प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नाव और धारा प्रश्न
एक नाव पानी में धारा के विपरित दिशा में 3 घंटे में 75 किमी. और धारा के अनुकूल 1.5 घंटे में 60 किमी. जाती है । शांत जल में नाव की चाल क्या होगी ?
(A) 65 कि.मी प्रति घंटा
(B) 60 कि.मी प्रति घंटा
(C) 32.5 कि.मी प्रति घंटा
(D) 30 कि.मी प्रति घंटा
Correct Answer : C
शांत जल में नाव की गति का धारा की चाल से अनुपात 7:2 है| यदि 126 किमी धारा के अनुकूल 3.5 घंटे में जाती है तो शांत जल में नाव की गति और धारा की चाल के बीच अंतर ज्ञात कीजिए (किमी/घं में)?
(A) 15
(B) 22
(C) 24
(D) 20
(E) 18
Correct Answer : D
एक नाव धारा की दिशा में 2 घंटे में 20 कि.मी. दूरी तय करता है जबकि इतनी ही दूरी वह धारा के प्रतिकूल दिशा में 5 घंटे में तय करता है, तो शांत जल में नाव की चाल ज्ञात करें ।
(A) 9 किमी / घंटा
(B) 10 किमी / घंटा
(C) 7 किमी / घंटा
(D) 8 किमी / घंटा
Correct Answer : C
एक नदी में पानी 4 किमी./घंटे की दर से बह रहा है । यदि नदी की चौड़ाई और गहराई क्रमशः 8 मीटर और 4 मीटर है तो 15 मिनट में कितना पानी समुद्र में प्रवेश करेगा ?
(A) $$28800 \ m^3 $$
(B) $$32000\ m^3 $$
(C) $$60000\ m^3 $$
(D) $$18000\ m^3 $$
Correct Answer : B
एक व्यक्ति 8 घंटे में धारा की दिशा मे 30 कि.मी. दूरी तय करके वापस आ जाता है । यदि शांत जल में नाव की चाल धारा की चाल की चार गुनी है, तो धारा की चाल ज्ञात करे ।
(A) 1 किमी/घंटा
(B) 2 किमी/घंटा
(C) 4 किमी/घंटा
(D) 3 किमी/घंटा
Correct Answer : B
शांत जल में एक मोटरबोट की चाल 45 कि.मी./घंटा है । यदि मोटरबोट धारा की दिशा में 80 कि.मी. दूरी 1 घंटा 20 मिनट में तय करती है , तो वह इतनी ही दूरी धारा के प्रतिकूल दिशा में कितनी देर में तय करेंगी ?
(A) 2 घंटा, 40 मिनट
(B) 2 घंटा, 55 मिनट
(C) 3 घंटा
(D) 1 घंटा, 20 मिनट
Correct Answer : A
AB के बीच की दूरी 174 किमी. है दो नाव एक-दूसरे की और एक ही समय पर क्रमशः बिन्दु A और B से चलना आरम्भ करती है । क्रमशः एक धारा के प्रतिकूल और एक धारा के अनुकूल यदि शांत जल में इनकी चाल क्रमश : 9.6 किमी/घंटे और 19.4 किमी./घंटे है तो वे कितने समय में मिलेगें ?
(A) 4.5 घंटा
(B) 6 घंटा
(C) 9 घंटा
(D) 7 घंटा
Correct Answer : B
एक व्यक्ति धारा की दिशा में 15 कि.मी. दूरी 1 घंटे में तैरता है । यदि धारा की चाल 5 कि.मी./घंटा है, तो धारा के प्रतिकूल दिशा में उतनी ही दूरी तैरने मे उसे कितना समय लगेगा ?
(A) 1 घंटा 30 मिनट
(B) 45 मिनट
(C) 2 घंटा 30 मिनट
(D) 3 घंटा
Correct Answer : D
एक नाव 6 घंटे में धारा के प्रतिकूल 24 कि.मी. दूरी तथा धारा की दिशा में 36 कि.मी. दूरी तय करता है जबकि यह $$6{1\over 2}$$ घंटे में धारा के प्रतिकूल 36 कि.मी. तथा धारा की दिशा में 24 कि.मी. दूरी तय करता है, तो धारा की चाल ज्ञात करें ।
(A) 1.5 किमी / घंटा
(B) 2.5 किमी / घंटा
(C) 1 किमी / घंटा
(D) 2 किमी / घंटा
Correct Answer : D
एक आदमी की शांत जल में चाल $$7{1\over 2}km/h$$ किमी. प्रति घंटा है यदि धारा की दिशा में कुल दूरी तय करे तथा उतनी ही दूरी प्रतिकूल दिशा में तय करें तो उसे कुल 50 मिनट लगती है । यदि धारा की चाल 1.5 किमी. / घंटा है तो कुल दूरी ज्ञात करें ।
(A) 3 किमी.
(B) 4 किमी.
(C) 5 किमी.
(D) 8 किमी.
Correct Answer : A