अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है ?
(A) हेग
(B) न्यूयॉर्क
(C) जिनेवा
(D) पेरिस
वर्ण भेद के विरुद्ध संयुक्त राज्य सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ ?
(A) जेनेवा
(B) डरबन
(C) दोहा
(D) रोम
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में सर्वाधिक बार निषेधाधिकार का प्रयोग किस देश ने किया ?
(A) रूस
(B) अमरीका
(C) फ्रांस
(D) ब्रिटेन
भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा प्रस्तावना में दो शब्द समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष जोड़े गए थे
(A) 28th
(B) 40th
(C) 42nd
(D) 52nd
संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया था ?
(A) 26 नवम्बर 1949
(B) 15 अगस्त 1947
(C) 26 जनवरी 1850
(D) 12 दिसम्बर 1976
किस भाषा में मूल लोकसभा बहस प्रिंट होती है?
(A) हिंदी
(B) अंग्रेजी
(C) संस्कृत
(D) हिंदी और अंग्रेजी दोनों
भारत में मतदाता की न्यूनतम आयु है
(A) 15 साल
(B) 18 साल
(C) 21 साल
(D) 25 साल
भारतीय संविधान निम्नलिखित में से कौनसा अधिकार प्रदान नहीं करता है?
(A) समान आवास का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) स्वतंत्रता का अधिकार
(D) धर्म पालन का अधिकार
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधान मंत्री
(C) मंत्रिमंडल सचिव
(D) लोकसभा अध्यक्ष
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में चुनाव आयोग हेतु प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद 321
(B) अनुच्छेद 322
(C) अनुच्छेद 223
(D) अनुच्छेद 324
भारत में सबसे ऊँचा विधि अधिकारी कौन है?
(A) महा न्यायवादी
(B) महाधिवक्ता
(C) न्यायामिकर्ता
(D) विधि विभाग का महासचिव
महान्यायवादी भारत का सर्वोच्च कानून अधिकारी होता है। भारतीय संविधान के भाग-V के तहत अनुच्छेद 76 भारत के अटॉर्नी जनरल की स्थिति से संबंधित है।
वित्तीय आपातकाल किस लेख के तहत आता है ?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) इनमे से कोई नहीं।
सिंधु जल संधि 1960 भारत और _____ के बीच एक समझौता है।
(A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) नेपाल
निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कभी नहीं बने?
(A) गोपालकृष्ण गोखले
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) बदरुद्दीन तैयब जी
राष्ट्रगान पहली बार किस साल में गाया गया था?
(A) 1911
(B) 1913
(C) 1936
(D) 1935
अटल पेंशन योजना में शामिल होने की न्यूनतम आयु क्या है?
(A) 25 वर्ष
(B) 22 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 15 वर्ष
प्रधानमंत्री जन धन योजना का नारा क्या है?
(A) सबका साथ सबका विकास
(B) बेटी बचाओ बेटी पढाओ
(C) कल की फ़िक्र नहीं
(D) मेरा खाता भाग्य विधाता
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत देय वार्षिक प्रीमियम क्या है?
(A) Rs. 12
(B) Rs. 15
(C) Rs. 18
(D) Rs. 20
निम्नलिखित में से कौन “भारत माता” पत्रिका का संपादक था?
(A) भगवती चरण बोहरा
(B) अरविंद घोष
(C) शचीन्द्रनाथ सान्याल
(D) अजीत सिंह
ब्रिटिश सरकार के प्रत्यक्ष शासन में, भारत के शासन के लिए पहली क़ानून था
(A) भारत सरकार अधिनियम, 1858
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1861
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1892
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1915
निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा राजनीतिक मामलों की देखरेख के लिए नियंत्रण बोर्ड की स्थापना की गई थी?
(A) भारतीय परिषद अधिनियम - 1792
(B) चार्टर एक्ट – 1833
(C) रेगुलटिंग एक्ट -1773
(D) पिट्स ऑफ इंडिया एक्ट- 1784
किसी राज्य में जिला न्यायाधीश नियुक्त किए जाते है।
(A) राज्यपाल
(B) प्रधानमंत्री
(C) वित्तीय मंत्री
(D) मुख्य न्यायाधीश
लोकसभा में एंग्लो इंडियन प्रतिनिधियों को किस अनुच्छेद के अनुसार नामांकित किया जाता है?
(A) 80
(B) 333
(C) 370
(D) 331
राज्य सभा किसके द्वारा भंग की जा सकती है?
(A) संवैधानिक संशोधन
(B) अध्यक्ष
(C) लोकसभा
(D) इनमें से कोई नहीं
संसद का निम्न सदन एवं उच्च सदन है।
(A) लोकसभा व राज्यसभा
(B) राज्यसभा व लोकसभा
(C) लोकसभा व विधानसभा
(D) विधानसभा व लोकसभा
भारत के उच्चत न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय————— पर बाध्यकारी हैं।
(A) किसी राज्य के क्षेत्र
(B) जम्मू और कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशा
(C) केवल जिला न्यायालयों
(D) भारत में सभी न्यायालयों
संसद में प्रश्नकाल किसे संदर्भित करता है
(A) बैठक के बाद दोपहर के भोजन के समय को
(B) बैठक के आखिरी घंटे को
(C) बैठक के दूसरे घंटे को
(D) बैठक के पहले घंटे को
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) नागपुर
(B) भोपाल
(C) आग्रा
(D) अहमदाबाद
भारतीय जनता पार्टी का स्थापना कब हुआ था ?
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 6 अप्रैल 1980
(C) 26 जनवरी 1950
(D) अन्य
भारतीय जनता पार्टी का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) नई दिल्ली
(B) गुजरात
(C) झारखण्ड
(D) महाराष्ट्र
आम आदमी पार्टी का स्थापना कब हुआ ?
(A) 15 अक्तूबर 2012
(B) 26 नवम्बर 2012
(C) 17 दिसम्बर 2013
(D) अन्य
लोक सभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र क्या है ?
(A) 25
(B) 30
(C) 35
(D) 18
योजना आयोग कब बनाई गयी ?
(A) 1945
(B) 1950
(C) 1947
(D) 1960
नीति आयोग कब बनाई गयी ?
(A) 1 जनवरी 2015
(B) 13 अप्रैल 2014
(C) 23 जून 2015
(D) अन्य
निर्मल भारत अभियान कब बनाई गयी थी ?
(A) 2005
(B) 1998
(C) 1999
(D) 1995
राष्ट्रीय विकास परिषद कब बनाई गयी ?
(A) Sept 1950
(B) Aug 1953
(C) Aug 1952
(D) Jan 1899
अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना निम्निलिखित में से किसके द्वारा की गई है ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) महात्मा गांधी
(D) जवाहरलाल नेहरू
अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष थे ?
(A) दीवाना चमनलाल
(B) लाला राजपत राय
(C) स्वामी सहजानन्द
(D) जवाहरलाल नेहरू
भारत का ग्रैण्ड ओल्ड मैन किसे कहा जाता है ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) महात्मा गांधी
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) सुभाषचन्द्र बोस
निम्नलिखित में से किस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि प्रस्तावना भारतीय संविधान का हिस्सा नहीं है ?
(A) केशवानंद भारती केस
(B) एलआईसी ऑफ इंडिया केस
(C) बेरुबाड़ी बनाम यूनियन केस
(D) ( a ) और ( b ) दोनों
निम्नलिखित संशोधनो में से किसे भारत का ‘लघु संविधान’ भी कहा जाता है?
(A) 7 वा संशोधन
(B) 74 वा संशोधन
(C) 44 वा संशोधन
(D) 42 वा संशोधन
भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि यदि किसी नागरिक को लगता है कि राज्य द्वारा उसके किसी मौलिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है तो इस अधिकार का सहारा लेकर वह अदालत में जा सकता है?
(A) सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार
(B) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(C) शोषण के विरूद्ध अधिकार
(D) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
नज़रबन्दी का अर्थ क्या है?
(A) पूछताछ के बिना हिरासत में लेना
(B) संज्ञेय अपराध के लिए हिरासत में लेना
(C) पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जाना
(D) पूछताछ के बाद हिरासत में लिया जाना
"मेरे पास खून, पसीना और आँसू के अतिरिक्त देने के लिए कुछ भी नहीं है " यह किसने कहा ?
(A) लॉर्ड नेल्सन
(B) नेपोलियन
(C) चर्चिल
(D) सुभाषचन्द्र बोस
सुभाषचन्द्र बोस ने कब कांग्रेस की अध्यक्षता से त्यागपत्र दिया था ?
(A) 1947
(B) 1950
(C) 1939
(D) 1937
स्वतन्त्रता संग्राम में गांधीजी ने किसान आन्दोलन प्रारम्भ किया था ?
(A) साबरमती
(B) बारदोली
(C) चम्पारण
(D) बिजौलिया
1935 के भारत सरकार का अधिनियम किस निर्णय से सम्बन्धित है ?
(A) प्रान्तों में उद्योग
(B) प्रौढ़ मतदान
(C) प्रान्तीय स्वायत्तता
(D) इनमें से कोई नहीं
1905 में सर्वेण्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी को किसने आरम्भ किया ?
(A) गोपालकृष्ण गोखले
(B) महात्मा गांधी
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) लोकमान्य तिलक
किस काण्ड के कारण असहयोग आन्दोलन बन्द करना पड़ा ?
(A) चौरी-चौरा
(B) चम्पारण
(C) दाण्डी
(D) इनमें से कोई नहीं
केन्द्र-राज्यों के प्रशासनिक संबंध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दिए गए हैं ?
(A) 256-263
(B) 250-280
(C) 352-356
(D) इनमें से कोई नहीं
केंद्र और राज्यों के बीच प्रशासनिक संबंध भारत के संविधान के अनुच्छेद 256 से अनुच्छेद 263 के तहत बताए गए हैं।
गोआ भारतीय गणतन्त्र का एक हिस्सा कब बनाया गया ?
(A) 1961
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1963
निम्नलिखित में से कौन भारत का लगातार दो बार राष्ट्रपति बना ?
(A) आर. वेंकटमन
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) वी. वी. गिरि
(D) राधाकृष्णन
संविधान सभा के सम्मुख किसने संविधान की प्रस्तावना प्रस्तावित की थी ?
(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) स्वामी सहजानन्द
(D) महात्मा गांधी
राष्ट्रीय एकता परिषद के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
(D) भारत के प्रधान मंत्री
राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्नोे का आवंटन का निर्णय कौन करता है?
(A) राजनीतिक पार्टी की चुनाव समिति
(B) राजनीतिक पार्टी गवर्निंग समितियों
(C) राजनीतिक पार्टी के नेता
(D) चुनाव आयोग
Get the Examsbook Prep App Today