प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मैथेमेटिकल सीरिज प्रश्न
एक छः अंकीय संख्या तीन अंको की पुनरावृत्ति से बनायी गयी है ( उदाहरणतः 256 , 256 तथा 678 , 678 आदि । तो इस प्रकार की बनी कोई भी संख्या हमेशा पूरी तरह से किससे विभाजित होगी ।
(A) 7 only
(B) 11 only
(C) 13 only
(D) 1001 only
Correct Answer : D
306, 204 और 136 का HCF ज्ञात कीजिए।
(A) 17
(B) 51
(C) 34
(D) 68
Correct Answer : C
वह अधिकतम संख्या क्या है जिसे 5834 में से घटाने पर प्राप्त संख्या 20 , 28 , 32 तथा 35 प्रत्येक से पूर्णतः विभाजित है ?
(A) 1120
(B) 4714
(C) 5200
(D) 5600
Correct Answer : B
वह न्यूनतम संख्या क्या है जिसे 4, 6, 8, 12 तथा 16 से भाग देने पर प्रत्येक स्थिति में 2 शेष बचता है ?
(A) 46
(B) 48
(C) 50
(D) 56
Correct Answer : C
वह न्यूनतम पूर्ण वर्ग संख्या क्या है, जो 6, 12 तथा 18 प्रत्येक से विभाजित हो ?
(A) 196
(B) 144
(C) 108
(D) 36
Correct Answer : D
तीन व्यक्ति एक ही बिंदु से एक साथ चलना आरंभ करते हैं, उनके कदमों की लंबाई क्रमश : 63 से.मी. , 70 से.मी. तथा 77 से. मी. है । प्रत्येक को कम से कम कितनी दूरी तय करनी पड़ेगी ताकि दूरी पूरे कदमों में पूरी हो जाए ?
(A) 9630 cm
(B) 9360 cm
(C) 6930 cm
(D) 6950 cm
Correct Answer : C
दो संख्याओं का योग 84 है तथा उनका म. स. 12 है, तो इस तरह के संख्याओं के जोड़ो की कुल संख्या क्या है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Correct Answer : B
दो संख्याओं 3 : 4 के अनुपात में है, उनका ल.स. 84 है, तो उनमें से बड़ी संख्या क्या है ?
(A) 21
(B) 24
(C) 28
(D) 84
Correct Answer : C
दो संख्याओं के म. स और ल. स. क्रमश : 44 तथा 264 है, यदि पहली संख्या में 2 से भाग दिया जाता है, तो भागफल 44 है , तो दूसरी संख्या ज्ञात करें ?
(A) 147
(B) 528
(C) 132
(D) 264
Correct Answer : C
त्रिभुज का क्षेत्रफल वर्ग का आधा है। वर्ग की परिधि 224 सेमी है। त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या है?
(A) 1856 वर्ग सेमी
(B) 1658 वर्ग सेमी
(C) 1558 वर्ग सेमी
(D) 1586 वर्ग सेमी
(E) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : E
Explanation :
given 4a=224,
a=56, so that Area of square is=a2=56*56
so that Area of Triangle is a2/2=1568