भूगोल जीके प्रश्न और उत्तर एसएससी परीक्षा हेतू
भारतीय सीमा पर पूर्व से पश्चिम की ओर स्थित निम्नलिखित दरों को व्यवस्थित करें-
(A) दीफ, जेलेप ला, नीति, रोहतांग ला
(B) जेलेप ला, रोहतांग ला, दीपू, नीति
(C) जेलेप ला, नीति, दीपू, रोहतांग ला
(D) रोहतांग ला, जेलेप ला, दीफ, नीति
Correct Answer : A
भारत में सर्वाधिक वनक्षेत्र वाला राज्य है-
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) असम
Correct Answer : C
भारत का "महासागरीय राष्ट्रीय उद्यान" स्थित है
(A) सुंदरबन
(B) चिल्का झील
(C) निकोबार द्वीप समूह
(D) कच्छ
Correct Answer : D
क्षुद्र ग्रह बीच-बीच में सूर्य की परिक्रमा करते हैं :
(A) पृथ्वी और मंगल
(B) मंगल और गुरु
(C) गुरु और शनि
(D) शनि और यूरेनस
Correct Answer : B
विकासशील देशों में मानव बसावट से जुड़ी समस्या है-
(A) शहरी झोंपड़पट्टी
(B) शुद्ध पेयजल की समस्या
(C) निम्न स्वास्थ्य स्तर
(D) ये सभी
Correct Answer : D
निम्न में से कौन – सा युग्म सही नहीं है ?
(A) सिक्किम – जेलेप ला
(B) हिमाचल – शिपकी ला
(C) अरुणाचल प्रदेश – नाथू ला
(D) जम्मू-कश्मीर – द्रास दर्रा
Correct Answer : B
जो चट्टान अपने मूल संघटक से सख्त है वह है:
(A) तलछटी चट्टान
(B) आग्नेय चट्टान
(C) मेटामॉर्फिक रॉक
(D) कोयला
Correct Answer : C
बरमूडा इसका एक अच्छा उदाहरण है:
(A) सुनामी
(B) चक्रवात
(C) समुद्री वृद्धि
(D) ज्वालामुखी विस्फोट
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किसे घोस्ट टाउन कहा जाता है?
(A) मानव संसाधन
(B) वायु संसाधन
(C) जल संसाधन
(D) खनिज संसाधन
Correct Answer : D
दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे लंबा दिन है
(A) 22 जून
(B) 23 मार्च
(C) 22 दिसंबर
(D) 21 सितंबर
Correct Answer : C