राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
निम्नलिखित में से कौन सी नदी ‘उत्खात भूमि (Badland) के लिए कुख्यात है?
(A) चम्बल
(B) कृष्णा
(C) गोदावरी
(D) तुंगभद्रा
Correct Answer : A
Explanation :
1. चम्बल नदी ‘उत्खात भूमि (Badland) के लिए कुख्यात है।
2. अर्द्धशुष्क प्रदेशों में स्थित असमान धरातल वाली उच्चस्थ भूमि जिस पर आकस्मिक तीव्र वर्षा हो जाने से गहरी-गहरी अवनलिकाओं (gullies) की पंक्तिया बन जाती हैं और संपूर्ण भूमि ऊबड़-खाबड़ हो जाती है। विभेदी अपरदन के कारण कठोर एवं प्रतिरोधी शैलें समीपस्थ भूमि के ऊपर लम्बें स्तंभ अथवा उच्च सपाट भूमि के रूप में दृष्टिगोचर होती है। यह भूमि पशुचारण तथा कृषि के लिए अनुपयुक्त होती है।
निम्नलिखित ताल उपकरणों में से कौन - सा स्वांग लोक - नृत्य में उपयोग किया जाता है?
(A) मृदंग
(B) डफली
(C) तबला
(D) खोल
Correct Answer : A
निम्नांकित में से किसे सबसे पहले राजस्थान के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया?
(A) टी. वी. राजेश्वर
(B) कैलाशपति मिश्र
(C) धनिकलाल मण्डल
(D) स्वरूप सिंह
Correct Answer : D
सामाजिक सुधारक गोविन्द गुरु का जन्म हुआ
(A) पंडित परिवार में
(B) किसान परिवार में
(C) बंजारा परिवार में
(D) जमींदार परिवार में
Correct Answer : C
मत्स्य जनपद की राजधानी थी-
(A) चम्पा
(B) विराटनगर
(C) कुशीनारा
(D) गोकुलपुरा
Correct Answer : B
धुलेव में स्थित प्रसिद्ध मन्दिर, जैन धर्म के किस तीर्थंकर को समर्पित है?
(A) महावीर
(B) पार्श्वनाथ
(C) शांतिनाथ
(D) ऋषभदेव
Correct Answer : D
Explanation :
1. धुलेव में स्थित प्रसिद्ध मन्दिर, जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव को समर्पित है। इस मंदिर को "केसरियाजी" या "केसरियानाथ" के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर अरावली पर्वतमाला की कंदराओं के मध्य कोयल नदी के किनारे पर स्थित है। यह मंदिर जैन धर्म का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है।
2. इस मंदिर में भगवान ऋषभदेव की काले पत्थर की बनी प्रतिमा स्थापित है। भगवान ऋषभदेव को हिंदू विष्णु का आठवां अवतार भी माना जाता है। इस मंदिर को मेवाड़ के चार मुख्य धार्मिक संस्थाओं में से एक माना जाता है।
कन्या वध को गैर कानूनी घोषित करने वाली राजस्थान की पहली रियासत थी-
(A) झालावाड़
(B) जयपुर
(C) शाहपुरा
(D) कोटा
Correct Answer : D
Explanation :
1. कन्या वध को गैर कानूनी घोषित करने वाली राजस्थान की पहली रियासत थी कोटा। 1834 ई. में कोटा के महाराजा भीम सिंह ने कन्या वध को गैर कानूनी घोषित करते हुए इस प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया। इस कदम से राजस्थान में कन्या वध की प्रथा में काफी कमी आई।
2. कोटा के बाद उदयपुर, जयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर और अन्य राज्यों ने भी कन्या वध को गैर कानूनी घोषित किया। 1853 ई. में ब्रिटिश सरकार ने भी कन्या वध को गैर कानूनी घोषित करने वाला कानून बनाया।
निम्नलिखित में से कौनसा सुषिर वाद्य है?
(A) रावणहत्था
(B) जंतर
(C) सतारा
(D) सूरमण्डल
Correct Answer : C
किसान आन्दोलन किस राज्य से सम्बन्धित दूधवाखारा था?
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) जयपुर
Correct Answer : C
'एश्योरेन्स' शब्द का प्रयोग होता है-
(A) जीवन बीमा के लिये
(B) अग्नि बीमा के लिये
(C) समुद्री बीमा के लिये
(D) चिकित्सा बीमा के लिये
Correct Answer : A
Explanation :
एश्योरेन्स शब्द का प्रयोग बीमा उद्योग में किया जाता है, वह भी जीवन और सावधि बीमा पॉलिसियों के संदर्भ में। जीवन बीमा पॉलिसी में, पॉलिसीधारक को यह आश्वासन दिया जाता है कि मृत्यु या विकलांगता जैसी किसी निश्चित घटना के मामले में उसे मुआवजा मिलेगा।