राजस्थान सरकार के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थान के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का अपना महत्व है। क्योंकि इससे जुड़े सवाल सभी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है और राजस्थान में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थान जीके से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसके अंतर्गत राजस्थान की कला एवं संस्कृति, राजस्थान का इतिहास, राजस्थान की राजनीति, अर्थव्यवस्था, जाति, धर्म आदि विषयों से पूछे जाते हैं।
यहां, मैं राजस्थान इतिहास, राजस्थान अर्थव्यवस्था, राजस्थान सामान्य जीके, राजस्थान भूगोल, और राजस्थान कला और संस्कृति से संबंधित राजस्थान सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर उन शिक्षार्थियों के लिए साझा कर रहा हूं जो ग्रेड 1, ग्रेड 2 और ग्रेड 3 शिक्षक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। ये महत्वपूर्ण और नवीनतम राजस्थान कॉमन जीके प्रश्न हैं, जो राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
Q : पृथ्वीराज राठौर ने 'वेलि कृष्ण रुखमणी री' पुस्तक किस भाषा में लिखी है?
(A) पिंगल
(B) डिंगल
(C) मारवाड़ी
(D) संस्कृत
राजस्थान का सबसे ऊंचा पठार है-
(A) गुरु शिखर
(B) भोराठ
(C) उड़िया
(D) जरगा
जयपुर राज्य ने कन्यावध " को किस वर्ष गैर कानूनी घोषित कर दिया?
(A) 1840
(B) 1842
(C) 1844
(D) 1846
1. कन्या वध को गैर कानूनी घोषित करने वाली राजस्थान की पहली रियासत थी कोटा। 1834 ई. में कोटा के महाराजा भीम सिंह ने कन्या वध को गैर कानूनी घोषित करते हुए इस प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया। इस कदम से राजस्थान में कन्या वध की प्रथा में काफी कमी आई।
2. कोटा के बाद उदयपुर, जयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर और अन्य राज्यों ने भी कन्या वध को गैर कानूनी घोषित किया। 1853 ई. में ब्रिटिश सरकार ने भी कन्या वध को गैर कानूनी घोषित करने वाला कानून बनाया।
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
किसान आंदोलन देशी रियासत
(A) नीमचना - अलवर
(B) डबरा - जोधपुर
(C) दुधवा खरा - बीकानेर
(D) बरड़ - उदयपुर
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए -
सूची - I क्षेत्र सूची - II चोटियाँ
(A) उत्तरी अरावली (i) टॉडगढ़
(B) मध्य अरावली (ii) सतूर
(C) दक्षिण अरावली (iii) दिलवाड़ा
(D) हाड़ौती प्रदेश (iv) रघुनाथगढ़
कोड - A B C D
(A) i iv iii ii
(B) ii i iii iv
(C) iv i iii ii
(D) iv ii iii i
निम्नलिखित में से कौनसा मैदान माही तथा उसकी सहायक नदियों द्वारा अपवाहित मैदान है?
(A) छप्पन के मैदान
(B) नाली प्रदेश
(C) दक्षिण - पूर्व राजस्थान के नदी निर्मित मैदान
(D) बनास मैदान
निम्नलिखित में से कौनसी नदियाँ अरब सागरीय नदी तन्त्र का भाग नहीं हैं? नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये-
( A ) बनास नदी
( B ) साबरमती नदी
( C ) पश्चिमी बनास नदी
( D ) कांकणी नदी
( E ) माही नदी
कूट -(A) A , C एवं D
(B) A , B एवं D
(C) B. C एवं E
(D) A एवं D
पृथ्वी राज तृतीय के समय चन्देलो की राजधानी क्या थी?
(A) अजमेर
(B) महोबा
(C) बुन्देलखण्ड
(D) चित्तौड़
मीठेशाह की दरगाह स्थित है?
(A) गागरोन दुर्ग
(B) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग
(C) नाहरगढ़ दुर्ग
(D) मेहरानगढ़ दुर्ग
जूनागढ़ का किला किसने बनाया था-
(A) रायसिंह
(B) जयसिंह
(C) मानसिंह
(D) कल्याणमल
Get the Examsbook Prep App Today