Get Started

शिक्षक परीक्षा के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न

3 years ago 4.6K द्रश्य
Rajasthan General Knowledge Questions for Teacher Exam Rajasthan General Knowledge Questions for Teacher Exam
Q :  

मुख्यमंत्री द्वारा 'राजस्थान जन—आधार योजना,2019' का शुभारम्भ कब किया गया?

(A) 1 दिसम्बर 2019

(B) 1 सितम्बर 2019

(C) 18 दिसम्बर,2019

(D) कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

राज्य सरकार द्वारा नवीनतम सौर ऊर्जा नीति का गठन कब किया है?

(A) 2019

(B) 2015

(C) 2018

(D) 2011

Correct Answer : A

Q :  

12 वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि, उद्योग एवं सेवा क्षेत्रों में वृद्धि का क्रमश: लक्ष्य रखा गया है?

(A) 3.5 %, 8 % और 9%

(B) 4 %, 8.5% और 9.5 %

(C) 4 %, 8.5 % और 9%

(D) 3.5 %, 8 %, और 9.5%

Correct Answer : C

Q :  

राजस्थान में 'अनुप्रति योजना' के बारे में निम्नलिखित में से कौनस कथन सही है?

(A) योजना के अन्तर्गत SC की लड़कियों के विवाह हेतु वितीय सहायता दी जाती है।

(B) SC व ST के विद्यार्थियों को कोचिंग कराने की योजना है।

(C) ST के अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता करने से संबंधित है।

(D) SC व ST के विकलांग बच्चों को वित्तीय सहायता

Correct Answer : B

Q :  

दिल्ली—मुंबई औद्योगिक (इण्डस्ट्रियल) कॉरिडोर का कितना प्रतिशत भाग राजस्थान से होकर गुजरता है?

(A) 39%

(B) 14%

(C) 29.11 %

(D) 17.50 %

Correct Answer : A

Q :  

आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?

(A) राजपूताना

(B) संयुक्त प्रान्त

(C) मध्य प्रान्त

(D) बंग प्रदेश

Correct Answer : A
Explanation :
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान, आज़ादी से पहले क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य, राजपूताना के नाम से जाना जाता था। राजपूतों, एक मार्शल समुदाय ने सदियों तक इस क्षेत्र पर शासन किया।



Q :  

राजस्थान में पायी जाने वाली ताम्र-पाषाण संस्कृति है ?

(A) आहड़ संस्कृति

(B) कालीबंगा संस्कृति

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C
Explanation :
अहार संस्कृति, जिसे बनास संस्कृति के नाम से भी जाना जाता है, भारत के दक्षिणपूर्वी राजस्थान राज्य के अहार नदी के तट पर एक ताम्रपाषाणिक पुरातात्विक संस्कृति है, जो ईसा पूर्व से चली आ रही है।



Q :  

राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे ?

(A) कर्नल टॉड

(B) अलेक्जेण्डर

(C) जॉर्ज तामर

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C
Explanation :
जॉर्ज थॉमस (मिलिट्री मेमोरीज़) 1800 में इस क्षेत्र को राजपूताना एजेंसी कहने वाले पहले व्यक्ति थे।



Q :  

राजस्थान से प्राप्त अशोक का भाब्रू-बैराट लघु शिलालेख संबोधित है ?

(A) आम जनता को

(B) बौद्ध भिक्षुओं

(C) राजकीय कर्मचारी को

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B
Explanation :

इस क्षेत्र से प्राप्त अशोक के शिलालेख में बौद्ध भिक्षुओं को संबोधित किया गया है। बैराट में बौद्ध भिक्षुओं की पर्याप्त उपस्थिति रही होगी।


Q :  

राजस्थान के अधिकांश भाग पर गुप्त वंश का आधिपत्य स्थापित करने वाला गुप्त शासक था ?

(A) चन्द्रगुप्त ||

(B) समुद्रगुप्त

(C) कुमारगुप्त

(D) स्कन्दगुप्त

Correct Answer : A
Explanation :
साम्राज्य का पहला शासक चंद्र गुप्त प्रथम था, जिसने विवाह द्वारा गुप्तों को लिच्छवियों के साथ एकजुट किया। उनके पुत्र, प्रसिद्ध समुद्रगुप्त ने विजय के माध्यम से साम्राज्य का विस्तार किया।



Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें