(1) संविधान के अनुच्छेद 213 में प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय होगा।
(ii) राज्य उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है ।
(iii) अनुच्छेद 226 के अन्तर्गत उच्च न्यायालय को कुछ लेख (Writs) जारी करने का अधिकार है ।
(iv) भारतीय संविधान के प्रावधान के तदनुसार दो तथा दो से अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय का गठन किया जा सकता है।
नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिये:
राज्य विधानसभा निम्नलिखित में से किनके निर्वाचन में भाग लेती है? (INDIAN POLITY-2012)
1. भारत के राष्ट्रपति के
2. भारत के उप-राष्ट्रपति के
3. राज्यसभा के सदस्यों के
4. राज्य विधान परिषद के सदस्यों के
सही उत्तर चुनिएः -
584 062bc5996a00ee61c310bc311