Get Started

शीर्ष 500 सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर

4 months ago 13.8K Views
Q :  

कनिष्क की प्रमुख राजधानी थी:-

(A) पुरुषपुर

(B) तक्षशिला

(C) मथुरा

(D) पाटलिपुत्र

Correct Answer : A

Q :  

सुदर्शन झील का दोबरा पुनरोद्धार किसने कराया?

(A) स्कंदगुप्त

(B) समुद्रगुप्त

(C) चंद्रगुप्त

(D) अशोक

Correct Answer : A

Q :  

गुप्त काल में प्रयाग प्रशस्ति की रचना किसने की?

(A) हरिषेण

(B) कल्हण

(C) आर्यभट्ट

(D) ब्रह्मभट्ट

Correct Answer : A

Q :  

तृतीय तमिल संगम का अध्यक्ष कौन था?

(A) नक़्क़ीरर

(B) इलारा

(C) चिंतामणि

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

माध्यमिक दर्शन के रचयिता थे:-

(A) चरक

(B) नागार्जुन

(C) आर्यभट्ट

(D) ब्रह्मभट्ट

Correct Answer : B

Q :  

संस्कृति और सभ्यता के अध्ययन के लिए टैगोर केंद्र __________ में स्थित है।

(A) पश्चिम बंगाल

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) आंध्र प्रदेश

Correct Answer : B
Explanation :
सही उत्तर हिमाचल प्रदेश है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिमला में भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान (आईआईएएस) में संस्कृति और सभ्यता के अध्ययन के लिए टैगोर केंद्र का उद्घाटन किया और पहले रवींद्रनाथ टैगोर मेमोरियल व्याख्यान को भी संबोधित किया।



Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा उपनिषद सबसे पहला है? 

(A) बृहदारण्यक उपनिषद

(B) तैत्तिरीय उपनिषद

(C) छान्दोग्य उपनिषद

(D) मुण्डकोपनिषद

Correct Answer : C

Q :  

महावीर स्वामी का जन्म______में हुआ था: 

(A) कुंडग्राम

(B) चंपा

(C) कपिलवस्तु

(D) लुम्बिनी

Correct Answer : A

Q :  गांधीजी का पहला सत्याग्रह अभियान किसके द्वारा शुरू किया गया था -

(A) बारडोली

(B) दांडी

(C) चंपारन

(D) बड़ौदा

Correct Answer : C
Explanation :
Answer: C) Champaran Explanation:

Q :  

जय जवान, जय किसान का नारा किसने दिया था?

(A) लाल बहादुर शास्त्री

(B) चन्द्रशेखर आजाद

(C) चरण सिंह

(D) भगत सिंह

Correct Answer : A
Explanation :
भारत के दूसरे प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने पहली बार वर्ष 1965 में दिल्ली के रामलीला मैदान में एक सार्वजनिक सभा में भाषण देते हुए "जय जवान जय किसान" का नारा दिया था।



Q :  

गीत गोविंद _______ ने लिखा था: 

(A) जयसिम्हा

(B) जयचंद्र

(C) जयंत

(D) जयदेव

Correct Answer : D

Q :  

सिविल सेवा के जनक कौन थे? 

(A) लॉर्ड विलियम बेंटिक

(B) लॉर्ड कार्नवालिस

(C) लॉर्ड मिंटो

(D) लॉर्ड वेलेजली

Correct Answer : B

Q :  

किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक शासन किया था?

(A) खिलजी वंश

(B) तुगलक वंश

(C) दास वंश

(D) लोधी वंश

Correct Answer : B

Q :  

गुप्त काल में सबसे अधिक किसके सिक्के जारी किये गये थे? 

(A) सोना

(B) चाँदी

(C) ताँबा

(D) लोहा

Correct Answer : A

Q :  

अलबेरुनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था ?

(A) बलबन

(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(C) अकबर

(D) महमूद गजनवी

Correct Answer : D

Q :  

राज्य संबंधों में उलेमा के दखल का विरोध किस सुल्तान ने किया था ?

(A) बलबन

(B) अलाउद्दीन खल्जी

(C) फिरोज शाह तुगलक

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

तैमूर लंग ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया ?

(A) शेरशाह सूरी

(B) नासिरुद्दीन महमूद तुगलक

(C) अलाउद्दीन खल्जी

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया ?

