भूगोल जीके प्रश्न और उत्तर एसएससी परीक्षा हेतू
एशिया महाद्वीप में भारत भी शामिल है। भारत का अधिकांश भाग एक प्रायद्वीप है, जिसका अर्थ है कि यह तीन तरफ से पानी से घिरा हुआ है। दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला, हिमालय उत्तर में उगता है। अरब सागर दक्षिण-पश्चिम में और बंगाल की खाड़ी दक्षिण-पूर्व में फैला हुआ है। इस लेख में, इच्छुक भारतीय भूगोल जीके प्रश्न और उत्तर का अध्ययन कर सकते हैं। इस प्रकार के भूगोल जीके प्रश्न और उत्तर आमतौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।
भूगोल जीके प्रश्न
इसलिए, यहां हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण भारतीय भूगोल जीके प्रश्न और उत्तर प्रदान कर रहे हैं जो प्रतियोगिता पेपर के भीतर परीक्षा की तैयारी को मजबूत कर सकते हैं। इसके अलावा, महत्वपूर्ण भारतीय भूगोल जीके प्रश्न और उत्तर का अभ्यास करके छात्र एसएससी, यूपीएससी, आईबीपीएस, आरपीएससी, आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा, नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 पढ़ें: करेंट अफेयर्स टुडे
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
भूगोल जीके प्रश्न और उत्तर SSC परीक्षा हेतू
Q : नदियाँ द्वारा अपने किनारों पर प्राकृतिक रूप से बनाये गये बांधों को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) अवरोध
(B) लेवीज
(C) वैराज
(D) वेदिका
Correct Answer : B
लोयस का निर्माण होता है ?
(A) पवन से
(B) भूमिगत जल से
(C) नदियों से
(D) हिमनद से
Correct Answer : A
कोपाक्वाना पुलिन कहाँ अवस्थित है ?
(A) ब्यूनस आयर्स
(B) रियो-डि-जनेरो
(C) हवाई द्वीपसमूह
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
निम्न में से कौन-सा गीजर भारत के बिहार प्रान्त में स्थित है ?
(A) सीताकुण्ड
(B) तपनी
(C) यमुनोत्री
(D) मणिकर्ण
Correct Answer : A
Explanation :
झरना वह स्थान है जहां पृथ्वी की पपड़ी से भू-तापीय प्रभाव के कारण पानी पृथ्वी की सतह से बाहर आता है। बिहार राज्य को कई गर्म झरनों का उपहार प्राप्त है। यहां पानी का तापमान लगभग 30 से 70 डिग्री सेल्सियस तक रहता है।
युवाल कहाँ मिलती है ?
(A) हिम प्रदेश में
(B) शुष्क प्रदेशों में
(C) नदी मार्ग में
(D) चूना पत्थर प्रदेश में
Correct Answer : D
आकोसम्बो बाँध निम्न में से किस नदी पर स्थित है ?
(A) वोल्टा
(B) कोलोरेडा
(C) लिम्पोपो
(D) वोल्गा
Correct Answer : A
कैंजी बाँध निम्नलिखित में से किस नदी पर निर्मित है ?
(A) जेम्बेजी
(B) नाइजर
(C) जैर
(D) नील
Correct Answer : B
विश्व की वनक्षेत्रों में किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है ?
(A) उष्ण कटिबन्धनीय वर्षा वन
(B) शीतोष्ण शंकुधारी वन
(C) शीतोष्ण पर्णपाती वन
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र कहलाता है ?
(A) एनीमोमीटर
(B) हाइग्रोमीटर
(C) नेफोस्कोप
(D) रेनगेज
Correct Answer : C
सापेक्षिक आर्द्रता को निम्नलिखित में से किस ग्राफ पर दिखाया जाता है ?
(A) क्लाईमोग्राफ
(B) बैरोग्राफ
(C) हीदरग्राफ
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A