राजस्थान में मई और जून में सर्वाधिक धूल भरी आंधियाँ किस जिले में आती हैं ?
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) गंगानगर
(D) बाड़मेर
राजस्थान में किस पेड़ को ' जंगल की आग ' कहते हैं?
(A) महुआ
(B) खेजड़ी
(C) पलाश
(D) धोकड़ा
राजस्थान में न्यूनतम जनसंख्या वाले निम्नलिखित तीन जिलों का सही बढ़ता क्रम ( जनसंख्या - 2011 के अनुसार ) है-
(A) सिरोही > प्रतापगढ़ > जैसलमेर
(B) जैसलमेर > सिरोही > प्रतापगढ़
(C) जैसलमेर > प्रतापगढ़ > सिरोही
(D) प्रतापगढ़ > सिरोही > जैसलमेर
बीकानेर , जैसलमेर और चुरू राजस्थान के किस कृषि - जलवायु प्रदेश/खण्ड में सम्मिलित हैं?
(A) अन्त : प्रवाह शुष्क खण्ड
(B) पश्चिमी शुष्क मैदान
(C) अति शुष्क आंशिक सिंचित
(D) उत्तरी- पश्चिमी सिंचित मैदान
निम्नलिखित में से कौनसा ( राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक स्मारक स्थल ) सही सुमेलित है?
(A) महान सीमा भ्रंश - सतूर ( बूंदी )
(B) सेन्द्रा ग्रेनाईट - पोकरण ( जैसलमेर )
(C) अकाल वुड फॉसिल पार्क - मंडौर ( जोधपुर )
(D) स्ट्रोमेटोलाइट फॉसिल पार्क ( बांसवाड़ा ) तलवाडा
राजस्थान के निम्नलिखित में से कौन-कौनसे स्थल गोंडवाना लैण्ड के भाग हैं?
1.दक्षिणी पूर्वी पठारी भाग
2.अरावली पर्वत श्रेणी
3.पूर्वी मैदान भाग
4.पश्चिमी बालुका मैदान
(A) 1,2
(B) 2,3
(C) 3,4
(D) 1,2,3
1. दक्षिणी पूर्वी पठारी भाग: राजस्थान का दक्षिणी-पूर्वी भाग एक पठारी भाग है, जिसे 'दक्षिणी-पूर्वी पठार एवं हाडौती के पठार' के नाम से जाना जाता है। यह मालवा के पठार का विस्तार है।
2. अरावली पर्वत श्रेणी: अरावली भारत के पश्चिमी भाग राजस्थान में स्थित एक पर्वतमाला है। जिसे राजस्थान में आडावाला पर्वत के नाम से भी जाना जाता है।
आकल वुड फॉसिल पार्क किस प्राकृतिक भू-भाग में स्थित है?
(A) हाड़ौती पठार
(B) उत्तर-पश्चिमी मरुस्थलीय भाग
(C) अरावली पर्वत श्रेणी
(D) दक्षिण-पूर्वो पठारी भाग
1. आकल वुड फॉसिल पार्क उत्तर-पश्चिमी मरुस्थलीय प्राकृतिक भू-भाग में स्थित है।
2. वुड फॉसिल पार्क 'मरुभूमि राष्ट्रीय पार्क में स्थित है।
3. इसे अकाल वुड फॉसिल पार्क भी कहा जाता है।
4. यह जैसलमेर जिला, राजस्थान में स्थित है।
5. यह एक जैव विविधता विरासत स्थल भी है।
राजस्थान में ‘जंगल की ज्वाला’ किस वृक्ष को कहा जाता है?
(A) रोहिड़ा
(B) पलाश
(C) सागवान
(D) खेजड़ी
1. राजस्थान में ‘जंगल की ज्वाला’ पलाश वृक्ष को कहा जाता है। पलाश को टेसू के नाम से भी जाना जाता है।
2. यह एक मध्यम आकार का वृक्ष है जिसकी ऊँचाई लगभग 6-12 मीटर होती है।
3. ब्यूटिया मोनोस्पर्म वैज्ञानिक नाम है।
4. पलाश के फूल चमकीले लाल या पीले रंग के होते हैं और 5. जनवरी से मार्च के महीने में खिलते हैं। पलाश के फूलों की भरमार के कारण इस वृक्ष को ‘जंगल की ज्वाला’ कहा जाता है।
राज्य में प्रकाश की सर्वाधिक लम्बी अवधि निम्न में से किस दिन रहती है?
(A) 23 सितम्बर
(B) 21 जून
(C) 22 दिसम्बर
(D) 21 मार्च
1. राजस्थान में प्रकाश की सर्वाधिक लम्बी अवधि 21 जून को रहती है। इस दिन सूर्य की किरणें राजस्थान के ऊपर लंबवत पड़ती हैं।
2. इस दिन को ग्रीष्म अयनांत कहा जाता है, जो ग्रीष्म ऋतु का सबसे लंबा दिन होता है।
राजस्थान में निम्नलिखित में से कौनसा एक बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है ?
(A) थली
(B) बरखान
(C) पैराबोलिक
(D) सीफ
Get the Examsbook Prep App Today