(A) मुगलों

(B) यूनानियों

(C) मुगलों

(D) तुर्की

Correct Answer : D

Q :  

कबीर के गुरु कौन थे ?

(A) नामदेव

(B) वल्लभाचार्य

(C) रामानंद

(D) रामानुज

Correct Answer : C

Q :  

भक्त तुकाराम कौन-से मुगल सम्राट के समकालीन थे ?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) औरंगजेब

(D) बाबर

Correct Answer : B

Q :  

किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों को माध्यम बनाया ?

(A) शंकर देव

(B) ज्ञान देव

(C) चंडी दास

(D) चैतन्य महाप्रभु

Correct Answer : D

Q :  

भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तैयार किया था ?

(A) एनी बेसेंट

(B) सरोजनी नायडू

(C) मैडम भीखाजी कामा

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

लार्ड हार्डिंग ने बंगाल विभाजन किस वर्ष रद्द किया ?

(A) 1905

(B) 1907

(C) 1911

(D) 1912

Correct Answer : C

Q :  

मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?

(A) आगा खाँ

(B) हसन खाँ

(C) हमीद खाँ

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

किसने मोहम्मद अली जिन्ना को ' हिन्दू-मुस्लिम एकता का दूत' कहा था ?

(A) सरोजिनी नायडू

(B) राजकुमारी अमृत कौर

(C) सरदार भगत सिंह

(D) एनी बेसेंट

Correct Answer : A

Q :  

'राजनीतिक स्वतंत्रता राष्ट्र की प्राणवायु है' यह कथन किसका है ?

(A) मोतीलाल नेहरू

(B) अरविंद घोष

(C) महात्मा गाँधी

(D) व्योमेश चन्द्र बनर्जी

Correct Answer : B

Q :  

चटगांव शस्त्रागार पर हमले का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया था?

(A) भगत सिंह।

(B) राजगुरु

(C) सुखदेव।

(D) सूर्य सेन

Correct Answer : D

Q :  

"विजयी विश्व तिरंगा प्यारा" नारा किसके द्वारा दिया गया था? 

(A) मंगल पांडे

(B) रवींद्रनाथ टैगोर

(C) दयानंद सरस्वती

(D) श्यामलाल गुप्ता "पार्षद"

Correct Answer : D

Q :  

गृह मंत्री के पद पर रहते हुए भारत रत्न पुरस्कार पाने वाले एकमात्र नेता थे

(A) लाल बहादुर शास्त्री

(B) गोविंद वल्लभ पंत

(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(D) गुलजारी लाल नंदा

Correct Answer : B

Q :  

भारत सरकार अधिनियम, 1935 को दासता का नया घोषणा पत्र किसने कहा था? 

(A) प.जवाहर लाल नेहरू

(B) बी.आर. अंबेडकर

(C) महात्मा गांधी

(D) राजेन्द्र प्रसाद

Correct Answer : A

Q :  

स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री निम्नलिखित में से कौन थे?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) भीमराव रामजी अम्बेडकर

(C) अबुल कलाम आज़ादी

(D) आसफ अली

Correct Answer : B
Explanation :
डॉ. बी.आर. बाबा साहेब के नाम से मशहूर अंबेडकर ने स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में कार्य किया। वह एक भारतीय न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे, जिन्हें 1990 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।



Q :  

अंग्रेजों ने लगभग भारत पर शासन किया:

(A) 50 वर्ष

(B) 200 वर्ष

(C) 100 वर्ष

(D) 500 वर्ष

Correct Answer : B
Explanation :
अंग्रेजों ने भारत पर लगभग 89 वर्षों तक शासन किया। ब्रिटिश प्रभुत्व, जिसे उपनिवेशवाद के रूप में भी जाना जाता है, 1757 में प्लासी की लड़ाई के बाद भारत में शुरू हुआ। ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी क्राउन के शासन से पहले भारत पर शासन कर रही थी।



Q :  

____वंश के शासनकाल को भारतीय सभ्यता का स्वर्ण युग बताया गया है।

(A) पोरस

(B) हर्ष

(C) बुद्ध

(D) गुप्त

Correct Answer : D
Explanation :
प्राचीन भारत में गुप्त राजवंश ने तीसरी शताब्दी के मध्य (लगभग) 543 ई. तक शासन किया। गुप्त राजवंश काल को 'प्राचीन भारत का शास्त्रीय युग या स्वर्ण युग' कहा जाता है। श्री गुप्त गुप्त राजवंश के संस्थापक थे। श्री गुप्त के बाद उनके पुत्र घटोत्कच और उनके पुत्र चंद्रगुप्त थे। दोनों ने महाराजा की उपाधि धारण की।



Q :  

किस वेद के अन्तर्गत गायत्री मंत्र है?

