राजस्थान एमसीक्यू जीके प्रश्न
निम्न में से मुख्यमंत्री के संवैधानिक कर्तव्यों का दिए गए कूट की सहायता से चयन कीजिएः
1. मुख्यमंत्री राज्य के कार्यों के प्रशासन संबंधी विनिश्चय राज्यपाल को संसूचित करता है।
2. मुख्यमंत्री विधान विषयक प्रस्थापनाओं के बारे में राज्यपाल को संसूचित करता है।
3. मुख्यमंत्री राष्ट्रीय विकासपरिषद की बैठकों में भाग लेता है।
4. मुख्यमंत्री किसी विषय को जिस पर किसी मंत्री ने विनिश्चय कर लिया है, किन्तु मंत्रिपरिषद् ने विचार नहीं किया है, राज्यपाल द्वारा अपेक्षा किए जाने पर परिषद् के समक्ष रखवाता है।
कूटः
(A) 1 और 2
(B) 1 और 4
(C) 1, 2 और 3
(D) 1, 2 और 4
Correct Answer : D
राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए अधिकृत हैः
(A) महाधिवक्ता
(B) उच्च न्यायालय की न्यायाधीशों की खण्डपीठ
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) महान्यायवादी
Correct Answer : A
विधानसभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु क्या विहित की गई है?
(A) 21 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) कोई आयु सीमा नहीं
Correct Answer : C
राज्य विधानसभा के दो सत्रों के बीच अधिकतम अनुमेय अवधि अंतराल हैः
(A) तीन महीने
(B) अनिश्चित
(C) एक वर्ष
(D) छह महीने
Correct Answer : D
राज्य की विधानसभा के सत्रावसान का आदेश किसके द्वारा दिया जाता है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) विधि मंत्री
(C) राज्यपाल
(D) विधानसभा अध्यक्ष
Correct Answer : C
राज्य विधान परिषद का मुख्य कौन होता है ?
(A) राज्यपाल
(B) सभापति
(C) उपराष्ट्रपति
(D) राष्ट्रपति
Correct Answer : A
जम्मू और कश्मीर राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष का पद नाम सन 1965 में सदर-ए-रियासत से राज्यपाल में बदल दिया गया-
(A) जम्मू और कश्मीर राज्य के संविधान में छठे संशोधन द्वारा।
(B) राज्य सरकार द्वारा अनुच्छेद 371 के अंतर्गत।
(C) लोकसभा के एक प्रस्ताव द्वारा।
(D) राष्ट्रपति के एक कार्यकारी आदेश द्वारा।
Correct Answer : A
निम्नलिखित राज्यों में कहाँ विधानपरिषद है?
1. केरल
2. हिमाचल प्रदेश
3. दिल्ली
4. बिहार
निम्नलिखित कूटों से अपना उत्तर चुनें:
(A) 2 एवं 3
(B) 4 केवल
(C) 1 एवं 4
(D) 1 एवं 2
Correct Answer : B
राज्य विधान सभा में कोई भी धन विधेयक पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता, बगैरः
(A) भारत के राष्ट्रपति की संस्तुति के
(B) मंत्रियों की विशेष समिति की संस्तुति के
(C) संसद की संस्तुति के
(D) राज्य के राज्यपाल की संस्तुति के
Correct Answer : D
राज्य के शासन का वास्तविक अध्यक्ष कौन होता है?
(A) विधान सभाध्यक्ष
(B) कैबिनेट सचिव
(C) राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री
Correct Answer : D