करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 जून 14 से जून 20
विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 10 जून
(B) 15 जून
(C) 13 जून
(D) 17 जून
Correct Answer : B
केंद्र सरकार की तरफ से सेना भर्ती के लिए हाल ही में किस योजना को लॉन्च किया गया है?
(A) साहस भर्ती योजना
(B) अग्निपथ भर्ती योजना
(C) धैर्य भर्ती योजना
(D) युवा भर्ती योजना
Correct Answer : B
गुरुनैदु सनापति ने मैक्सिको में 2022 आईडब्ल्यूएफ युवा विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए कौन सा पदक जीता?
(A) रजत पदक
(B) कांस्य पदक
(C) स्वर्ण पदक
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
हाल ही में, कौन ड्रोन नीति तैयार करने वाला भारत का पहला राज्य बना है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उत्तर प्रदेश
Correct Answer : B
कौनसा राज्य हाल ही में, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का विजेता बना है?
(A) हरियाणा
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) पंजाब
Correct Answer : A
प्रतिवर्ष “विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 12 जून
(B) 11 जून
(C) 14 जून
(D) 10 जून
Correct Answer : A
रडार के आविष्कारक कौन थे?
(A) जे. एच. वान टैसेल
(B) विल्हेल्म के.रोएन्टजेन
(C) पी.टी.फार्क्सवर्थ
(D) ए. एच. टेलर एवं लियो सी. यंग
Correct Answer : D
किसने पहला स्वचालित वाहन (ऑटोमोबाइल) बनाया था?
(A) गोटलिब डेमलेर
(B) हेनरी फोर्ड
(C) रुडोल्फ डीजल
(D) कार्ल बेज
Correct Answer : D
हाल ही में, कौन “भांग (Cannabis)” से प्रतिबंध हटाने वाला पहला एशियाई देश बना है?
(A) बांग्लादेश
(B) नेपाल
(C) भारत
(D) थाईलैंड
Correct Answer : D
हाल ही में, जानवरों के लिए भारत की पहली COVID-19 वैक्सीन लॉन्च हुई है, जिसका नाम है?
(A) Anoplacex
(B) Anocovax
(C) Amymax
(D) Appiehex
Correct Answer : B