राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पढ़ाई के साथ सवालों की प्रेक्टिस करनी भी जरुरी हैं। दरअसल पोलिटिकल और इकॉनोमिक से जुड़े प्रश्न छात्रों को काफी कठिन लगते है,जिसमे सरकारी नियम-कानून,नीतियां,धाराएं,बजट ,प्रसिद्ध पार्टी- नेता और अर्थव्यव्स्था से संबंधित प्रश्न होते हैं,जो कि अक्सर कॉम्पटिशन एग्जाम मे पूछे भी जाते हैं।
राजस्थान राजनीति एवं अर्थव्यवस्था प्रश्न – यहां आज हम आपके लिए लेकर आए हैं केवल राजस्थान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी आगामी प्रतियोगी परिक्षाएं मे राजस्थान राजनीतिक और अर्थवयव्स्था से संबंधित प्रश्नो को हल करने मे मददगार साबित होंगे। जिनकी आप नियमित रुप से प्रेक्टिस करके अच्छे अंक अर्जित कर सकेंगे।
SSC, RPSC, बैंक, रेलवे और अन्य प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में हर वर्ष सलेक्टिव और महत्वपूर्ण राजस्थान जीके प्रश्न पूछे जाते हैं, और जिनके आगामी परीक्षाओ में फिर से पूछे जाने की संभावना रहती है।
इसलिए, मैं यहां इस ब्लॉग में राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर आपके अभ्यास के लिए साझा कर रहा हूं। इसके साथ ही आपको एक अन्य पेज पर लेटेस्ट जीके प्रश्न भी पढ़ने चाहिए।
राजस्थान जीके प्रश्न और राजस्थान के मूल प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं और आमतौर पर प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं। मैं आपके सर्वोत्तम अभ्यास के लिए हिंदी में 100 राजस्थान gk प्रश्न प्रदान कर रहा हूं।
राजस्थान जीके सवालों के जवाब के लिए राजस्थान जीके विषय चुनें:
राजस्थान जीके प्रश्न और उत्तर
Q.1 राजस्थान का वह जिला जो अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों सीमा रेखांये बनाता हैं?
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) श्रीगंगानगर
(D) भरतपुर
Ans . C
Q.2 गंगानहर के किस जुले के शुष्क भागों को फलों के उद्द्यान अ खाद्द्यान भण्डार में बदल दिया गया हैं?
(A) श्रीगंगानगर
(B) चुरू
(C) बीकानेर
(D) नागौर
Ans . A
Q.3 राजस्थान में अमेरिकन कपास का उत्पादन किस जिले में होता हैं?
(A) हनुमानगढ़
(B) श्रीगंगानगर
(C) झालावाड
(D) सिरोही
Ans . B
Q.4 राज्य के किस जिले को अन्न का कटोरा कहते हैं?
(A) पाली
(B) झालावाड
(C) हनुमानगढ़
(D) श्रीगंगानगर
Ans . D
Q.5 गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़ किस जिले में स्थित हैं?
(A) श्रीगंगानगर
(B) बीकानेर
(C) अजमेर
(D) हनुमानगढ़
Ans . A
Q.6 प्रसिद्द सूरतगढ़ यांत्रिक कृषि फार्म कौनसे जिले में हैं?
(A) उदयपुर
(B) श्रीगंगानगर
(C) बीकानेर
(D) हनुमानगढ़
Ans . B
Q.7 राजस्थान के कपास उत्पाकड़ दो प्रमुख जिले हैं?
(A) अलवर और भरतपुर
(B) नागौर व् उदयपुर
(C) श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़
(D) कोटा और बूंदी
Ans . C
Q.8 वार्षिक वर्षा की प्रतिशत मात्रा में अत्यधिक उतार चढ़ाव वाला जिला हैं?
(A) बांसवाडा
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D) जालौर
Ans . B
Q.9 किस जिले में आकाल वुड फॉसिल पार्क स्थित हैं?
(A) जैसलमेर
(B) बांसवाडा
(C) जयपुर
(D) चुरू
Ans . A
Q.10 प्राकृतिक गैस आधारित ऊर्जा परियोजना किस स्थान पर हैं?
(A) रामगढ़ (जैसलमेर)
(B) फलौदी
(C) प्रतापगढ़
(D) जामसर
Ans . A