किसने राजस्थान के गणराज्य व्यवस्था को सदा के लिए समाप्त कर दिया ?
(A) शक
(B) हुण
(C) गुप्त
(D) कुषाण
राजस्थान के किस तीरंदाज को अर्जुन पुरस्कार मिला है ?
(A) श्याम लाल मीणा
(B) लिम्बा राम
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
राजस्थान में लिम्बा राम प्रसिद्ध हैं ?
(A) कबड्डी
(B) गायन
(C) तीरंदाजी
(D) कुश्ती
मेजर राज्यवर्द्धन सिंह राठौर का संबंध किस खेल से है ?
(A) तीरंदाजी
(B) नौकायन
(C) निशानेबाजी
(D) तैराकी
राजस्थान के किस क्षेत्र में कभी मत्स्य देश के राजा विराट की राजधानी विराटनगर थी ?
(A) जोघपुर के दक्षिण भाग में '
(B) जोघपुर के उत्तरी भाग में
(C) अलवर के उत्तरी भाग में
(D) जयपुर के दक्षिणी भाग में
सिकंदर महान के आक्रमण के कारण पंजाब से राजस्थान में स्थानांतरण करने वाली जातियां थी ?
(A) शिवी
(B) अर्जुनायन व यौधेय
(C) मालव
(D) ये सभी
30 मार्च , 1949 का राजस्थान के इतिहास में क्या महत्त्व है
(A) जनता का प्रतिनिधि राज्य का मुख्यिा बना
(B) निरंकुश राजतंत्र की समाप्ति ।
(C) देश के एकीकरण में सरदार पटेल को अहम् सफलता मिली
(D) उपर्युक्त सभी
राजस्थान सरकार ने विशेष श्रद्धाजंली देने के लिए 'इंदिरा रसोई योजना' शुरू की है?
(A) इंदिरा गांधी
(B) सोनिया गांधी
(C) राजीव गांधी
(D) महात्मा गांधी
पंचायती राज व्यवस्था में प्रथम स्तर पर निर्वाचित निकाय और लोकतंत्र की बुनियादी इकाई है—
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंंचायत समिति
(C) जिला परिषद
(D) संसद
1. पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार की एक शाखा है जो राज्यों में विकेंद्रीकरण और स्थानीय शासन की चल रही प्रक्रिया की देखभाल करती है।
2. पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है। जिस तरह से नगरपालिकाओं तथा उपनगरपालिकाओं के द्वारा शहरी क्षेत्रों का स्वशासन चलता है, उसी प्रकार पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का स्वशासन चलता है।
3. पंचायती राज संस्थाएँ तीन स्तरहैं।
(1) ग्राम के स्तर : ग्राम पंचायत
(2) ब्लॉक स्तर : पंचायत समिति
(3) जिला स्तर : जिला परिषद
राजस्थान सरकार ने राजस्व से भिन्न मामलो के लिए पंचायत स्तर पर लोक सुनवाई अधिकारी के रूप में अधिसूचित किया है—
(A) पटवारी
(B) ग्राम सेवक
(C) संरपच
(D) वार्ड पंच
Get the Examsbook Prep App Today