भारतीय कला और सांस्कृतिक सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
भारत का राष्ट्रीय फल है
(A) आम
(B) अन्नानास
(C) सेब
(D) अंगूर
Correct Answer : A
भारत के राष्ट्रीय कैलेन्डर का यह पहला मास है:
(A) सक
(B) भाद्र
(C) कार्तिक
(D) चैत्र
Correct Answer : D
भारत का राष्ट्रीय पुष्प है :
(A) गुलाब
(B) गैंदा
(C) कमल
(D) मॉर्निंग ग्लोरी
Correct Answer : A
कोंकणी की शासकीय भाषा है।
(A) चंडीगढ़
(B) दादरा और नगर हवेली
(C) दमन और दिउ
(D) दिल्ली
Correct Answer : C
यहूदियों के धार्मिक पाठ का नाम है
(A) सूक्ति संग्रह
(B) मूसा संहिता
(C) त्रिपिटक
(D) जेंद-अवेस्ता
Correct Answer : B
संयुक्ता पाणिग्राही किस नृत्य के लिए प्रसिद्ध हैं?
(A) भरतनाट्यम
(B) कत्थक
(C) मणिपुरी
(D) ओडिसी
Correct Answer : A
पपेटी किसका त्योहार है?
(A) पारसी
(B) जैन
(C) सिख
(D) बौद्ध
Correct Answer : A
पेकिंग किसका धर्म स्थल है?
(A) ताओवाद
(B) शिंतोवाद
(C) कंफ्यूशियनवाद
(D) यहूदीवाद
Correct Answer : C
‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ताँ हमारा’ गीत किसने लिखा?
(A) अशफाक उल्ला खाँ
(B) साहिर लुधियानवी
(C) मोहम्मद इकबाल
(D) राम प्रसाद बिस्मिल
Correct Answer : C
सांग _का लोक नृत्य है।
(A) मणिपुर
(B) झारखंड
(C) छत्तीसगढ़
(D) हरियाणा
Correct Answer : D