राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Q.11 तनोट देवी का मन्दिर कहाँ स्थित हैं?
(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) चुरू
(D) नागौर
Ans . B
Q.12 पटवों की हवेली किस शहर में स्थित हैं?
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) नागौर
(D) बाड़मेर
Ans . A
Q.13 जैसलमेर के किले को क्या कहा जाता हैं?
(A) स्वर्ण गिरी दुर्ग
(B) सोनार की किला
(C) दोनों को
(D) किसी को भी नहीं
Ans . C
Q.14 राजस्थान के किस जिले के सम्बन्ध में कहा जाता हैं की केवल पत्थर की टाँगे ही आपको वहां ले जा सकती हैं?
(A) धौलपुर
(B) जैसलमेर
(C) अजमेर
(D) बाड़मेर
Ans . B
Q.15 स्वतंत्रता सेनानी और शहीद सागरमल गोपा कहाँ के निवासी थे?
(A) बीकानेर
(B) श्रीगंगानगर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर
Ans . C
Q.16 स्वान्गिया माता किस क्षेत्र के शासकों को कुलदेवी थी?
(A) जैसलमेर
(B) उदयपुर
(C) बीकानेर
(D) बाड़मेर
Ans . A
Q.17 क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान का सबसे बड़ा जिला हैं?
(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D) जोधुपुर
Ans . B
Q. 18 राजस्थान के किस जिले में पेट्रोलियम के भण्डार मिले हैं?
(A) सीकर
(B) बाड़मेर
(C) नागौर
(D) जालौर
Ans . B
Q.19 प्राचीन जैन तीर्थ नाकोडा का सम्बन्ध किस जिले से हैं?
(A) जैसलमेर
(B) जालौर
(C) सवाई माधोपुर
(D) बाड़मेर
Ans . D
Q.20 गुधामलानी तहसील किस जिले में स्थित हैं जहां केयर्न एनर्जी कंपनी ने कच्चे तेल का विशाल भण्डार खोज निकाला हैं?
(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) नागौर
(D) बीकानेर
Ans . A