राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
बहुत महत्वपूर्ण राजस्थान जीके प्रश्न
Q.21 निम्न में से अंतिम भारतीय हिन्दू सम्राट कौन था?
(A) पृथ्वीराज तृतीय
(B) हम्मीर
(C) अर्नोराज
(D) अजयराज
Ans . A
Q.22 तराइन के प्रथम युद्ध (1191 ई.) में किसकी विजय हुई?
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) मोहम्मद गौरी
(C) महाराणा सांगा
(D) अजयराज
Ans . A
Q.23 चौहानों ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी कहाँ बनाई?
(A) नागौर (अहिच्छत्रपुर)
(B) सांभर
(C) अजमेर
(D) दिल्ली
Ans . A
Q.24 किस स्थान पर चौहानों की प्रारम्भिक राजधानी थी?
(A) अहिच्छत्रपुर
(B) सांभर
(C) अजमेर
(D) दिल्ली
Ans . A
Q.25 अजमेर किस स्थापना 1113 ई. में किसके द्वारा की गई थी?
(A) वासुदेव
(B) विग्रहराज चतुर्थ
(C) अजयराज चौहान
(D) हम्मीर
Ans . C
Q.26 तराइन का द्धितीय युद्ध (1192 ई.) में हुआ, वर्तमान में तराइन किस जिले में स्थित हैं?
(A) भटिंडा (पंजाब)
(B) करनाल (हरियाणा)
(C) रोहतक (हरियाणा)
(D) गुडगाँव (हरियाणा)
Ans . B
Q.27 साम्भर झील का प्रवर्तक वासुदेव (551 ई,) था जिसका प्रमाण किस शिलालेख में मिलता हैं?
(A) बैराठ शिलालेख
(B) पुष्कर शिलालेख
(C) बिजौलिया शिलालेख
(D) महावीर शिलालेख
Ans . C
Q.28 चौहान राजपूत मूल रूप से कहाँ के रहने वाले थे?
(A) हस्तिनापुर
(B) जांगल देश
(C) शूरसेन
(D) दक्षिण
Ans . B
Q.28 चौहानों के इष्टदेव हर्षनाथ थे, हर्षनाथ मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था?
(A) अजयराज
(B) विग्रहराज
(C) गृवक
(D) पृथ्वीराज
Ans . C
Q.29 किस चौहान शासक की रानी रुद्राणी यौगिक क्रिया में अत्यंत निपुण थी जो पुष्कर में प्रतिदीन 1000 दीपक इष्टदेव के लिए प्रज्वलित करती थी?
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) चन्दन राज
(C) विग्रहराज
(D) अर्णोराज
Ans . B
Q.30 हर्षनाथ के लेख में किस चौहान शासक को महाराजा की उपाधि से संबोधित किया गया हैं?
(A) वाक्पतिराज-प्रथम
(B) चन्दन राज
(C) विग्रहराज
(D) अर्णोराज
Ans . A
For more practice of important Rajasthan gk questions, visit on next page.