भूगोल जीके प्रश्न और उत्तर एसएससी परीक्षा हेतू
वेल्ड किस प्रकार की घास भूमि के अन्तगर्त शामिल की जाती है ?
(A) शीतोष्ण कटिबंधीय
(B) टुण्ड्रा
(C) अयनवर्ती
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक प्रदेश में वनस्पतियों के नाम पर केवल काई या फफूँदी पायी जाती है ?
(A) टुण्ड्रा प्रदेश
(B) यूरोपीय प्रदेश
(C) टैगा प्रदेश
(D) सवाना प्रदेश
Correct Answer : A
Explanation :
काई और लाइकेन मुख्य रूप से टुंड्रा क्षेत्रों जैसे समशीतोष्ण वातावरण में पाए जाते हैं। ये पौधे टुंड्रा क्षेत्र की अधिकांश वनस्पति का निर्माण करते हैं।
पनामा नहर के उत्तरी सिरे पर कौन-सा पत्तन स्थित है ?
(A) पनामा
(B) मिराफ्लोरेस
(C) गाटुन
(D) कोलोन
Correct Answer : D
किस देश की सीमा कैस्पियन झील से नहीं मिलती है ?
(A) अजरबैजान
(B) तुर्कमेनिस्तान
(C) यूक्रेन
(D) रूस
Correct Answer : C
व्यापारिक पवनें कहाँ से चलती हैं ?
(A) विषुवतीय निम्न दाब से
(B) अधोध्रुवीय निम्न दाब से
(C) उपोष्ण उच्च दाब से
(D) ध्रुवीय उच्च दाब से
Correct Answer : C
क्रेटर मुख्यतः किस आकृति के होते हैं ?
(A) गोलाकार
(B) लम्बवत
(C) शंक्वाकार
(D) कीपाकार
Correct Answer : D
प्रतिचक्रवात किस क्षेत्र में अधिक उतप्न्न होते हैं ?
(A) भूमध्य रेखीय क्षेत्र
(B) उपोष्ण कटिबंधीय उच्च दाब क्षेत्र
(C) मरुस्थलीय क्षेत्र
(D) आर्कटिक क्षेत्र
Correct Answer : B
प्रतिचक्रवात में वायुदाब कहाँ अधिक होता है ?
(A) बाहर की ओर
(B) केन्द्र में
(C) मध्य में
(D) कहीं नहीं
Correct Answer : B
स्वेज नहर के उत्तरी सिरे पर कौन-सा पत्तन स्थित है ?
(A) कोलोन
(B) पोर्ट फौद
(C) स्वेज
(D) पोर्ट सईद
Correct Answer : D
विश्व की लावा निर्मित मैदानों में निम्न में से किस फसल की सर्वाधिक कृषि की जाती है ?
(A) जूट
(B) चाय
(C) चावल
(D) कपास
Correct Answer : D