी उनका पुत्र रतन सिंह द्वितीय हुआ।
15. राणा सांगा के उपनाम में मानवों का खण्डहर (कई जख्मों की वजह से), सैनिकों का भग्नावेष, सिपाही का अंश, हिन्दुपत आदि शामिल हैं।
16. महाराणा सांगा ने बयाना का युद्ध में बाबर की सेना को हराया था।
अरावली पहाड़ियों में सालर वृक्ष किस ऊँचाई पर मिलते हैं ?
(A) 750 मीटर से कम
(B) 450 मीटर से कम
(C) 750 मीटर से अधिक
(D) 450 मीटर से अधिक
Correct Answer : D