राजस्थान सौर पार्क विकास कंपनी लिमिटेड निम्नलिखित में से कौनसा सौर पार्क परियोजना विकसित कर रहा है?
(A) भड़ला - फेज II
(B) भड़ला - फेज III
(C) भडला -फेज़ IV
(D) भडला - फेज़V
राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादन क्षेत्र कितने जिलों में फैला हुआ है?
(A) 14
(B) 16
(C) 9
(D) 12
1. राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र 14 जिलों में फैला हुआ है।
2. राजस्थान में 4 पेट्रोलिफेरस बेसिनों के अंतर्गत हाइड्रोकार्बन की महत्वपूर्ण संसाधन क्षमता है।
3. संभावित रूप से हाइड्रोकार्बन के कारण, राजस्थान के 3 पेट्रोलिफेरस बेसिनों को श्रेणी- I अर्थात बॉम्बे हाई, असम और गुजरात के समकक्ष अपग्रेड किया गया है।
प्रधानमंत्री - कुसुम योजना के तहत भारत में पहला सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है-
(A) पिनान, अलवर में
(B) भालोजी, जयपुर में
(C) बालेसर, जोधपुर में
(D) देवलिया, जोधपुर में
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना - सूक्ष्म सिंचाई के वित्त पोषण का पैटर्न केन्द्र राज्य के संबंध में है-
(A) 50:50
(B) 80:20
(C) 60:40
(D) 70:30
दी गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड के अधीन कार्यरत ग्लास फैक्ट्री राजस्थान के किस नगर में है?
(A) धौलपुर
(B) जयपुर में
(C) प्रतापगढ़
(D) गंगानगर
राजस्थान राज्य में कृषि गणना 2015-16 के अनुसार कुल पुरुष प्रचालित जोतों की संख्या है-
(A) 7.75 लाख
(B) 196.6 लाख
(C) 68.66 लाख
(D) 6.86 लाख
राजस्थान सरकार ने उद्योग विभाग का नया नाम बदलकर रख दिया है-
(A) उद्योग और सहकारिता विभाग
(B) उद्योग और तकनीकी विभाग
(C) वाणिज्य विभाग
(D) उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों का सर्वेक्षण करवाना किसका दायित्व है?
(A) जिला रसद अधिकारी (डी.एस.ओ.)
(B) सांख्यिकी अधिकारी
(C) उपखण्ड अधिकारी (एस.डी.ओ.)
(D) खण्ड विकास अधिकारी (बी.डी.ओ.)
1. गरीबी को एक ऐसी परिस्थिति के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जिसमे कोई व्यक्ति अथवा परिवार वित्तीय संसाधनों की अनुपलब्धता के कारण अपने जीवन निर्वाह के लिये बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ होता है।
2. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों का सर्वेक्षण करवाने दायित्व उपखण्ड अधिकारी (एस.डी.ओ.) है।
2020-21 में राजस्थान के कुल सकल राज्य मूल्य वर्धन (GSVA) में प्रचलित कीमतों पर उद्योग क्षेत्र का कुल योगदान है -
(A) 18.6 %
(B) 21.7 %
(C) 24.8 %
(D) 26.4 %
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) पुलिस अधीक्षक
(B) आयुक्त नगर निगम
(C) जिला कलेक्टर
(D) सी.ई.ओ. ( जिला परिषद )
Get the Examsbook Prep App Today