भारतीय कला और सांस्कृतिक सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
निम्न वार्षिक सांस्कृतिक उत्सवों में से मध्य प्रदेश मे कौन सा नहीं मनाया जाता?
(A) मारवाड़ उत्सव
(B) तानसेन संगीत उत्सव
(C) उस्ताद अलाउद्दीन उत्सव
(D) कालिदास सम्मान
Correct Answer : A
भारत का निम्नलिखित में से कौन सा विश्व धरोहर स्थल मध्य प्रदेश में नहीं है?
(A) खजुराहो के मंदिर
(B) सूर्य मंदिर, कोणार्क
(C) साँची स्तूप
(D) भीमबेतका के शैल आश्रय
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किस लोकनृत्य और राज्य गलत जोड़ा बनाया गया है?
(A) केरल करगम
(B) गुजरात गरबा
(C) उत्तर प्रदेश नौटंकी
(D) पश्चिम बंगाल जटन
Correct Answer : A
महाबलीपुरम में मोनोलिथिक रॉक मंदिरों का लोकप्रिय नाम क्या है?
(A) राथास
(B) प्रसाद
(C) मथिका
(D) गंधकुटी
Correct Answer : A
बौद्धों के पवित्र अवशेषों पर निर्मित गुम्बदाकार छत वाली अर्ध गोलाकार संरचना को क्या कहते हैं?
(A) स्तूप
(B) धर्मादेश
(C) स्तंभ
(D) एकाश्मक
Correct Answer : A
राष्ट्रीय ध्वज के धर्मचक्र में कितने अरे होते हैं?
(A) 22
(B) 18
(C) 24
(D) 14
Correct Answer : C
दिल्ली में निम्न में से कौन-सा स्मारक विश्व विरासत साइट के रूप में शामिल नहीं किया गया है?
(A) लाल किला
(B) हुमायूँ का मकबरा
(C) कुतुब मीनार
(D) जंतर मंतर
Correct Answer : D
मनुस्मृति में जिस विषयवस्तु की चर्चा की गई है, वह संबंधित है
(A) अर्थशास्त्र से
(B) राजनीति से
(C) कानून से
(D) कला से
Correct Answer : C
एक जुलाई, 2012 को यूनेस्को द्वारा भारत के किस भाग को विश्व धरोहर में शामिल किया गया था?
(A) पश्चिमी घाट
(B) पूर्वी घाट
(C) कोंकण रेलवे
(D) मानस वन्य जीव क्षेत्र
Correct Answer : A
राष्ट्रीय ध्वज के धर्मचक्र में कितने अरे होते हैं?
(A) 22
(B) 18
(C) 24
(D) 14
Correct Answer : C