____________ को क़ोशिका के ' आत्महत्या की थैली ' के रूप में जाना जाता है।
(A) Vacuoles
(B) Mitochondria
(C) Ribosomes
(D) Lysosomes
निम्नलिखित में से कौन सा पौधे मांसाहारी है?
(A) Cypress Vine
(B) Venus Flytrap
(C) Venus Flytrap
(D) Hyacinth
वयस्कों बीट/ मिनट में सामान्य विश्राम ह्दय गति सीमा कितनी होती है?
(A) 60 से 100
(B) 50 से 80
(C) 120 से 180
(D) 75 से 120
जब केरल में स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को प्रचारित किया गया, तब निम्नलिखित में से कौन से कीटनाशकों के हानिकारक प्रभाव मीडिया के सामने आए?
(A) एंडोसल्फान
(B) लेथल
(C) थिमेट
(D) मोनोसिल
निम्नलिखित में से कौन सा नाइट्रोजन—फिक्सिंग बैक्टीरिया हैं?
(A) साल्मोनेला
(B) राइजोबियम
(C) ई कोलाई
(D) स्यूडोमोनास
कैलोरी की मापन इकाई है ?
(A) ऊष्मा
(B) ठोस
(C) तरल
(D) ध्वनि
घरों में विद्युत् संयंत्र जोड़े जाते हैं ?
(A) श्रेणी (Series) क्रम में
(B) समान्तर (Parallel) क्रम में
(C) मिश्रित क्रम में
(D) इनमें से कोई नहीं
विधुत बल्ब (Bulb) का फिलामेंट किसका बना होता है ?
(A) क्रोमियम
(B) टंगस्टन
(C) ताँबा
(D) जस्ता
एस. आई. में बल का मात्रक क्या है ?
(A) जूल
(B) न्यूटन
(C) वाट
(D) घन सेन्टीमीटर
यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में किसके द्वारा बदला जाता है ?
(A) ट्रान्सफॉर्मर
(B) आमीटर
(C) गेल्वेनोमीटर
(D) डायनमो
सल्फर का उपयोग होता है ?
(A) डायनामाइट
(B) गनपॉउडर
(C) बारूद
(D) उपर्युक्त सभी में
ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक कौन सी धातु है ?
(A) सोना
(B) एल्यूमिनियम
(C) चाँदी
(D) पीतल
केतली में लकड़ी का हेन्डल क्यों लगाते हैं ?
(A) फैशन की वजह से
(B) लकड़ी ताप का कुचालक है और हैन्डल गर्म नहीं होता
(C) हल्का होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
'बायो गैस' का मुख्य अवयव है ?
(A) ईथेन
(B) अमोनिया
(C) मीथेन
(D) एथिलीन
नेत्र के लैंस में फोकस दूरी किस के द्वारा सही रखी जाती है ?
(A) रैटिना के द्वारा
(B) आइरिस के द्वारा
(C) सिलियरी माँसपेशियों के द्वारा
(D) कार्निया के द्वारा
साधारण नमक का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
(A) सोडियम सल्फेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट
(D) अमोनियम क्लोराइड
निम्नलिखित उद्योग जिसमें अभ्रक एक कच्चे माल के रूप में है?
(A) सीमेंट
(B) शीशे और मिट्टी के बर्तन
(C) लोहा और स्टील
(D) विद्युतीय
पेट्रोल की आग को बुझाने का उत्तम साधन है—
(A) बेकिंग पाउडर
(B) कार्बन डाई आक्साइड
(C) बालू
(D) जल
क्षारीय घोल का Ph मान होता है।
(A) 7 से कम
(B) 7 से अधिक
(C) शून्य
(D) 7
रेशम पालन कहलाता है—
(A) एपीकल्चर
(B) सेरीकल्चर
(C) पीसीकल्चर
(D) हॉर्टीकल्चर
X-किरणों की खोज किसने की थी?