(A) यजुर्वेद

(B) अथर्ववेद

(C) ऋग्वेद

(D) सामवेद

Correct Answer : C

Q :  

भारत की प्रथम राष्ट्रीय समाचार एजेंसी कौन सी थी? 

(A) द फ्री प्रेस ऑफ इण्डिया

(B) द एसोसिएटेड प्रेस ऑफ इण्डिया

(C) द इंडियन रिव्यू

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

गांधी ने 1919 में ------- के विरोध में सत्याग्रह शुरू किया था।

(A) जालियावाला बाग हत्याकाण्ड

(B) 1909 का अधिनियम

(C) नमक कानून

(D) रोलेक्ट अधिनियम

Correct Answer : D

Q :  

गदर पार्टी की स्थापना कब हुई ?

(A) 1907

(B) 1913

(C) 1917

(D) 1929

Correct Answer : B

Q :  

किस भारतीय आंदोलन का शीर्ष गीत बना 'वंदे मातरम्' ?

(A) स्वदेशी आंदोलन

(B) असहयोग आंदोलन

(C) चम्पारण

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

'लाल-बाल-पाल' त्रिगुट का कौन व्यक्ति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष हुआ ?

(A) बिपिन चन्द्र पाल

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) लाला लाजपत राय

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

जो चित्रकला के शत्रु हैं मैं उनका शत्रु हूँ -किस मुगल शासक ने कहा ?

(A) जहाँगीर

(B) औरंगजेब

(C) शाहजहाँ

(D) अकबर

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किस शासक का काल 'सगमरमर का काल' कहलाता है ?

(A) औरंगजेब

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

राजपूताना के निम्न राज्यों में से किस एक ने अकबर की संप्रभुता स्वीकार नहीं की थी ?

(A) आमेर

(B) बीकानेर

(C) मारवाड़

(D) मेवाड़

Correct Answer : D

Q :  

जब ईस्ट इंडिया कंपनी अस्तित्व में आई, तब इंग्लैंड का शासन था 

(A) हनोवेरियन

(B) स्टुअर्ट्स

(C) नॉर्मन्स

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

गोवा पर पुर्तगालियों ने कब्जा कर लिया था

(A) 1479

(B) 1575

(C) 1510

(D) 1600

Correct Answer : C

Q :  

भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था

(A) लॉर्ड एमहर्स्ट

(B) लॉर्ड विलियम बेंटिक

(C) सर चार्ल्स मेटकाफ

(D) रॉबर्ट क्लाइव

Correct Answer : B

Q :  

1920 में बॉम्बे में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस के पहले सत्र की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई थी?

(A) जे एल नेहरू

(B) वीवी गिरि

(C) लाला लाजपत राय

(D) एमएम जोशी

Correct Answer : C

Q :  

भारत में पहला अंग्रेजी अखबार

(A) बंगाल गजट

(B) कलकत्ता राजपत्र

(C) बंगाल जर्नल

(D) बॉम्बे हेराल्ड

Correct Answer : A

Q :  

भगवद गीता का सबसे पहले अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया?

(A) विलियम जोन्स

(B) चार्ल्स विल्किंस

(C) अलेक्जेंडर कनिंघम

(D) जॉन मार्शल

Correct Answer : B

Q :  

रॉलेट एक्ट पारित होने पर भारत का वायसराय कौन था?

(A) लॉर्ड इरविन

(B) लॉर्ड रीडिंग

(C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

(D) लॉर्ड वेवेल

Correct Answer : C

Q :  

एतामाद-उद्-दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया ?

(A) नूरजहाँ

(B) अकबर

(C) शाहजहाँ

(D) जहाँगीर

Correct Answer : A

Q :  

पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ ?

