Get Started

राजस्थान भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न

2 years ago 4.9K Views
Q :  

जवाहर सागर पिकअप बाँध स्थित है?

(A) मन्दसौर में

(B) चित्तौड़गढ़ में

(C) कोटा में

(D) बारां में

Correct Answer : C
Explanation :

1. जवाहर सागर बांध चंबल नदी के पार एक बांध है। यह कोटा से लगभग 24 किमी (15 मील) दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।

2. यह उन बांधों में से एक है जो राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्य की चंबल घाटी परियोजना के तहत बनाए गए हैं।


Q :  

राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई है? 

(A) 1250 कि.मी.

(B) 1980 कि.मी.

(C) 1070 कि.मी.

(D) 1148 कि.मी.

Correct Answer : C
Explanation :

1. राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लंबाई 1070 किमी है जो हिन्दुमल कोट (गंगानगर) से शाहगढ़, (बाड़मेर) तक फैली हुई है।


Q :  

माही बजाज सागर एक सयुंक्त परियोजना हैं? 

(A) राजस्थान और गुजरात की

(B) राजस्थान और मध्य प्रदेश की

(C) राजस्थान , गुजरात और मध्य प्रदेश की

(D) केवल राजस्थान की परियोजना

Correct Answer : A
Explanation :

1. माही बजाज सागर परियोजना बाँसवाड़ा व डूंगरपुर जिलों के आदिवासियों के लिए एक अमृत तुल्य योजना है। यह राजस्थान व गुजरात की एक संयुक्त परियोजना है, जिसमें राजस्थान में गुजरात की हिस्सेदारी क्रमशः 45% व 55% है।

2. बाँसवाड़ा के बोरखेड़ा स्थान पर माही नदी पर यह बाँध बनाया गया है।


Q :  

राजस्थान के सभी जिलों में ‘जिला उद्योग केन्द्रों की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई? 

(A) पहली पंचवर्षीय योजना

(B) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना

(C) चौथी पंचवर्षीय योजना

(D) तीसरी पंचवर्षीय योजना

Correct Answer : B
Explanation :

1. पाँचवीं पंचवर्षीय योजना में राजस्थान के सभी जिलों में 'जिला उद्योग केन्द्र' स्थापित किये गये थे।

2. अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण के लिये नियोजन के विचार को 1940 और 1950 के दशक में पूरे विश्व में जनसमर्थन मिला था।

3. पंचवर्षीय योजनाओं को तैयार करने, कार्यान्वित करने तथा विनियमित करने का कार्य योजना आयोग नामक संस्था द्वारा किया गया।


Q :  

भूमिगत जल की दृष्टि से राजस्थान के सुरिक्षत जिलों का सही क्रम हैं ?

(A) कोटा-टोंक-अजमेर

(B) श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-कोटा

(C) श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-बाँसवाड़ा

(D) श्रीगंगानगर- कोटा-अजमेर

Correct Answer : C
Explanation :
भूमिगत जल की दृष्टि से राजस्थान के सुरिक्षत जिलों का सही क्रम श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-बाँसवाड़ा हैं।



Q :  

गोडवाड़ प्रदेश राजस्थान के किस वृहत् भू-आकृतिक विभाग का भाग है?

(A) हाड़ौती पठार

(B) शेखावाटी प्रदेश

(C) पश्चिमी शुष्क प्रदेश

(D) पूर्वी मैदानी प्रदेश

Correct Answer : C
Explanation :

1. गोडवाड़ प्रदेश राजस्थान के पश्चिमी रेतीले मैदान का भाग है। यह प्रदेश राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी भाग में स्थित है और इसका विस्तार अरावली पर्वतमाला के पश्चिमी भाग से लेकर पाकिस्तान की सीमा तक है। गोडवाड़ प्रदेश में प्रमुख रूप से रेतीले मैदान, मरुस्थल और पहाड़ी क्षेत्र शामिल हैं।

2. पश्चिमी रेतीले मैदान: पश्चिमी रेतीले मैदान दो इकाइयों में विभाजित है।

 * रेतीले शुष्क मैदान

- मरुस्थल

- ड्यून फ्री ट्रैक्ट

* अर्ध-शुष्क संक्रमणकालीन मैदान (राजस्थान बागर)

 - लूनी बेसिन (गोडवार ट्रैक्ट)

- आंतरिक जल निकासी का क्षेत्र (शेखावाटी ट्रैक्ट)

- घग्गर का मैदान


Q :  

राजस्थान में ‘कपास उगाओ-खुशहाली पाओ अभियान का आरम्भ कब और कहाँ किया गया?

(A) 24 मई, 2015, झालावाड़

(B) 24 मई, 2015 , करौली

(C) 24 मई, 2017, करौली

(D) 24 मई, 2017,झालावाड़

Correct Answer : D
Explanation :

1. मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने झालावाड़ जिले के धानोदी में श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप के 'कपास उगाओ - खुशहाली पाओ' अभियान का शुभारंभ किया।

2. इस अभियान से किसानों को अपनी कपास की खेती से अच्छी आय होगी और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनने में मदद मिलेगी।

3. इस अभियान से राजस्थान में कपास की खेती के क्षेत्र में काफी वृद्धि हुई है।


Q :  

कथन: ( A ) वर्षा जल संग्रहण जल संरक्षण की एक प्रभावशील विधि है ।

कारण:( R ) पश्चिमी राजस्थान में परम्परागत जल संरक्षण की विधियों अभी भी प्रभावशील हैं ।

(A) A और R दोनों सही हैं और R , A का सही स्पष्टीकरण है ।

(B) A और R दोनों सही हैं किन्तु R A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

(C) A सही है R गलत है ।

(D) A गलत है R सही है ।

Correct Answer : B
Explanation :
A और R दोनों सही हैं किन्तु R A का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।



Q :  

राजस्थान के किस भाग में शुष्क सागवान के वन पाये जाते है?

(A) मध्य राजस्थान

(B) पूर्वी राजस्थान

(C) दक्षिणी राजस्थान

(D) उत्तरी पूर्वी राजस्थान

Correct Answer : C
Explanation :

1. राजस्थान के दक्षिणी भाग में शुष्क सागवान के वन पाये जाते है।

2. शुष्क सागवान के वनों को संरक्षित करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों में वनों की कटाई को रोकना, वनों में आग लगने से बचाना, और वनों में वृक्षारोपण करना शामिल है।


Q :  

राजस्थान नहर बोर्ड (वर्तमान नाम इन्दिरा गाँधी नहर मण्डल) का गठन किस वर्ष हुआ?

(A) 1962

(B) 1958

(C) 1957

(D) 1975

Correct Answer : B
Explanation :

1. इन्दिरा गाँधी नहर राजस्थान की प्रमुख नहर हैं। इसका पुराना नाम "राजस्थान नहर" था। यह राजस्थान प्रदेश के उत्तर-पश्चिम भाग में बहती है। इसे राजस्थान की मरूगंगा भी कहा जाता है।

2. राजस्थान नहर बोर्ड (वर्तमान नाम इन्दिरा गाँधी नहर मण्डल) का गठन 1958 वर्ष हुआ।


 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today