(A) फैराडे
(B) रोएंगटन
(C) एच.डेवी
(D) लैवोजियर
सामान्य बातचीत के दौरान ध्वनि का स्तर है
(A) 20 db
(B) 40 db
(C) 60 db
(D) 80 db
The food substances which get oxidised easily can be kept for longer duration by adding
(A) oxygen and keeping them in sun for few days
(B) nitrogen and keeping them in sun for few days
(C) oxygen and keeping them in airtight containers
(D) nitrogen and keeping them in airtight containers
पृथ्वी के वायुमंडल पर शुद्ध हवा में ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड के अनुमानित प्रतिशत हैं:
(A) 0.03%, 21% and 78% क्रमशः
(B) 78%, 21% and 0.03% क्रमशः
(C) 21%, 78% and 0.03% क्रमशः
(D) 21%, 7.8% and 0.03% क्रमशः
रूधिर वर्ग का पता लगाया था-
(A) कार्ल लैंडस्टीनर ने
(B) पॉवलोव ने
(C) अलेग्जेंडर फ़्लेमिंग ने
(D) विलियम हार्वे ने
खाना पकाने वाले बर्तनों पर लकड़ी या बाकेलाइट के हैंडल होते है क्योंकि
(A) ये हेंडल मजबूत होते है।
(B) लकड़ी और बेकेलाइट ऊष्मा के कुचालक होते है।
(C) ये हेंडल सुंदर दिखते हैं।
(D) इनमें से कोई नहीं
लुढ़कती हुई गेंद कुछ दूर लुढ़कने के बाद स्वयं रुक जाती है, निम्नलिखित में से किस कारण से ?
(A) घर्षण बल
(B) गुरुत्वाकर्षण
(C) जड़त्व
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
शहरों में तालाब का पानी शुद्ध करने के लिए कौनसी गैस प्रयोग की जाती है ?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) क्लोरीन
(C) नाइट्रोजन
(D) अमोनिया
कुपोषण से सबसे अधिक किसकी कमी होती है ?
(A) विटामिन 'ए'
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) विटामिन 'सी'
(D) प्रोटीन
दो समानान्तर दर्पणों के बीच प्रतिबिम्ब बनते हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) अनन्त
पृथ्वी पर कोई गतिशील पिण्ड विश्राम की अवस्था में निम्नलिखित कारण से आता है ?
(A) जड़त्वीय नियम के कारण
(B) घर्षण बल के कारण
(C) संवेग-संरक्षण के कारण
(D) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण
मात्रा के साथ निम्नलिखित में कौनसा भौतिक गुण प्रभावित नहीं होता है ?
(A) आयतन
(B) द्रव्यमान
(C) भार
(D) घनत्व
मैक नम्बर सम्बन्धित है
(A) ध्वनि की गति से
(B) जलयान की गति से
(C) हवाई जहाज की गति से
(D) अन्तरिक्ष यान की गति से
बिजली के हीटरों में नाइक्रोम (Nichrome) धातु का तत्व (element) उपयोग में लाया जाता है, क्योंकि ?
(A) इसकी प्रतिरोधकता अधिक होती है
(B) इसका गलनांक अधिक होता है
(C) इसमें अधिक शक्तिशाली विद्युत धारा प्रवाहित की जा सकती है
(D) उपर्युक्त सभी कारणों से
किस धातु का गलनांक सबसे अधिक है ?
(A) ओस्मियम
(B) टंगस्टन
(C) मोलिब्डिनम
(D) एल्यूमीनियम
जब किसी धातु को गर्म किया जाता है तो उसका घनत्व ?
(A) बढ़ता है
(B) कोई अन्तर नहीं होता
(C) कम हो जाता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
दूध की शुद्धता किस यंत्र द्वारा नापी जाती है ?
(A) मैनोमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) लैक्टोमीटर
(D) फैदोमीटर
टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ?
(A) जे. एल. बेयर्ड
(B) मैकमिलन
(C) जेम्स वाट
(D) इनमें से कोई नहीं
फोटोग्राफी में मुख्य रंग कौनसे होते है?