(A) 21 अप्रैल 1529

(B) 21 अप्रैल 1526

(C) 20 अप्रैल 1527

(D) 15 अप्रैल 1528

Correct Answer : B

Q :  

गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था ?

(A) बुलंद दरवाजा

(B) सिद्दी बशीर

(C) जामा मस्जिद

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

'दिन-ए-इलाही' नामक नया धर्म किसके द्वारा शुरू किया गया था ?

(A) जहाँगीर

(B) शाहजहाँ

(C) हुमायूँ

(D) अकबर

Correct Answer : D

Q :  

अपने काल का महान संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे ?

(A) बहादुरशाह

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) अकबर

Correct Answer : D

Q :  

सती प्रथा की भर्त्सना करनेवाला मुगल सम्राट था ?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) बाबर

(D) हुमायूँ

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही मे शुरू हुए भारत के हल्दीबाड़ी (पश्चिम बंगाल) और बांग्लादेश के चिलाहाटी रेल मार्ग पर नियमित मालगाड़ी सेवा शुरू हुई। यह रेल मार्ग कब से बंद था?

(A) 1948

(B) 1962

(C) 1965

(D) 1971

Correct Answer : C

Q :  

निम्न में से कौन सर्वाधिक औद्योगीकृत देश है ?

(A) मलेशिया

(B) बांग्लादेश

(C) नेपाल

(D) सिंगापुर

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किस प्रकार के वनों का विस्तार केवल उत्तरी गोलार्द्ध में पाया जाता है ?

(A) भूमध्यसागरीय वन

(B) समशीतोष्ण कोणधारी वन

(C) मानसूनी वन

(D) विषुवतरेखीय उष्णार्द्र वन

Correct Answer : B

Q :  

यूरोप का सर्वाधिक महत्वपूर्ण बन्दरगाह रॉटरडम किस देश में स्थित है ?

(A) नीदरलैंड

(B) बेल्जियम

(C) जर्मनी

(D) फ्रांस

Correct Answer : A
Explanation :
रॉटरडैम का बंदरगाह यूरोप का सबसे बड़ा बंदरगाह है, और पूर्वी एशिया के बाहर दुनिया का सबसे बड़ा बंदरगाह है, जो नीदरलैंड के दक्षिण हॉलैंड प्रांत में रॉटरडैम शहर में और उसके पास स्थित है।



Q :  

ब्यूनस आयर्स निम्न में से किसलिए प्रसिद्ध है ?

(A) डेयरी पदार्थ व मांस

(B) रेशमी वस्त्र

(C) ऊनी वस्त्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में आन्तरिक जलमार्ग का सर्वाधिक विकास हुआ है ?

(A) दक्षिण अमेरिका

(B) उत्तर अमेरिका

(C) एशिया

(D) यूरोप

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन उष्ण कटिबंधीय घासभूमि हैं ?

(A) वेल्ड

(B) प्रेयरी

(C) लानोज

(D) स्टेपी

Correct Answer : C

Q :  

भूमध्य रेखा के निकट किस तरह के वन पाए जाते हैं ?

(A) पतझड़ी वन

(B) उष्ण कटिबंधीय वन

(C) शंकुधारी वन

(D) घास स्थल वन

Correct Answer : B

Q :  

शंकुधारी वन कहाँ पाये जाते हैं ?

(A) ध्रुवीय क्षेत्र

(B) शीत शीतोष्ण क्षेत्र

(C) उप आर्कटिक क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

किस प्राकृतिक प्रदेश को 'विकास का प्रदेश' कहा जाता है ?

(A) मानसूनी प्रदेश

(B) विषुवतीय प्रदेश

(C) भूमध्यसागरीय प्रदेश

(D) भूमध्यसागरीय प्रदेश

Correct Answer : A

Q :  

कनाडा के मध्य आक्षांशीय घास के मैदान कहलाते हैं ?

(A) पम्पास

(B) डाउन्स

(C) स्टेपी

(D) प्रेयरी

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन शीतोष्ण कटिबंधीय घासभूमि हैं ?

(A) कैम्पोस

(B) वेल्ड

(C) सवाना

(D) लानोज

Correct Answer : B

Q :  

किस प्राकृत प्रदेश में गर्मी की ऋतु में सूर्य कभी अस्त नहीं होता है ?

(A) टुण्ड्रा प्रदेश

(B) सवाना प्रदेश

(C) टैगा प्रदेश

(D) भूमध्यसागरीय प्रदेश

Correct Answer : A

Q :  

सूची -1 को सूची- II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए : 

सूची- I                                                    सूची- II

( भारत में संरक्षित क्षेत्र ) ( संख्या , वर्ष 2018 में )

A. सामुदायिक रिजर्व                (i) 103

B. कन्जर्वेशन रिजर्व                 (ii) 46

C. राष्ट्रीय पार्क                     (iii) 544 

D. वन्य जीव अभयारण्य            (iv) 76

कूट : 

(A) ( ii ) (iv ) (i) (iii)

(B) (iii ) ( ii ) (i) (iv)

(C) (iv) (iii) (ii) (i)

(D) (iii ) (ii) (iv) (i)

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सी पर्वतीय चोटी पूर्वी घाट में अवस्थित नहीं है ?

(A) गली कौंडा

(B) सलहेर

(C) सिंकराम गट्टा

(D) मादुगुला कौंडा

Correct Answer : B

Q :  

जब पृथ्वी सूर्य से सबसे दुर होती है, तो उस स्थिति को निम्न नाम से जाना जाता है?

(A) उपसौर

(B) बसंत विषुव

(C) अपसौर

(D) शरत्काल विषुव

Correct Answer : C

Q :  

आम तौर पर जल की सतहों की तुलना में भूमि की सतह  अधिक तेजी से गर्म होती है  है, क्योंकि _________ हैं| 

(A) पानी की विशिष्ट ऊष्मा भूमि से अधिक

(B) पानी की विशिष्ट ऊष्मा भूमि से कम

(C) पानी की अन्तर्हित ऊष्मा भूमि से अधिक

(D) भूमि पानी की तुलना में अधिक ऊष्मा विकिरण को परावर्तित करती

Correct Answer : D

Q :  

 निम्नलिखित में से किन स्थितियो में ज्वार- भाटा आता है?

(A) जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में होते है।

(B) जब चंद्रमा और पृथ्वी एक-दूसरे के दाहिने कोण में होते है।

(C) जब पृथ्वी और चंद्रमा सूर्य के दाहिने कोण में होते है।

(D) जब सूर्य और चंद्रमा एक-दूसरे के दाहिने कोण में होते है।.

Correct Answer : C

Q :  

कोयले और तेल का उत्पादन करने वाली कार्बनयुक्त चट्टाने,  _______ नामक चट्टानों की श्रेणी से संबंधित हैं।

(A) रूपांतरित

(B) अवसादी

(C) अजैविक

(D) आग्नेय

Correct Answer : B
Explanation :

1. अवसादी चट्टानें अवसाद समेकन और तलछट के संघनन से बनती हैं। इसलिए, वे अलग-अलग आकार के स्तरित या स्तरीकृत होते हैं। उदाहरण: बलुआ पत्थर, शेल, आदि।

2. इस प्रकार की चट्टानें पृथ्वी की पपड़ी के 75 प्रतिशत हिस्से का आच्छादन करती हैं लेकिन केवल 5 प्रतिशत पर ही कब्जा करती हैं (क्योंकि वे केवल पपड़ी के ऊपरी हिस्से में उपलब्ध हैं)।

3. गोंडवाना तलछटी निक्षेपों में दामोदर, महानदी, गोदावरी के नदी घाटियों में कोयला जमा होता है।


Q :  

भारत में किस राज्य की तटरेखा सबसे लंबी है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) गुजरात

(D) पश्चिम बंगाल

Correct Answer : C

Q :  

ताप्ती नदी का मूल है:

(A) मुलताई

(B) रायसेन जिला

(C) मुमनाला

(D) अमरकंटक

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से किस राज्य में टिन अयस्क का प्रमुख भण्डार हैं?

(A) असम

(B) जम्मू—कश्मीर

(C) छतीसगढ़

(D) पश्चिम बंगाल

Correct Answer : C

Q :  

जनजाति और राज्य के निम्नलिखित युग्मों में से कोन—सा सही सुमेलित नहीं है?

