मुख्यमंत्री द्वारा 'राजस्थान जन—आधार योजना,2019' का शुभारम्भ कब किया गया?
(A) 1 दिसम्बर 2019
(B) 1 सितम्बर 2019
(C) 18 दिसम्बर,2019
(D) कोई नहीं
राज्य सरकार द्वारा नवीनतम सौर ऊर्जा नीति का गठन कब किया है?
(A) 2019
(B) 2015
(C) 2018
(D) 2011
12 वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि, उद्योग एवं सेवा क्षेत्रों में वृद्धि का क्रमश: लक्ष्य रखा गया है?
(A) 3.5 %, 8 % और 9%
(B) 4 %, 8.5% और 9.5 %
(C) 4 %, 8.5 % और 9%
(D) 3.5 %, 8 %, और 9.5%
राजस्थान में 'अनुप्रति योजना' के बारे में निम्नलिखित में से कौनस कथन सही है?
(A) योजना के अन्तर्गत SC की लड़कियों के विवाह हेतु वितीय सहायता दी जाती है।
(B) SC व ST के विद्यार्थियों को कोचिंग कराने की योजना है।
(C) ST के अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता करने से संबंधित है।
(D) SC व ST के विकलांग बच्चों को वित्तीय सहायता
दिल्ली—मुंबई औद्योगिक (इण्डस्ट्रियल) कॉरिडोर का कितना प्रतिशत भाग राजस्थान से होकर गुजरता है?
(A) 39%
(B) 14%
(C) 29.11 %
(D) 17.50 %
आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?
(A) राजपूताना
(B) संयुक्त प्रान्त
(C) मध्य प्रान्त
(D) बंग प्रदेश
राजस्थान में पायी जाने वाली ताम्र-पाषाण संस्कृति है ?
(A) आहड़ संस्कृति
(B) कालीबंगा संस्कृति
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे ?
(A) कर्नल टॉड
(B) अलेक्जेण्डर
(C) जॉर्ज तामर
(D) इनमें से कोई नहीं
राजस्थान से प्राप्त अशोक का भाब्रू-बैराट लघु शिलालेख संबोधित है ?
(A) आम जनता को
(B) बौद्ध भिक्षुओं
(C) राजकीय कर्मचारी को
(D) इनमें से कोई नहीं
इस क्षेत्र से प्राप्त अशोक के शिलालेख में बौद्ध भिक्षुओं को संबोधित किया गया है। बैराट में बौद्ध भिक्षुओं की पर्याप्त उपस्थिति रही होगी।
राजस्थान के अधिकांश भाग पर गुप्त वंश का आधिपत्य स्थापित करने वाला गुप्त शासक था ?
(A) चन्द्रगुप्त ||
(B) समुद्रगुप्त
(C) कुमारगुप्त
(D) स्कन्दगुप्त
Get the Examsbook Prep App Today