(A) लाल, नीला, पीला
(B) लाल, पीला, हरा
(C) नीला, पीला, हरा
(D) लाल, नीला, हरा
परमाणु रिएक्टर के पीछे मूल वैज्ञानिक सिद्धांत है
(A) नाभिकीय संलयन
(B) नियंत्रित परमाणु संलयन
(C) अनियंत्रित परमाणु विखंडन
(D) नियंत्रित परमाणु विखंडन
'प्रदर्शन विधि' के जनक हैं ?
(A) जॉन डीवी
(B) डेनियल बेनोर
(C) ए. बी. ग्राहम
(D) सीमैन ए. नैप
आलू में स्तंभ कैंकर एवं काला पण्डीदार/शल्कावृत का कारक है ?
(A) दो कवक
(B) एक कवक एवं एक जीवाणु
(C) एक कवक
(D) एक कवक एवं एक विषाणु
ट्रिटियम एस्टीवम के भ्रूणपोष में गुणसूत्र संख्या होती है ?
(A) 44
(B) 63
(C) 65
(D) 67
मॉलिब्डेनम की कमी से होता है ?
(A) फूलगोभी में व्हिप पुच्छ
(B) टमाटर में तप्त रोग
(C) नींबूवर्गीय पीला धब्बा रोग
(D) ये सभी
जैविक नियंत्रण में न्यूक्लिओपॉलीहेड्रो वायरस (एन.पी.वी.) का प्रयोग किया जाता है ?
(A) चना फली छेदक के लिए
(B) धान के गंधी बग के लिये
(C) गन्ने के पायरिल्ला के लिये
(D) इन सभी के लिये
अल्प प्रदीप्तकाली पौधों (SDP) में पुष्पन होगा, जब ?
(A) रातें अल्पकालिक हों
(B) दिन दीर्घकालिक हों
(C) रातें दीर्घकालिक हों
(D) इनमें से कोई नहीं
मृदा में नमी की मात्रा बढ़ने पर मृदा की ऊष्मीय चालकता ?
(A) घटेगी
(B) बढ़ेगी
(C) कोई परिवर्तन नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
वी. एल. डब्ल्यू. की बहुउद्देशीय अवधारणा दी गई
(A) सामुदायिक विकास कार्यक्रम द्वारा
(B) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम द्वारा
(C) इटावा अग्रगामी योजना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
'पूरक - वृक्ष' शब्दावली पौधरोपण व्यवस्था से जुड़ा है ?
(A) वर्गाकार व्यवस्था
(B) विकर्ण व्यवस्था
(C) समोच्च / परिरेखा व्यवस्था
(D) षट्कोणीय व्यवस्था
जीवाणुओं को मारने वाले विषाणु कहलाते हैं
(A) प्रतिजैविक
(B) जीवाणुभोजी
(C) A तथा B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
दसवीं पंचवर्षीय योजना में भारतीय अर्थव्यवस्था में वार्षिक वृद्धि दर का तय लक्ष्य था ?
(A) 9%
(B) 8%
(C) 10%
(D) 11%
नियमित बाजार सुनिश्चित करते हैं ?
(A) खरीद मूल्य
(B) समर्थन मूल्य
(C) पारिश्रमिक मूल्य
(D) उचित मूल्य
सभी प्रकार के विकिरण (अल्फा, बीटा और गामा) का पता लगाने और मापने के लिए उपयोग किया जाने वाला उपकरण -
(A) गीगर काउंटर
(B) पोलारिमिटर
(C) कैलोरीमीटर
(D) रेडियोमीटर
पेनिसिलिन किससे निकाला जाता है-
(A) कवक
(B) लिचेन
(C) खमीर
(D) शैवाल
बाइफोकल ग्लासेज का आविष्कार किसने किया?
