राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Very Important Rajasthan GK Questions
Q.91 रागमाल का चित्रकार कौन था?
(A) निसरुद्दीन
(B) बलवंत
(C) यशवंत
(D) जलालुद्दीन
Ans . A
Q.92 निसरुद्दीन ने रागमाला किसके शासनकाल में तैयार की थी?
(A) महाराणा राजसिंह
(B) महाराणा सांगा
(C) अमरसिंह
(D) महाराणा मोकल
Ans . C
Q.93 महाराणा अमरसिंह और शहजादा खुर्रम के बीच संधि कब हुई?
(A) 20 जनवरी, 1612
(B) 19 जनवरी, 1610
(C) 26 फरवरी, 1614
(D) 5 फरवरी, 1615
Ans . D
Q.94 महाराणा अमरसिंह का देहावसान 26 जनवरी, 1620 को कहाँ हुआ था?
(A) कुम्भल गढ़
(B) आहड़ (उदयपुर)
(C) चावंड
(D) चित्तोड़ गढ़
Ans . B
Q.95 महाराणा प्रताप की मृत्यु किस त्यौहार के दिन हुई थी?
(A) होली
(B) राखी
(C) गणगौर
(D) कृष्ण जन्मष्टमी
Ans . A
Q.96 महाराणा जगत सिंह ने कौन-सा बड़ा दान किया?
(A) रंत्धेनु
(B) सप्तसागर
(C) कल्पवृक्ष
(D) उपर्युक्त सभी
Ans . D
Q.97 नागौर दरबार कब आयोजित हुआ?
(A) 1570
(B) 1580
(C) 1569
(D) 1572
Ans . A
Q.98 राजसमन्द झील का निर्माण किसने करवाया था?
(A) प्रताप सिंह
(B) राजसिंह
(C) अजीतसिंह
(D) उदयसिंह
Ans . B
Q.99 किस सिसोदिया शासन ने साथियों तथा प्रजा में सैनिक जुवान की अभिव्यक्ति के लिए विजय कटकातु की उपाधि धारण की थी?
(A) प्रताप सिंह
(B) राजसिंह
(C) अजीतसिंह
(D) उदयसिंह
Ans . B
Q.100 औरंगजेब से प्रस्तावित, किशनगढ़ की राजकुमारी का विवाह किसके साथ हुआ?
(A) प्रताप सिंह
(B) राजसिंह
(C) अजीतसिंह
(D) उदयसिंह
Ans . B