राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Rajasthan GK
Q.101 खडिया मिटटी के बने विश्नुफलक, गोवर्धनफलक, अजैकापाद चक्रपुरुष किस स्थान से प्राप्त हुए?
(A) बागौर
(B) रंगमहल
(C) रेढ
(D) कालीबंगा
Ans . B
Q.102 तांबे से बनी, वृषभ प्रतिमा (17 00 ई.पू.) राजस्थान में धातु प्रतिमाओं में प्राचीनतम हैं, किस स्थान से मिली हैं?
(A) बागौर
(B) रंगमहल
(C) रेढ
(D) कालीबंगा
Ans . D
Q.103 महाराणा प्रताप का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) कुम्भल गढ़
(B) गोगुन्दा
(C) चित्तोड़ गढ़
(D) नगरी
Ans . A
Q.104 महाराणा प्रताप को गिरवा की बस्तियों में किस उपनाम से जाना जाता हैं?
(A) बापा
(B) चुडा
(C) कुम्भा
(D) किका
Ans . D
Q.105 उदयसिंह ने भटियानी रानी पर विशेष अनुराग होने के कारण महाराणा प्रताप के स्थान पर किसे अपना युवराज बनाया?
(A) करण सिंह
(B) अमर सिंह
(C) जगमाल
(D) पृथ्वीराज
Ans . C
Q.106 अकबर ने महाराणा प्रताप को अपनी अधीनता स्वीकार कने के लिए किसे दरबार में भेजा था?
(A) मानसिंह
(B) भगवान् दास
(C) टोडरमल
(D) उपर्युक्त सभी
Ans . D
Q.107 हल्दीघाटी (उदयपुर) का युद्ध कब हुआ?
(A) जून,1577
(B) जून, 1574
(C)जून, 1576
(D)जून, 1575
Ans . C
Q.108 हल्दीघाटी का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ?
(A) मुग़ल-मेवाड़
(B) मानसिंह और अकबर
(C) अकबर व् आमेर
(D) उपर्युक्त सभी
Ans . A
Q.109 महाराणा प्रताप ने 15 76 ई. में किस स्थान को मेवाड़ की राजधानी बनाया?
(A) कुम्भल गढ़
(B) उदयपुर
(C) चावंड
(D) चित्तोड़ गढ़
Ans . C
Q.110 महाराणा प्रताप की मृत्यु कब हुई?
(A) 19 जनवरी,1592
(B)19 जनवरी, 1597
(C)19 जनवरी, 1595
(D)19 जनवरी, 1598
Ans . B
For more practice of important Rajasthan gk questions, visit on next page.