Get Started

शिक्षक परीक्षा के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

3 years ago 4.6K द्रश्य
Rajasthan General Knowledge Questions for Teacher Exam Rajasthan General Knowledge Questions for Teacher Exam
Q :  

निम्नलिखित में से कौन सर्वाधिक समय तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे ?

(A) टीकाराम पालीवाल

(B) मोहनलाल सुखाड़िया

(C) जयनारायण व्यास

(D) हरिदेव जोशी

Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान राज्य में 30 जून 2016 तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागु किया गया है ?

(A) 5 बार

(B) 3 बार

(C) 6 बार

(D) 4 बार

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की अधिकतम संख्या हो सकती है

(A) 15

(B) 20

(C) 30

(D) 25

Correct Answer : C

Q :  

राजस्थान में जब अंतिम बार राष्ट्रपति शासन लगा तब यहाँ के राज्यपाल कौन थे ?

(A) बसंतराव पाटिल

(B) ऍम चन्ना रेड्डी

(C) रघुकुल तिलक

(D) देवी प्रसाद चटोपाध्याय

Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान राज्य गठन दिवस?

(A) 05, अक्टूबर

(B) 17, अगस्त

(C) 01, नवंबर

(D) 01, अगस्त

Correct Answer : C

Q :  

उद्यमियों को निवेश और अन्य सुविधांए प्रदान करने के लिए राज्य में कितने जिला उद्योग केंद्र और उपकेन्द्र कार्य कर रहे हैं?

(A) 32 जिला उद्योग केंद्र और 6 उप—केंद्र

(B) 36 जिला उद्योग केंद्र और 8 उप—केंद्र

(C) 40 जिला उद्योग केंद्र और 10 उप—केंद्र

(D) 33 जिला उद्योग केंद्र और 9 उप—केंद्र

Correct Answer : B

Q :  

राज्य मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?

(A) मुख्यमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) राज्यपाल

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान में पंचायत समिति का प्रधान अपना इस्तीफा किसे देता है?

(A) जिला कलक्टर

(B) सभागीय आयुक्त

(C) विकास अधिकारी

(D) उप-प्रधान

Correct Answer : C
Explanation :

सही उत्तर विकास अधिकारी को है। पंचायती राज व्यवस्था के पदानुक्रम में ग्राम पंचायत सबसे निचली है। निर्वाचित सदस्यों की योग्यता - न्यूनतम आयु 21 वर्ष तक और कम से कम 8वीं कक्षा तक शिक्षित।


Q :  

राजस्थान में पंचायती राज विभाग की स्थापना कब हुई?

(A) 1950

(B) 1949

(C) 1947

(D) 1951

Correct Answer : B
Explanation :

1. राजस्थान पंचायत अधिनियम वर्ष 1953 में लागू किया गया था। राजस्थान पंचायत अधिनियम 1953 केवल पंचायतों से सम्बन्धित था, राजस्थान पंचायत समिति और जिला परिषद् अधिनियम 1959 पंचायत समितियों एवं जिला परिषदों से सम्बन्धित था।

2. बीकानेर सन् 1928 में पहली देशी रियासत बनी जहाँ ग्राम पंचायत अधिनियम बनाया गया। राजस्थान पंचायतराज विभाग की स्थापना सन् 1949 में हुई थी।


Q :  

राज्यपाल पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी होती है

(A) 35 वर्ष

(B) 40 वर्ष

(C) 25 वर्ष

(D) 45 वर्ष

Correct Answer : A
Explanation :
सही उत्तर 35 वर्ष है। भारत के संविधान के अनुसार राज्य का राज्यपाल बनने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम आयु 35 वर्ष है। राज्यपाल को भारत का नागरिक होना चाहिए। वह संसद के किसी भी सदन या राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होना चाहिए।



 

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें