नील नदी कौन से सागर में गिरती है ?
(A) लाल सागर में
(B) कैस्पियन सागर में
(C) काला सागर में
(D) भूमध्य सागर में
विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी कौन सी है ?
(A) नील
(B) राइन
(C) मिसीसिपी
(D) रोन
शीत समुद्री धारा निम्नलिखित में कौन सी है ?
(A) हम्बोल्ट धारा
(B) क्यूरोशियो धारा
(C) ब्राजील धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
'क्रिसमस के बच्चे की धारा' निम्नलिखित में किस जलधारा को कहते हैं ?
(A) कैलीफोर्निया जलधारा
(B) गल्फस्ट्रीम जलधारा
(C) अलनिनो जलधारा
(D) पेरू जलधारा
निम्नलिखित में से विश्व की सबसे चौड़ी जलसंधि कौन-सी है ?
(A) डेविस जलसंधि
(B) जिब्राल्टर जलसंधि
(C) बेरिंग जलसंधि
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
On which river Indian’s first multipurpose project is constructed?
(A) सतलज
(B) दामोदर
(C) महानदी
(D) गोदावरी
निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में सबसे छोटी तटीय रेखा है?
(A) ओडिशा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) गोवा
(D) केरल
(A) providing a moderate, livable climate
(B) serving as the interface between the other spheres
(C) facilitating the movement of water through spheres through transpiration
(D) facilitating the process of photosynthesis
भारत का सबसे छोटा राज्य है
(A) पंजाब
(B) गोवा
(C) सिक्किम
(D) त्रिपुरा
हाल ही में असुर जनजाति खबरों में थी, यह किस राज्य में पायी जाती है?
(A) तमिलनाडु-केरल
(B) नागालैंड-मिज़ोरम
(C) ओडिशा-छत्तीसगढ़
(D) बिहार-झारखंड
तीस्ता नदी किस राज्य से निकली है?
(A) असम
(B) अरुणांचल प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) पश्चिम बंगाल
मानस राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) असम
(D) उत्तर प्रदेश
भारत में सबसे लंबी झील कौन सी है?
(A) पुलिकट झील
(B) चिलिका झील
(C) लोकतक झील
(D) वेम्बनाड झील
मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों हेतु राष्ट्रीय संस्थान निम्नलिखित में से कहाँ स्थित हैं?
(A) हैदराबाद
(B) नई दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
वायुमण्डल में दैनिक मौसम परिवर्तन निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं ?
(A) समतल मण्डल
(B) मध्य मण्डल
(C) क्षोभ मण्डल
(D) आयन मण्डल
पठारी क्षेत्रों में निम्न में से कौन-सा खनिज नहीं पाया जाता है ?
(A) खनिज तेल
(B) मैंगनीज
(C) कोयला
(D) ये सभी
विश्व का सबसे बड़ा महासागर है ?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) आर्कटिक महासागर
(C) प्रशान्त महासागर
(D) हिन्द महासागर
विश्व का सबसे बड़ा शीत मरुस्थल है ?
(A) गोबी
(B) लुट
(C) काविर
(D) इनमें से कोई नहीं
सीफ का निर्माण किससे होता है ?
(A) नदी से हिमनद से
(B) समुद्री लहर से
(C) पवन से
(D) हिमनद से
U आकर की घाटी कहाँ पायी जाती है ?
(A) चुना-पथर क्षेत्र में
(B) हिमानी क्षेत्र में
(C) परिपक्व क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
विश्व में सबसे शुष्कतम मरुस्थल है ?
(A) आटाकामा
(B) सहारा
(C) थार
(D) इनमें से कोई नहीं
काला सागर किस देश के दक्षिण में स्थित है ?
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) भारत
(D) बिटेन
मरुद्वीप किससे सम्बन्धित है ?
(A) द्वीप
(B) रेगिस्तान
(C) हिमनदी
(D) पर्वत
दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है ?
(A) गोबी
(B) थार
(C) सहारा
(D) कालाहारी
सेचुरा मरुभूमि किस देश में स्थित है ?
(A) चिली
(B) ब्राजील
(C) पेरू
(D) इनमें से कोई नहीं
V-आकर की घाटी कौन बनाती है ?
(A) नदी
(B) पवन
(C) समुद्री लहर
(D) हिमानी
निम्नलिखित में कौन महासागरीय द्वीप नहीं है ?
(A) सेंट हेलना
(B) एलाइस द्वीप
(C) मलागासी
(D) हवाई द्वीप
विश्व का सबसे बड़ा द्वीप समूह कौन है ?
(A) इण्डोनेशिया
(B) जापान
(C) अण्डमान-निकोबार
(D) फिलीपींस
किस महाद्वीप में एटलस पर्वत स्थित है ?
(A) अफ्रीका
(B) यूरोप
(C) आस्ट्रेलिया
(D) एशिया
प्रसिद्ध नेक चंद रॉक गार्डन कहाँ स्थित है ?
(A) चंडीगढ़
(B) शिमला
(C) श्रीनगर
(D) जम्मू
1. प्रसिद्ध रॉक गार्डन चंडीगढ़ में स्थित है।
2. भारत में पहला रॉक गार्डन चंडीगढ़ में स्थापित किया गया है।
3. इसका निर्माण वर्ष 1957 में अधिकारी नेक चंद द्वारा किया गया था।
4. चंडीगढ़ का पहला रॉक गार्डन नेक चंद रॉक गार्डन के नाम से भी जाना जाता है।
5. यह सुखना झील के पास स्थित है।
(A) चेन्नई
(B) नेनिताल
(C) श्रीनगर
(D) कर्नाटक
सर्वाधिक नमक का उत्पादन राज्य में होता है
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) गुजरात
(D) उड़ीसा
दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण सबसे पहले किस राज्य में वर्षा होती है?
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश
(A) विधुतीय
(B) धीरे—धीरे
(C) रासायनिक
(D) तेजी
प्रायद्वीपीय भारत के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
(A) महेंद्रगिरि पूर्वी घाट की सबसे ऊंची चोटी है।
(B) नर्मदा पश्चिम की ओर बहने वाली सबसे बड़ी प्रायद्वीपीय नदी है।
(C) विंध्य रेंज गंगा नदी प्रणाली को प्रायद्वीपीय नदी प्रणाली से विभाजित करती है।
ऊपर दिए गए विकल्पों में से सही कथन चुनिए और नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए।
(A) All (a), (b) and (c)
(B) only (a) and (b)
(C) only (a) and (b)
(D) only (b) and (c)
सभी कथन सही है-
(A) महेंद्रगिरि पूर्वी घाट की सबसे ऊंची चोटी है।
(B) नर्मदा पश्चिम की ओर बहने वाली सबसे बड़ी प्रायद्वीपीय नदी है।
(C) विंध्य रेंज गंगा नदी प्रणाली को प्रायद्वीपीय नदी प्रणाली से विभाजित करती है।
निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) ज़ोजी ला—लेह और कश्मीर को जोड़ता है।
(B) चांग—ला—लद्दाख को तिब्बत से जोड़ता है।
(C) शिपकी ला—शिमला को तिब्बत से जोड़ता है।
(D) रोहतांग पास— सिक्कम को तिब्बत से जोड़ता है।
भौगोलिक इतिहास के अनुसार भारत में सबसे पुराने पहाड़ हैं
(A) विंध्यास
(B) अरावली
(C) सतपुरास
(D) नीलगिरी
लैगून क्या है?
(A) तालाब
(B) झील
(C) झरना
(D) जल प्रपात
नेवली ताप—विधुत स्टेशन भारत के किस राज्य से संबंधित है?
(A) कर्नाटक
(B) मध्यप्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश
प्रसिद्ध चिल्का झील कहाँ है?
(A) राजस्थान
(B) उड़ीसा
(C) कर्नाट
(D) पश्चिम बंगाल
चम्बल नदी निम्नलिखित में से किन राज्यों से होकर बहती है?
(A) उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार
(D) गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश
भारत के किस राज्य में कोयले का सबसे बड़ा भण्डार है?
(A) आंध्र—प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) उड़ीसा
(D) पश्चिम बंगाल
निम्नलिखित में से कौन—सा राज्य भारत में सबसे अधिक मैगनींज का उत्पादन करता है?
(A) आन्ध्रप्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) हरियाणा
भारत में कृषि सिंचाई की दृष्टि से सबसे लम्बी नहर कौनसी है?
(A) यमुना नहर
(B) सिरहंद नहर
(C) इंदिरा गांधी नहर
(D) अपर बारी दोआब नहर
क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित भारतीय राज्यों में सबसे अधिक वन —आच्छादन किस राज्य का है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) उड़ीसा
गार्डन सिटी किस शहर को कहा जाता है?
(A) श्रीनगर
(B) मैसूर
(C) बैंगलूर
(D) लखनऊ
भारत में जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादक राज्य कौन सा है
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात
रुद्रप्रयाग किन नदियों के संगम पर अवस्थित है?
(A) धौलीगंगा और अलकनंदा
(B) नंदाकिनी और अलकनंदा
(C) मंदाकिनी और अलकनंदा
(D) भागीरथी और अलकनंदा
निम्न में से किस रूप में संसार की अधिकांश वर्षा होती है ?
(A) पर्वतीय वर्षा
(B) मानसूनी वर्षा
(C) संवहनीय वर्षा
(D) इनमें से कोई नहीं
विश्व में मैदान का सर्वाधिक विस्तार किस महाद्वीप में है ?
(A) अफ्रीका
(B) अमेरिका
(C) एशिया
(D) यूरोप
किस द्वीप को लेकर भारत एवं श्रीलंका के मध्य विवाद है ?
(A) डेल्फ्ट द्वीप
(B) पम्बन द्वीप
(C) कच्चा तिवु द्वीप
(D) इनमें से कोई नहीं
विश्व के शीत मरुस्थलों को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(A) टैगा
(B) स्टेपी
(C) प्रेयरी
(D) टुण्ड्रा
पोर्ट ब्लेयर कहाँ स्थित है ?
(A) छोटा अंडमान
(B) दक्षिणी अंडमान
(C) मध्य अंडमान
(D) उत्तरी अंडमान
कौन से सागर का तट नहीं है ?
(A) श्वेत सागर
(B) तस्मान सागर
(C) सारगैसो सागर
(D) इनमें से कोई नहीं
73 वां सविंधान संशोधन और 74 वां संविंधान संशोंधन किससे सम्बन्धित है?
(A) पंचायती राज और नगरपालिका
(B) नगरपालिका और पंचायती राज
(C) दलबदल कानून
(D) इनमें से कोई नहीं
'क्रीमी लेयर' संकल्पना से तात्पर्य है—
(A) सामाजिक स्तर के आधार पर वर्गीकरण
(B) आर्थिक स्तर के आधार पर वर्गीकरण
(C) जातियों के आधार पर वर्गीकरण
(D) दुग्ध उपयोग के आधार पर वर्गीकरण
मौलिक अधिकारों पर निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जा सकते हैं ?
(A) राष्ट्रीपति
(B) लोक सभा
(C) उच्चतम न्यायालय
(D) इनमें से कोई नहीं
लोकप्रिय प्रभुसत्ता का समर्थन किया था ?
(A) रूसो
(B) जॉन लॉक
(C) थामस हॉक्स
(D) टी. एच. ग्रीन
विदेशों को भेजे जाने वाले विभिन्न संसदीय प्रतिनिधि-मण्डलों के लिए व्यक्तियों का नामंकन निम्नलिखित में से कौन करता है ?
