करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 जून 14 से जून 20
हाल ही में, किसे RBL बैंक के नए MD & CEO के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) एस ज्योतिरादित्य
(B) एमके स्वामीनाथन
(C) आर सुब्रमण्यकुमार
(D) केके वेणुगोपाल
Correct Answer : C
हाल ही में, कौन शतरंज खिलाड़ी भारत के 74वें ग्रैंडमास्टर बने है?
(A) मनीष लाम्बा
(B) राहुल श्रीवतसव
(C) आरोग्य सिंह
(D) ऋषभ मावी
Correct Answer : B
हाल ही में, किस पुरुष क्रिकेटर को मई - 2022 के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला है?
(A) वानिंदु हसरंगा
(B) डेविड मिल्लर
(C) एंजेलो मैथ्यूज
(D) तेम्बा बवुमा
Correct Answer : A
हाल ही में, RBI ने रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी की है, जो अब कुल हो गई है?
(A) 4.80%
(B) 4.90 %
(C) 5.10 %
(D) 5.20 %
Correct Answer : B
प्रतिवर्ष “विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour)” कब मनाया जाता है?
(A) 12 जून
(B) 11 जून
(C) 10 जून
(D) 09 जून
Correct Answer : A
कौन सा भारतीय शहर हर साल औसतन 2 मिमी की दर से डूब रहा है?
(A) कोच्चि
(B) मुंबई
(C) पणजी
(D) चेन्नई
Correct Answer : B
हाल ही में किस राज्य सरकार ने सुरक्षा-मित्र प्रोजेक्ट (Suraksha-Mitra Project) लांच किया है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Correct Answer : C
माइक्रोसॉफ्ट ने कितने वर्षों के बाद अपने वेब ब्राउज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर को हाल ही में बंद कर दिया है?
(A) 20 वर्ष
(B) 27 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 25 वर्ष
Correct Answer : B
किस देश ने 2028 में निरंतर बिजली प्राप्त करने हेतु अंतरिक्ष में एक सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू करने की योजना का प्रस्ताव रखा है?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) बांग्लादेश
Correct Answer : C
आइसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को कौन सा स्थान मिला है?
(A) 5th
(B) 7th
(C) 10th
(D) 12th
Correct Answer : C