अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 29 जून
(B) 30 जून
(C) 27 जून
(D) 28 जून
निम्न में से कौनसा पुरुषों का वस्त्र नहीं है?
(A) लप्पा
(B) जामा
(C) चुगा
(D) अंगरखी
"आज़ाद मोर्चा" का संस्थापक कौन थे?
(A) जमनालाल बजाज
(B) हीरालाल शास्त्री
(C) माणिक्यलाल वर्मा
(D) बाबा हरिश्चन्द्र
बृहद राजस्थान संघ का उद्घाटन 30 मार्च 1949 को किसके द्वारा किया गया था?
(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(B) पं . जवाहरलाल नेहरू
(C) एन.वी. गाडगिल
(D) राम मनोहर लोहिया
निम्नलिखित में से कौनसा राजस्थान के पठारों का पश्चिम - से - पूर्व सही क्रम है?
(A) हाड़ौती पठार, ऊपरमाल पठार, लसाड़िया पठार एवं भोराट पठार
(B) हाड़ौती पठार, लसाड़िया पठार, ऊपरमाल पठार एवं भोराट पठार
(C) भोराट पठार, ऊपरमाल पठार, लसाड़िया पठार एवं हाड़ौती पठार
(D) भोराट पठार, लसाड़िया पठार, ऊपरमाल पठार एवं हाड़ौती पठार
बरखान बालू का स्तूप प्रधानतः राजस्थान के कौनसे क्षेत्रों में पाये जाते हैं?
(A) 20 सेमी. समवर्षा रेखा के पश्चिमी क्षेत्रों में
(B) 20 से 35 सेमी समवर्षा रेखा के मध्य क्षेत्रों में
(C) 35 से 50 सेमी. समवर्षा रेखा के मध्य क्षेत्रों में
(D) 50 सेमी. समवर्षा रेखा के पूर्वी क्षेत्रों में
निम्नलिखित में से कौनसा पठार अरावली पर्वत से सम्बद्ध नहीं है-
(A) लसाड़िया पठार
(B) उड़िया पठार
(C) बघेलखण्ड पठार
(D) भोराट पठार
कवि-बान्धव की उपाधि किस चौहान शासक को प्राप्त थी-
(A) विग्रहराज चतुर्थ
(B) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
(C) अर्णोराज
(D) अजयराज
भूपत भाटी द्वारा निर्मित भटनेर दुर्ग स्थित है?
(A) हनुमानगढ़
(B) चुरू
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर
किस किले को राजस्थान के वेल्लोर के रूप में जाना जाता है?
(A) तारागढ़, अजमेर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) उदयपुर
(D) भैंसरोड़गढ़
Get the Examsbook Prep App Today