राजस्थान में जिला आयोजना समिति में कितने सदस्य होते हैं?
(A) 30
(B) 25
(C) 40
(D) 35
निम्न में से कौन सा कथन गलत है?
(A) महाधिवक्ता का यह कर्तव्य होगा कि वह राज्य सरकार को विधिक मामलों में सलाह दें|
(B) महाधिवक्ता का पारिश्रमिक राज्यपाल द्वारा निर्धारित किया जाता है ।
(C) राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा की जाती है ।
(D) महाधिवक्ता राज्यपाल के प्रसादपर्यंत पदधारण करेगा।
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद राजस्थान में मुख्यमंत्री की नियुक्ति होती हैI
(A) अनुच्छेद 60
(B) अनुच्छेद 164
(C) अनुच्छेद 270
(D) अनुच्छेद 350
राज्यपालों की केन्द्र द्वारा नियुक्ति के राज्य प्रावधान को लिया गया है-
(A) स्विट्जरलैण्ड से
(B) आयरलैण्ड से
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) कनाडा से
राजस्थान में सर्वप्रथम वनों की कटाई पर प्रतिबंध कहाँ लगाया गया—
(A) जोधपुर
(B) टोंक
(C) अलवर
(D) कोटा
राज्य में पुरूष साक्षरता किस जिले में हैं?
(A) झुंझुनू
(B) कोटा
(C) जालौर
(D) बाँसवाड़ा
राजस्थान में ‘राजीव गाँधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार‘प्रदान किये जाते है
(A) राजीव गाँधी के जन्म दिन -20 अगस्त को
(B) ओजोन परत संरक्षण दिवस -16 सितम्बर को
(C) पृथ्वी दिवस – 22 अप्रैल को
(D) विश्व पर्यावरण दिवस – 5 जून को
राज्य बजट भाषण 2021-22 में , डीम्ड विश्वविद्यालय के रूप में राजस्थान इन्स्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग की स्थापना कहाँ रहने की घोषणा की गई?
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) जोधपुर
'पोपा बाई की पोल' नामक पुस्तिका किसने लिखी है?
(A) मथुरादास माथुर
(B) आनन्दराज सुराणा
(C) भँवरलाल सराफ
(D) जयनारायण व्यास
माउण्ट आबू पर जो झील है उसका नाम है—
(A) नवलखा
(B) नक्की
(C) आनासागर
(D) कोलायत
नक्की झील भारत के राजस्थान में माउट आबू का सबसे बड़ा आकर्षण है। यह भारत में 11,00 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है और इसे रोमांटिक भाषा में माउंट आबू की प्रेम झील कहा जाता है। यह गौरवशाली गरासिया जनजाति के लिए पवित्र झील है। किंवदंतियाँ कहती हैं कि इसे नंगे कीलों से खोदा गया था - इसलिए इसका नाम नक्की पड़ा।
Get the Examsbook Prep App Today