प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मैथेमेटिकल सीरिज प्रश्न
8, 6, 8, 7, 8, 6, 8, 7, 6 का मोड और औसत है
(A) 7 and 8
(B) 6 and 7
(C) 8 and 7
(D) 6 and 8
Correct Answer : C
चार अलग-अलग अवलोकनों का माध्य 17.5 है। जब एक नया अवलोकन जिसका मूल्य 20 है,जोड़ा जाता है तो नया माध्य क्या होगा?
(A) 18
(B) 17.5
(C) 19
(D) 18.5
Correct Answer : A
14, 12, 12, 16, 13 और 18 नंबर की माध्यिका है:
(A) 13
(B) 14
(C) 14.5
(D) 13.5
Correct Answer : D
अरुण के परिवार के सदस्यों की ऊँचाई 165, 180, 181, 163, 172, 180, 162 के रूप में सेमी में दी गई है. परिवार की मीडियन ऊंचाई ज्ञात करें.
(A) 172
(B) 170
(C) 131
(D) 167
Correct Answer : A
डेटा का एक सेट दिया गया है। सेट का माध्य 35 है जबकि माध्यिका 60 है। डेटा का मोड ज्ञात कीजिये।
(A) 25
(B) 30
(C) 20
(D) 110
Correct Answer : D
निम्नलिखित बारम्बारता सारणी में का H मान होगा—
(A) 10
(B) 8
(C) 7
(D) 2
Correct Answer : D
निम्न सारणी में P + Q का मान है—
(A) 58
(B) 40
(C) 66
(D) 60
Correct Answer : C
मैथेमेटिकल सीरिज प्रश्न
Q : A को अकेले काम पूरा करने में 6 घंटे अधिक लगेंगे, जब A और B दोनों एक साथ काम करेंगे। जब B अकेले काम करता था तो उसे काम पूरा करने में 1.5 घंटे लगते थे और A और B एक साथ काम करते थे। अगर वे साथ काम करते हैं तो उन्हें कितना समय लगेगा?
(A) 3 घंटे
(B) 4 घंटे
(C) 4.5 घंटे
(D) 5 घंटे
(E) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
गोपाल और रवि ने किसी काम को 480 रूपये में ठेके पर लिया। यदि गोपाल उस काम को 15 दिन में पूरा कर सकता है। और रवि उस काम को 10 दिन में पूरा कर सकता है उन्होंने इस काम को महेश के साथ मिलकर 5 दिन में पूर कर दिया तो बताइये कि महेश को कितने रूपये मिले।
(A) 80 रूपये
(B) 120 रूपये
(C) 160 रूपये
(D) 40 रूपये
Correct Answer : A
यदि B की कार्यक्षमता में $$ {33{1\over 3}{\%}}$$ की वृद्धि की जाती है तथा A और B मिलकर कार्य आरंभ करते हैं, जबकि C समान कार्य को नष्ट करना आरंभ करता है, तो ज्ञात कीजिए कितने दिनों में कार्य पूरा हो जायेगा?
(A) 36 दिन
(B) 48 दिन
(C) 32 दिन
(D) 28 दिन
(E) 30 दिन
Correct Answer : A