राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
मौखरी यूप अभिलेख (238 ई.) निम्न में से कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
(A) बरनाला
(B) बैराठ
(C) बड़वा
(D) बड़ली
Correct Answer : C
Explanation :
मौखरी यूप अभिलेख (238 ई.) राजस्थान के कोटा जिले के बड़वा ग्राम से प्राप्त हुए हैं। यह अभिलेख मौखरी वंश के राजा विक्रमादित्य के शासनकाल का है। इस अभिलेख में विक्रमादित्य की उपलब्धियों का वर्णन किया गया है।
बीकानेर संग्रहालय में प्रदर्शित महिषासुरमर्दिनी की लाल मिट्टी की मूर्ति मूलतः कहाँ से प्राप्त हुई?
(A) साँभर
(B) तक्षकगढ़
(C) भटनेर
(D) आमेर
Correct Answer : C
फ्रैंकफर्ट की संधि कब सम्पन्न हुई?
(A) 23 अगस्त, 1866
(B) 18 जनवरी , 1871
(C) 26 फरवरी , 1871
(D) 10 मई, 1871
Correct Answer : D
राजस्थान की 'बनास संस्कृति' संबद्ध है-
(A) नवपाषाण काल से
(B) पुरापाषाण काल से
(C) मध्यपाषाण काल से
(D) ताम्रपाषाण काल से
Correct Answer : D
Explanation :
1. राजस्थान की 'बनास संस्कृति' ताम्रपाषाण काल से सम्बंधित है।
2. बनास संस्कृति (2600 ईसा पूर्व - 1900 ईसा पूर्व): यह दक्षिण-पूर्व राजस्थान में बनास नदी की घाटी में विकसित हुई। इसकी प्रमुख स्थली यूक्रेन के बाहरी इलाके में अहार स्थित है, इसलिए इसे अहार संस्कृति के नाम से भी जाना जाता है।
निम्नलिखित में से जिला स्तर पर उपभोक्ता विवादों का निपटारा कौन करता है?
(A) सत्र न्यायालय
(B) जिला न्यायालय
(C) जिला फोरम
(D) जिलाधीश
Correct Answer : C
Explanation :
1. जिला स्तर पर उपभोक्ता विवादों का निपटारा जिला फोरम करता है।
2. जिला फोरम उन शिकायतों को देखता है जहां माल या सेवाओं का मूल्य पचास लाख रुपये से अधिक नहीं होता। बेचे गए किसी भी सामान या किसी भी सेवा के संबंध में शिकायत, राज्य सरकार द्वारा जिला फोरम के साथ आम उपभोक्ताओं के हितों के प्रतिनिधि के रूप में दायर की जा सकती है।
1822 में बनायी गई मेरवाड़ा बटालियन का मुख्यालय था -
(A) जालौर में
(B) ब्यावर में
(C) जोधपुर में
(D) पाली में
Correct Answer : B
राणा कुम्भा की हत्या हुई
(A) कुम्भलगढ़ में
(B) नागदा में
(C) चित्तौड़गढ़ में
(D) अचलगढ़ में
Correct Answer : A
जिन भद्र सूरि ग्रंथ भण्डार राजस्थान में किस जिले में संरक्षित है?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) जोधपुर
(C) जालौर
(D) जैसलमेर
Correct Answer : D
निम्न में से किस पर्व के दिन अजमेर की निम्बार्क पीठ 'सलेमाबाद' में मेला भरता है?
(A) गोगा नवमी
(B) राधाष्टमी
(C) दीपावली
(D) नवरात्रा
Correct Answer : B
राजस्थान में शासन सचिवालय की स्थापना कब हुई?
(A) अप्रैल 1949
(B) अप्रैल 1950
(C) नवम्बर 1949
(D) नवम्बर 1950
Correct Answer : A