राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Very Important Rajasthan GK Questions
Q.111 रागमाल का चित्रकार कौन था?
(A) निसरुद्दीन
(B) बलवंत
(C) यशवंत
(D) जलालुद्दीन
Ans . A
Q.112 निसरुद्दीन ने रागमाला किसके शासनकाल में तैयार की थी?
(A) महाराणा राजसिंह
(B) महाराणा सांगा
(C) अमरसिंह
(D) महाराणा मोकल
Ans . C
Q.113 महाराणा अमरसिंह और शहजादा खुर्रम के बीच संधि कब हुई?
(A)20जनवरी, 1612
(B)19जनवरी, 1610
(C)26फरवरी, 1614
(D)5फरवरी, 1615
Ans . D
Q.114 महाराणा अमरसिंह का देहावसान 26 जनवरी, 1620 को कहाँ हुआ था?
(A) कुम्भल गढ़
(B) आहड़ (उदयपुर)
(C) चावंड
(D) चित्तोड़ गढ़
Ans . B
Q.115 महाराणा प्रताप की मृत्यु किस त्यौहार के दिन हुई थी?
(A) होली
(B) राखी
(C) गणगौर
(D) कृष्ण जन्मष्टमी
Ans . A
Q.116 महाराणा जगत सिंह ने कौन-सा बड़ा दान किया?
(A) रंत्धेनु
(B) सप्तसागर
(C) कल्पवृक्ष
(D) उपर्युक्त सभी
Ans . D
Q.117 नागौर दरबार कब आयोजित हुआ?
(A) 1570
(B) 1580
(C) 1569
(D) 1572
Ans . A
Q.118 राजसमन्द झील का निर्माण किसने करवाया था?
(A) प्रताप सिंह
(B) राजसिंह
(C) अजीतसिंह
(D) उदयसिंह
Ans . B
Q.119 किस सिसोदिया शासन ने साथियों तथा प्रजा में सैनिक जुवान की अभिव्यक्ति के लिए विजय कटकातु की उपाधि धारण की थी?
(A) प्रताप सिंह
(B) राजसिंह
(C) अजीतसिंह
(D) उदयसिंह
Ans . B
Q.120 औरंगजेब से प्रस्तावित, किशनगढ़ की राजकुमारी का विवाह किसके साथ हुआ?
(A) प्रताप सिंह
(B) राजसिंह
(C) अजीतसिंह
(D) उदयसिंह
Ans . B
We will come with more important GK questions on my next blog.
Is this post really helpful? Tell us in the comment about your experiences.