(A) राज्य सभा अध्यक्ष
(B) लोक सभा अध्यक्ष
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति
निम्नलिखित में से उच्चतम न्यायालय की सबसे पहली महिला न्यायाधीश कौन थी ?
(A) सुनन्दा भण्डारे
(B) इन्दिरा जयसिंह
(C) फतिमा बीवी
(D) लीला सेठ
पुदुचेरी को भारतीय संघ में कब सम्मिलित किया गया ?
(A) 1970
(B) 1977
(C) 1960
(D) 1956
राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राज्यपाल
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्यमंत्री
भारत में मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है ?
(A) लोक सभा
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) राज्य सभा
राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) फजल अली
(B) सरदार पटेल
(C) गोविन्द बल्लभ पन्त
(D) इनमें से कोई नहीं
संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) लोक सभा अध्यक्ष
(D) मुख्यमंत्री
भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब सम्मिलित किए गए ?
(A) 1971
(B) 1977
(C) 1976
(D) 1985
पंचायती राज प्रणाली में महिलाओं के लिए कितनी प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं ?
(A) 50%
(B) 47%
(C) 33%
(D) 37%
किसी विधेयक को कानून बनाने के लिए क्या जरूरी है?
(A) लोकसभा में पास होना
(B) राज्यसभा में पास होना
(C) राष्ट्रपति द्वारा हस्तक्षार किया जाना
(D) उपर्युक्त सभी
राज्य सभा का अध्यक्ष (सभापति)—
(A) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है।
(B) संसद द्वारा चयनित होता है।
(C) उपराष्ट्रपति पदेन अध्यक्ष होता है।
(D) राज्य परिषद् के सदस्यों द्वारा चुना जाता है।
बिहार विधान सभा में सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 243
(B) 247
(C) 242
(D) 245
अस्थायी विधान सभाध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर ) की नियुक्ति कौन करता है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) प्रधानमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय विकास परिषद् के अंग नहीं होते हैं?
(A) राज्यों के मुख्यमंत्री
(B) राज्यों के राज्यपाल
(C) प्रधानमंत्री
(D) योजना आयोग के सदस्य
यदि भारत के उपराष्ट्रपति अपना पदत्याग करने का निर्णय लेते हैं, तो वे अपना त्याग पत्र किसे सम्बोधित करके लिखेंगे?
(A) प्रधानमंत्री को
(B) मुख्य न्यायाधीश को
(C) लोक सभा अध्यक्ष को
(D) राष्ट्रपति को
समाजिक समता से क्या अभिप्राय है ?
(A) कानून के सामने सब समान हैं
(B) समाज में सब समान है
(C) समाज में कोई मतभेद न हो
(D) समाज में भेदभाव न हो
कौन सा राजनीतिक अधिकार नहीं है ?
(A) सर्वजनिक पद प्राप्ति का अधिकार
(B) मतदान का अधिकार
(C) शिक्षा का अधिकार
(D) चुनाव में सहभागिता का अधिकार
योजना आयोग का अध्यक्ष होता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) नियोजन मंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) राष्ट्रपति
संयुक्त राष्ट्र दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 13 मार्च
(B) 24 मार्च
(C) 24 अक्टूबर
(D) 15 अक्टूबर
आधुनिक समय में विधि का एक मात्र साधन है ?
(A) प्रथा
(B) विधानमंडल
(C) धर्म
(D) शासन
संयुक्त राष्ट्र संघ ने निम्नलिखित में से कौन से दिन मानव अधिकारों का घोषणा-पत्र स्वीकृत किया था ?
(A) 1945
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1948
संयुक्त राष्ट्र से जुड़ा पहला विशिष्ठ संगठन है ?
(A) यूनेस्को
(B) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(D) खाद्य एवं कृषि संगठन
निम्नलिखित में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है ?
