करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 जून 14 से जून 20
उस केंद्रीय मंत्री का नाम बताइए जिसने भारत के सबसे बड़े शैक्षिक मेटावर्स 'पॉलीवर्सिटी' और अकादमिक ब्लॉकचैन कंसोर्टियम 'भारत ब्लॉकचैन नेटवर्क (बीबीएन)' का अनावरण किया है।
(A) नारायण तातु राणे
(B) सर्बानंद सोनोवाल
(C) ज्योतिरादित्य एम सिंधिया
(D) धर्मेंद्र प्रधान
Correct Answer : D
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत लोकपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) एस एल थाओसेन
(B) अजय कुमार श्रीवास्तव
(C) स्वरूप कुमार साहा
(D) एन जे ओझा
Correct Answer : D
हाल ही में किस देश ने चंद्रमा का नया भूवैज्ञानिक मानचित्र जारी किया है?
(A) यूएसए
(B) चीन
(C) भारत
(D) रूस
Correct Answer : B
हाल ही में ओडिशा के चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से कम दूरी की किस बैलेस्टिक मिसाइल का सफल प्रशिक्षण लॉन्च किया गया?
(A) पृथ्वी-II
(B) अग्नि-II
(C) त्रिशूल-II
(D) प्रहार-II
Correct Answer : A
किसे हाल ही में महाराष्ट्र के एचएसएनसी विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टर ऑफ लिटरेचर से सम्मानित किया गया है?
(A) मुकेश अंबानी
(B) रतन टाटा
(C) गौतम अडानी
(D) अनिल अंबानी
Correct Answer : B
'अग्निपथ भर्ती योजना' के तहत युवाओं को सेना में कितने साल के लिए भर्ती की जाएगी?
(A) 7 साल
(B) 8 साल
(C) 10 साल
(D) 4 साल
Correct Answer : D
आइसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में निम्न में से कौन सी क्रिकेट की टीम पहले स्थान पर है?
(A) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
(B) आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
(C) भारत क्रिकेट टीम
(D) पाकिस्तान क्रिकेट टीम
Correct Answer : A
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुरदा महंगाई मई में घटकर निम्न में से कितने प्रतिशत हो गयी है?
(A) 8.04%
(B) 7.04%
(C) 9.04%
(D) 5.04%
Correct Answer : B
आरबीआई ने कार्ड और यूपीआई के माध्यम से किये गए ऑटो डेबिट मैंडेट की सीमा को पांच हजार रुपए से बढ़ाकर निम्न में से कितना कर दिया है?
(A) 10,000 रुपए
(B) 12,000 रुपए
(C) 18,000 रुपए
(D) 15,000 रुपए
Correct Answer : D
किस मंत्रालय ने हाल ही में जानवरों के लिए भारत की पहली कोविड -19 वैक्सीन “एनोकोवैक्स” का अनावरण किया है?
(A) रेल मंत्रालय
(B) कृषि मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B