करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 जून 14 से जून 20
भारत सरकार ने 2022 के अंत तक कुनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को जंगल में लाने के लिए दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के साथ सौदों को अंतिम रूप दिया है। कुनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
Correct Answer : D
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ______ 2022 से बाल श्रम उन्मूलन सप्ताह मना रहा है।
(A) 11-19 जून
(B) 12-20 जून
(C) 13-21 जून
(D) 14-22 जून
Correct Answer : B
विश्व रक्तदाता दिवस 2022 की थीम क्या है?
(A) Donating blood is an act of solidarity. Join the effort and save lives
(B) Give blood and keep the world-beating
(C) Safe Blood Saves Lives
(D) Safe Blood For All
Correct Answer : A
भारत की पहली डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट (Display Fabrication Unit) किस शहर में स्थापित की जाएगी?
(A) दिल्ली
(B) पटना
(C) रांची
(D) हैदराबाद
Correct Answer : D
अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 15 जून
(B) 16 जून
(C) 14 जून
(D) 13 जून
Correct Answer : B
केंद्र सरकार ने 'अग्निपथ' स्कीम की ऊपरी आयुसीमा पहले साल के लिए 21 वर्ष से बढ़ाकर कितने वर्ष कर दी है?
(A) 22 वर्ष
(B) 23 वर्ष
(C) 24 वर्ष
(D) 25 वर्ष
Correct Answer : B
किस देश के पूर्व कप्तान 37-वर्षीय विलियम पोर्टरफील्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है?
(A) स्कॉटलैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इंग्लैंड
(D) आयरलैंड
Correct Answer : D
जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक का आयोजन निम्न में से किस शहर में किया जायेगा?
(A) रांची
(B) दिल्ली
(C) श्रीनगर
(D) लखनऊ
Correct Answer : C
UNCTAD वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कैलेंडर वर्ष (2021) में FDI के शीर्ष प्राप्तकर्ताओं में भारत ___________ स्थान पर है।
(A) 5th
(B) 7th
(C) 9th
(D) 12th
Correct Answer : B
रिजर्व बैंक ने किस राज्य के मुधोल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया है, इस प्रकार इसे जमा राशि के पुनर्भुगतान और नए धन की स्वीकृति से प्रतिबंधित कर दिया है?
(A) तेलंगाना
(B) उत्तराखंड
(C) कर्नाटक
(D) असम
Correct Answer : C