(A) थारू—मध्यप्रदेश

(B) आदि —अरूणाचल प्रदेश

(C) इरूला—केरल

(D) शहरिया—राजस्थान

Correct Answer : A

Q :  

भारत वर्ष का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है

(A) नन्दा देवी राष्ट्रीय उद्यान

(B) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान

(C) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

(D) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

Correct Answer : C

Q :  

भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा रबर का उत्पादन नहीं करता है?

(A) कर्नाटक

(B) तेलगांना

(C) केरल

(D) तमिलनाडु

Correct Answer : B

Q :  

कौन-सा बन्दरगाह 'यूरो पोर्ट' के नाम से जाना जाता है ?

(A) लन्दन

(B) हैम्बर्ग

(C) रॉटरडम

(D) हैम्बर्ग

Correct Answer : C

Q :  

मस्सावा बन्दरगाह किस देश में अवस्थित है ?

(A) यमन

(B) इरीट्रिया

(C) सऊदी अरब

(D) सोमालिया

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित देशों में कौन-सा एक स्थलरुद्ध देश नहीं है ?

(A) नेपाल

(B) म्यानमार

(C) अफगानिस्तान

(D) स्विट्जरलैंड

Correct Answer : B

Q :  

दक्षिण पूर्व एशिया का स्थल अवरुद्ध देश है ?

(A) थाईलैंड

(B) लाओस

(C) कम्बोडिया

(D) मलेशिया

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से कौन एक भू-आवेष्ठित देश है ?

(A) कीनिया

(B) तंजानिया

(C) यूगाण्डा

(D) जैर

Correct Answer : C

Q :  

आइसोहेल रेखाओं द्वारा क्या प्रदर्शित किया जाता है ?

(A) समान हिमपात

(B) समान धूप

(C) समान ऊँचाई

(D) समान वर्षा

Correct Answer : B

Q :  

नदी द्वारा वृद्धावस्था में किस महत्वपूर्ण स्थलाकृति की रचना होती हैं ?

(A) जलप्रताप

(B) जलोढ़ शंकु

(C) डेल्टा

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किस नदी का डेल्टा चिड़िया के पर जैसा है ?

(A) अमेजन

(B) ब्रह्मपुत्र

(C) मिसीसिपी

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

सामान्यतया डेल्टा की आकृति किस प्रकार की होती है ?

(A) त्रिभुजाकार

(B) आयताकार

(C) वर्गाकार

(D) अनिश्चित आकृति

Correct Answer : A

Q :  

सदाबहार वर्षा वन कहाँ पाये जाते हैं ?

(A) फ्रांस

(B) कनाडा

(C) आस्ट्रेलिया

(D) ब्राजील

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से कौन-सा शहर नील नदी के किनारे बसा हुआ है ?

(A) नैरोबी

(B) अदीस अबाबा

(C) खारतूम

(D) किन्शासा

Correct Answer : C

Q :  

रोम नगर किस नदी के किनारे बसा है ?

(A) राइन

(B) विस्टुला

(C) टाइबर

(D) एवान

Correct Answer : C

Q :  

पेरिस शहर किस नदी के तट पर स्थित है ?

(A) सतलज

(B) डेन्यूब

(C) सीन

(D) टाइबर

Correct Answer : C

Q :  

वोल्गा नदी कहाँ गिरती है ?

(A) कैस्पियन सागर

(B) काला सागर

(C) लाल सागर

(D) भूमध्य सागर

Correct Answer : A

Q :  

विश्व का सबसे चौड़ी नदी है ?

(A) डेन्यूब

(B) अमेजन

(C) नील

(D) मिसीसिपी

Correct Answer : B

Q :  

भारत में ओलपिंक भवन किस स्थान पर है?

(A) मुबंई

(B) नई दिल्ली

(C) गुरुग्राम

(D) चेन्नई

Correct Answer : B

Q :  

सूर्य व पृथ्वी के मध्य अधिकतम दूरी कहलाती है?

(A) उपसौर

(B) उपभू

(C) अपसौर

(D) अपभू

Correct Answer : C

Q :  

प्रवाल क्या है ?

(A) वन काष्ठ

(B) जड़ी-बुटी

(C) स्थलीय जीव

(D) समुद्री जीव

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में कौन गर्म जलधारा है ?

(A) वेनेजुएला धारा

(B) लेब्राडोर धारा

(C) ब्राजील की धारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ?

(A) पद्मा

(B) मेघना

(C) डेन्यूब

(D) वोल्गा

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today