करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 जून 14 से जून 20
बैखो उत्सव निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया जाता है?
(A) त्रिपुरा
(B) असम
(C) मणिपुर
(D) नागालैंड
Correct Answer : B
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में किस भारतीय संस्थान को दुनिया के शीर्ष अनुसंधान विश्वविद्यालय के रूप में स्थान दिया गया है?
(A) आईआईएससी- बेंगलुरु
(B) आईआईटी-बॉम्बे
(C) आईआईटी-दिल्ली
(D) आईआईटी-मद्रास
Correct Answer : A
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में किस विश्वविद्यालय ने दुनिया में शीर्ष स्थान हासिल किया है?
(A) स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
(B) सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
(C) मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट फॉर टेक्नोलॉजी
(D) हार्वर्ड विश्वविद्यालय
Correct Answer : C
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा म्यूचुअल फंड पर पुनर्गठित सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) विनय टोनस
(B) सुनील गुलाटी
(C) धर्मिष्ठा नरेंद्रप्रसाद रावल
(D) उषा थोरट
Correct Answer : D
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के एशिया और प्रशांत विभाग (APD) के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) राजेश गेरा
(B) स्वाति ढींगरा
(C) कृष्ण श्रीनिवासन
(D) नटराजन सुंदर
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किसने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में पैरा शूटिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद 2024 पेरिस पैरालिंपिक में स्थान हासिल किया है?
(A) आंचल ठाकुर
(B) अनाहत सिंह
(C) जाह्नवी डांगेती
(D) अवनि लेखरा
Correct Answer : D
भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संस्कृति के मौसम के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) एआर रहमान
(B) चंद्रिका टंडन
(C) जुबिन मेहता
(D) उस्ताद जाकिर हुसैन
Correct Answer : A
पुस्तकें 'लोकतंत्र के स्वर' और 'द रिपब्लिकन एथिक', जिसमें _______ के चुनिंदा भाषण हैं।
(A) नरेंद्र मोदी
(B) राम नाथ कोविंद
(C) मनमोहन सिंह
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
Correct Answer : B
बिम्सटेक ने बिम्सटेक दिवस पर क्षेत्रीय संगठन की _________ वर्षगांठ मनाई है।
(A) 21
(B) 22
(C) 23
(D) 25
Correct Answer : D
प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है?
(A) विश्वास अग्रवाल
(B) संजीव कुमार
(C) तृप्ति सिंह
(D) मयंक कुमार अग्रवाल
Correct Answer : D