(A) रूस
(B) जर्मनी
(C) संयुक्त राज्य अमरीका
(D) इंगलैण्ड
संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद् की सदस्य संख्या है ?
(A) 11
(B) 14
(C) 15
(D) 19
विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5th अप्रैल
(B) 5th मार्च
(C) 5th मई
(D) 5 जून
1. हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है।
2. इसका उद्देश्य मानव जाति को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना होता है।
3. पहली बार 1973 में आयोजित, यह समुद्री प्रदूषण, अधिक जनसंख्या, ग्लोबल वार्मिंग, सतत विकास और वन्यजीव अपराध जैसे पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का एक मंच रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस सार्वजनिक पहुंच के लिए एक वैश्विक मंच है, जिसमें सालाना 143 से अधिक देशों की भागीदारी होती है।
भारतीय गणतन्त्र में किसी राज्य की सदस्यता है ?
(A) अनिवार्य
(B) ऐच्छिक
(C) स्थायी
(D) पसन्द
धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र का अर्थ होता है ?
(A) धर्म विरोधी राष्ट्र
(B) धर्म विरहित राष्ट्र
(C) अधार्मिक राष्ट्र
(D) धार्मिक राष्ट्र
दिल्ली उच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश कौन थी?
(A) रूमा पाल
(B) लीला सेठ
(C) अन्ना चंडी
(D) सुजाता मनोहर
पहली बार भारतीय विधानमंडल के तहत "द्विवार्षिक" बनाया गया था:
(A) भारत सरकार अधिनियम, 1861
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1892
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1915
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1919
"संविधान को भारत प्रभुत्व का दर्जा देना चाहिए", में एक प्रस्ताव था?
(A) कैबिनेट मिशन योजना
(B) क्रिप्स मिशन
(C) माउंटबेटन योजना
(D) साइमन कमीशन
राज्य की आकस्मिकता निधि किसके द्वारा संचालित की जाती है?
(A) भारत के प्रधान मंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) राज्य का राज्यपाल
राष्ट्रपति के रिक्त पद को कितने दिनों में भरना आवश्यक है?
(A) 3 महीने
(B) 1 महीने
(C) 12 महीने
(D) 6 महीने
राज्यपाल द्वारा किसे नियुक्त नहीं किया जाता है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(C) राज्य के महाधिवक्ता
(D) राज्य चुनाव आयुक्त
प्रधान मंत्री हैं-
(A) राज्य का मुखिया
(B) सरकार का मुखिया
(C) राज्य का प्रमुख और साथ ही सरकार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
भारत का राष्ट्रपति कैसे चुना जाता है?
(A) सार्वजनिक मतदान द्वारा सीधे
(B) एकल हस्तांतरणीय वोट द्वारा
(C) द्वितीयक मतदान प्रणाली द्वारा
(D) सभी विकल्प सही हैं
लोकसभा अध्यक्ष किसे अपना इस्तीफा देते हैं?
(A) प्रधानमंत्री
(B) लोक सभा के उपसभापति
(C) अध्यक्ष
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
17 वीं लोकसभा का नया लोकसभा स्पीकर किसे नियुक्त किया गया है?
(A) ओम बिड़ला
(B) सुमित्रा महाजन
(C) वीरेन्द्र कुमार
(D) मृत्युंजय महापात्रा
(A) 9
(B) 11
(C) 12
(D) 20
भारत का प्रधानमंत्री है-
(A) निर्वाचित
(B) नियुक्त
(C) नामांकित
(D) चयनित
राज्य मंत्रिपरिषद किसके प्रति सामूहिक रूप से जवाबदेह है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) विधानसभा
रेडक्रॉस का संस्थापक कौन था ?
(A) बैडेन पॉवेल
(B) फ्रेडरिक पास्से
(C) जे. एच. ड्यूनान्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Get the Examsbook Prep App Today