राजस्थान राज्य में सफेद सीमेन्ट का उत्पादन होता है?
(A) झालावाड़
(B) ब्यावर
(C) गोटन
(D) निम्बाहेडा
निम्न में से कौन सी राजस्थान के डूंगरपुर जिले की सिंचाई परियोजना है?
(A) पाँचना
(B) सोम, कमला, अम्बा
(C) जवाई
(D) सिद्धमुख
राजस्थान का कौन सा क्षेत्र अर्द्धशुष्क अथवा स्टेपी जलवायु प्रदेश के अन्तर्गत आता है?
(A) उदयपुर, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा
(B) जालौर, पाली, जोधपुर, नागौर, सीकर, झुन्झुनू
(C) प्रतापगढ़ , चित्तौड़गढ़ , कोटा , बूँदी , बारां
(D) गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू
राजस्थान में किस शहर को 'ग्रेनाइट सिटी' के नाम से भी जाना जाता है?
(A) जयपुर
(B) जालौर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर
2001-2011 के दशक में राजस्थान के किस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर न्यूनतम थी?
(A) झुन्झुनूं
(B) गंगानगर
(C) बूँदी
(D) पाली
निम्नलिखित में से कौनसा ( नस्ल - पशुधन ) सही सुमेलित नहीं है?
(A) लोही - भैंस
(B) बरवरी - बकरी
(C) कांकरेज - गौवंश
(D) चनोथर - भेड़
विन्ध्यन कगार भूमियों ______ हिस्सा हैं-
(A) दक्षिणी पूर्वी राजस्थान पठार का
(B) माही बेसिन का
(C) दक्षिणी अरावली श्रृंखला का
(D) उत्तरी अंरावली श्रृंखला का
दिसम्बर 2020 तक, राजस्थान की स्थापित विद्युत क्षमता है -
(A) 21148 MW
(B) 19764MW
(C) 20613 MM
(D) 21836 MW
भील जनजाति में पेय पदार्थ हेतु किस वृक्ष/पौधा का अधिक उपयोग किया जाता है?
(A) आम
(B) अंगूर
(C) महुआ
(D) खेजड़ी
निम्नलिखित में से कौनसा ( अनुसंधान संस्थान - अवस्थिति ) सुमेलित नहीं है?
(A) राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र - सेवर
(B) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान - जोधपुर
(C) राष्ट्रीय शुष्क क्षेत्र उद्यानिकी अनुसंधान केन्द्र - बीछवाल
(D) राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केन्द्र - तिजारा
Get the Examsbook Prep App Today