राजस्थान एमसीक्यू जीके प्रश्न
अंता गैस आधारित विद्युत परियोजना स्थित है-
(A) बारां
(B) कोटा
(C) सिरोही
(D) गंगानगर
Correct Answer : A
राजस्थान में प्रथम सूती मिल कहाँ स्थापित की गई ?
(A) किशनगढ़
(B) बूंदी
(C) भीलवाड़ा
(D) ब्यावर
Correct Answer : D
भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र कहाँ पर स्थित है?
(A) सीतापुरा
(B) भिवाड़ी
(C) अलवर
(D) पाली
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस जिले में राजस्थान का कुल वन आच्छादित क्षेत्र सबसे अधिक है?
(A) उदयपुर
(B) पाली
(C) बारां
(D) अजमेर
Correct Answer : A
कौन सा राजस्थान का सबसे बड़ा तापीय विद्युत ग्रह है?
(A) सूरतगढ़ थर्मल
(B) कोटा थर्मल
(C) गिराल थर्मल
(D) बरसिंहसर थर्मल
Correct Answer : A
Explanation :
1. सूरतगढ़ ताप विद्युत सयंत्र राजस्थान का पहला और सबसे बड़ा ताप विद्युत सयंत्र है।
2. यह श्रीगंगानगर जिले में स्थित है।
3. इसकी स्थापित क्षमता 1500 मेगावाट है, जो राज्य में सबसे अधिक है।
4. यहां की जलवायु अत्यंत गर्म और ठंडी होती है और तापमान -1 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।
जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में 0 से 6 आयु वर्ग में न्यूनतम लिंगानुपात किस जिले में था?
(A) झुंझुनू
(B) धौलपुर
(C) गंगानगर
(D) दौसा
Correct Answer : A
Explanation :
2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में 0 से 6 वर्ष के आयु वर्ग में झुंझुनूं जिले का लिंगानुपात सबसे कम था।
2019 के अनुसार भारत में ऊन उत्पादन में राजस्थान का कौन सा स्थान है?
(A) 1st
(B) 3rd
(C) 2nd
(D) 4th
Correct Answer : A
निम्न में से कौन प्रत्यक्ष कर है ?
(A) आयकर
(B) उत्पाद कर
(C) बिक्री कर
(D) कोई नहीं
Correct Answer : A
राजस्थान के किस जिले में बीड़ी उद्योग विकसित अवस्था में है?
(A) सिरोही
(B) टोंक
(C) बूंदी
(D) भीलवाड़ा
Correct Answer : B
उत्तर-पश्चिमी रेलवे का क्षेत्रीय मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) बिलासपुर
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) अजमेर
Correct Answer : B