राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
चित्रकला शैली ‘बणी-ठणी’ सम्बंधित है
(A) सतवन्त प्रसाद
(B) नागरीदास
(C) मृगावती
(D) शिव-पार्वती
Correct Answer : B
खेजड़ली आंदोलन में अपने जीवन का बलिदान किसने किया ?
(A) पद्मिनी देवी
(B) कर्मा देवी
(C) मीना देवी
(D) अमृता देवी
Correct Answer : D
लोकदेवता गोगाजी की जन्म स्थली है:
(A) गोगामेड़ी
(B) ददरेवा
(C) रामदेवरा
(D) खरनाल
Correct Answer : B
सन्त मीराबाई का जन्म स्थान “कुडकी” वर्तमान में राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) राजसमंद
(D) पाली
Correct Answer : D
'रांगड़ी' और 'नीमाड़ी' उप - बोलियाँ हैं
(A) वागड़ी की
(B) मालवी की
(C) मेवाड़ी की
(D) मेवाती की
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारी नहीं है?
(A) पटवारी
(B) नगर निगम वार्ड काउंसिलर
(C) भूमि रिकार्ड अधिकारी
(D) लेखपाल
Correct Answer : B
Explanation :
ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारी है।
( 1 ) पटवारी
( 2 ) भूमि रिकार्ड अधिकारी
( 4 ) लेखपाल
निम्नांकित में से कौन राजस्थान के पहले ऐसे मुख्यमंत्री रहे हैं जो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते समय विधानसभा के सदस्य नहीं थे?
(A) भैरोसिंह शेखावत
(B) बरकतुल्लाह ख़ान
(C) अशोक गहलोत
(D) जग्गनाथ पहाड़िया
Correct Answer : A
महाराणा प्रताप के हाथी का नाम था
(A) रामप्रसाद
(B) चेतक
(C) मरदाना
(D) वीर प्रसाद
Correct Answer : A
‘चेतावनी रा चूगट्या किसने लिखें?
(A) प्रतापसिंह बारहठ
(B) जोरावरसिंह बारहठ
(C) राव गोपालसिंह
(D) केसरीसिंह बारहठ
Correct Answer : D
तराईन का युद्ध (1191 ई.) किसने जीता ?
(A) अर्णोराज चौहान
(B) मुहम्मद गोरी
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) गोविन्दराज चौहान
Correct Answer : C