भारतीय कला और सांस्कृतिक सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
किसने कहा था, “सत्य परम तत्व है और वह ईश्वर है”?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(C) महात्मा गाँधी
(D) राधाकृष्णन
Correct Answer : C
दूरदर्शन की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1939
(B) 1949
(C) 1959
(D) 1969
Correct Answer : C
“डांडिया” कहाँ का प्रसिद्ध नृत्य है?
(A) गुजरात
(B) असम
(C) झारखंड
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : A
“भांगड़ा” कहाँ का नृत्य है?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) दिल्ली
(D) पंजाब
Correct Answer : D
राजतरंगिणी के लेखक कौन हैं?
(A) कल्हण
(B) अल्बरूनी
(C) हर्षवर्धन
(D) कौटिल्य
Correct Answer : A
अजंता एवं एलोरा की गुफाएँ किससे संबंधित हैं?
(A) जैन
(B) बौद्ध
(C) हिन्दू
(D) सिख
Correct Answer : B
गंधार मूर्तिकला की सर्वोत्तम कृतियाँ कब प्रकट हुईं?
(A) मौर्य काल में
(B) कुषाण काल में
(C) गुप्त काल में
(D) हर्ष काल में
Correct Answer : B
भीलों के प्रसिद्ध लोक नाटक का नाम क्या है?
(A) गवरी
(B) स्वांग
(C) तमाशा
(D) रम्मत
Correct Answer : A
केरल के राजा रवि वर्मा प्रसिद्ध ___थे।
(A) नर्तक
(B) चित्रकार
(C) कवि
(D) गायक
Correct Answer : B
शिव कुमार शर्मा किस वादन के लिए प्रसिद्ध हैं?
(A) संतूर
(B) सितार
(C) सरोद
(D) बांसुरी
Correct Answer : A