निम्नलिखित में से कौन सा ( स्थलाकृति - अवस्थिति ) सही सुमेलित नहीं है?
(A) भोराठ पठार - कुम्भलगढ़ से गोगुन्दा
(B) भाकर - पूर्वी सिरोही
(C) रामगढ़ पहाड़ी - राजसमन्द
(D) गिरवा - उदयपुर
2001 की तुलना में, 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के नगरीय क्षेत्रों में लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर कितनी महिलाओं से बढ़ा है?
(A) 18
(B) 24
(C) 21
(D) 12
यदि हम लूनी नदी के किनारे इसके उद्गम से अंत तक यात्रा करते हैं, तो हम इसकी सहायक नदियों को किस क्रम में पायेंगे ?
( 1 ) जवाई
( 2 ) बाण्डी
( 3 ) सूकड़ी
( 4 ) गुहिया
कूट-
(A) 3 , 2 , 1 , 4
(B) 4 , 2 , 3 , 1
(C) 1 , 2 , 3 , 4
(D) 4 , 3 , 2 , 1
राजस्थान में भूमि उपयोग ( 2018-19 ) के संदर्भ में कौनसा सुमेलित नहीं है?
(A) चालू पड़त भूमि क्षेत्र - 5.22 %
(B) वन क्षेत्र - 8.05 %
(C) अकृषि क्षेत्र - 8.10 %
(D) शुद्ध बोया गया क्षेत्र - 51.85 %
हाल ही में राजस्थान में यूरेनियम के बड़े भण्डार गये हैं -
(A) आनन्दपुर भुकिया ( बांसवाड़ा )
(B) सलादीपुर ( सीकर )
(C) आमेट ( उदयपुर )
(D) रोहिल ( सीकर )
1. राजस्थान के सीकर जिले के रोहिल में बड़े यूरेनियम भंडार की खोज की गई है।
2. यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के पास बगजाता, जादूगुड़ा, भटिन, नरवापहार, मोहुलडीह, तुम्मालपल्ले, तुरामडीह भूमिगत खदानों और बंदुहुरंग ओपनकास्ट खदानों में खनन कार्य हैं। यह जादूगुडा और तुरामडीह में दो प्रसंस्करण संयंत्र भी चलाता है।
‘राजस्थान का प्रादेशिक भूगोल’ पुस्तक के लेखक है ?
(A) प्रो. वी.सी. मिश्रा
(B) डॉ. राम लोचन सिंह
(C) प्रो. तिवारी
(D) डॉ. हरिमोहन सक्सेना
हाड़ौती के पठार की औसत ऊँचाई है ?
(A) 650 मी.
(B) 700 मी.
(C) 200 मी.
(D) 500 मी.
1. राजस्थान का दक्षिणी-पूर्वी भाग एक पठारी भाग है, जिसे 'दक्षिणी-पूर्वी पठार एवं हाडौती के पठार' के नाम से जाना जाता है। यह मालवा के पठार का विस्तार है |
2. इस क्षेत्र की औसत ऊँचाई 500 मीटर है तथा यहाँ अर्द्ध-चन्द्राकार रूप में पर्वत श्रेणियों का विस्तार है जो क्रमशः बूंदी और मुकुन्दवाड़ा की पहाड़ियों के नाम से जानी जाती है। यहाँ चम्बल नदी और इसकी प्रमुख सहायक कालीसिंह, परवन और पार्वती नदियाँ प्रवाहित है, उनके द्वारा निर्मित मैदानी प्रदेश कृषि के लिये उपयुक्त है।
3. दक्षिणी - पूर्वी पठार प्रदेश (हाडौती के पठार) प्रमुख विशेषता -
- इस क्षेत्र में राज्य की 11 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है।
- दक्षिण पूर्वी पठारी प्रदेश राज्य के कुल क्षेत्रफल का 9.6 प्रतिशत है।
- इसका विस्तार भीलवाड़ा, फोटो, बूंदी, झालावाड़ और बारां जिलों में है।
- यह पठारी भाग अरावली और विंध्याचल पर्वत के बीच संक्रान्ति प्रदेश है।
- इस प्रदेश में लावा मिश्रित शैल एवं विन्ध्य शैलों का सम्मिश्रण है।
राजस्थान में सर्वाधिक आँधियाँ किस जिले में आती हैं ?
(A) बीकानेर
(B) बाड़मेर
(C) श्रीगंगानगर
(D) जैसलमेर
1. राजस्थान में सर्वाधिक आँधियाँ श्रीगंगानगर जिले में आती हैं। श्रीगंगानगर जिले में मई और जून के महीने में लगभग 27 दिनों तक धूल भरी आंधियां रहती है। इसके बाद बीकानेर और जोधपुर है।
हाल ही में राजस्थान के किस वन्यजीव अभयारण्य को राज्य के चौथे टाइगर रिजर्व को मंजूरी दी गई है?
(A) बस्सी
(B) रावली -टॉडगढ़
(C) रामगढ़ विषधारी
(D) ताल छापर
निम्नलिखित में से कौन सा ( नस्ल-पशु ) सुमेलित नहीं है ?
(A) सांचौरी - गाय
(B) मेहसाना - भैंस
(C) सोनाड़ी - भेड़
(D) खेरी - बकरी
Get the Examsbook Prep App Today