(A) थॉमस एल्वा एडिसन
(B) बेंजामिन फ्रैंकलिन
(C) इवेंजेलिस्ता
(D) आइज़क न्यूटन
निम्नलिखित में से किसने अकबर की जीवन-कथा लिखी थी ?
(A) अबुल फजल
(B) बीरबल
(C) फैजी
(D) इनमें से कोई नहीं
अकबर के शासन में महाभारत का फारसी भाषा मेअनुवाद किया गया था, वह किस नाम से जाना जाता है ?
(A) रज्मनामा
(B) अकबरनामा
(C) इकबालनामा
(D) इनमें से कोई नहीं
अकबर द्वारा बनवाए गए उपासना-भवन का क्या नाम था ?
(A) इबादतखाना
(B) बुलंद दरवाजा
(C) दिवान-ए-खास
(D) इनमें से कोई नहीं
अकबर के युवावस्था में उसका संरक्षक था ?
(A) फैजी
(B) अबुल फजल
(C) वैरम खाँ
(D) हेमू
किसने ऐसे बाग-बगीचे, जिसमें बहता पानी हो, के निर्माण की परंपरा की शुरुआत की थी ?
(A) बाबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) अकबर
किस मुगल शासक का दो बार राज्यभिषेक हुआ ?
(A) शाहजहाँ
(B) औरंगजेब
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
अकबर का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?
(A) कालानौर
(B) सीकरी
(C) आगरा
(D) इनमें से कोई नहीं
किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया ?
(A) परमार वंश
(B) चौहान वंश
(C) चंदेल वंश
(D) सिसोदिया वंश
सम्राट अकबर द्वारा किसको 'जरीकलम' की उपाधि से अलंकृत किया गया था ?
(A) मुहम्मद खाँ
(B) मीर सैयद अली
(C) अब्दुस्समद
(D) मोहम्मद हुसैन
._____ को 'द लाइट ऑफ एशिया' के नाम से भी जाना जाता है।
(A) रुमी
(B) बुद्ध
(C) गांधी
(D) स्वामी विवेकानंद
गौतम बुद्ध को 'एशिया का प्रकाश' और 'प्रबुद्ध व्यक्ति' के रूप में जाना जाता है। गौतम बुद्ध ने मानव जीवन की शारीरिक और मानसिक स्थितियों के महत्व का उपदेश दिया।
संवैधानिक सभा के पहले अंतरिम अध्यक्ष कौन थे, जिनके नेतृत्व में संवैधानिक सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर, 1946 को हुई?
(A) सचिदानंद सिन्हा
(B) जेएल नेहर
(C) बीआर अंबेडकर
(D) राजेन्द्र प्रसाद
अंग्रेजों ने राष्ट्रवादी और क्रांतिकारियों की चरमपंथी गतिविधियों, यों विशेषकर ग़दर पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने के लिए उनकी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कौन सा कानून पारित किया था?
(A) मोंटेमों मार्लो सुधार
(B) भारत सरकार अधिनियम 1919
(C) डिफेंस ऑफ़ इंडिया एक्ट, 1915
(D) सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम, 1909
निम्नलिखित में से किस वैदिक ग्रंथ में पहली बार पूर्वी और पश्चिमी समुद्रों का उल्लेख किया गया है?
(A) गोपथ ब्राह्मण
(B) कौस्तुकी ब्राह्मण
(C) तांड्य ब्राह्मण
(D) शतपथ ब्राह्मण
भारत का पहला डायनासोर संग्रहालय किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
फैजी निम्नलिखित में से किसके दरबार में रहा ?
(A) दारा शिकोह
(B) बहादुरशाह
(C) अकबर
(D) हुमायूँ
किसने चौसा की लड़ाई में हुमायूँ को पराजित किया था ?
(A) शिवाजी
(B) महाराणा प्रताप
(C) शेरशाह
(D) इनमें से कोई नहीं
किस मुगल शासक ने दो बार शासन किया ?
(A) हुमायूँ
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
किस युद्ध को जितने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की ?
(A) कालिंजर का युद्ध
(B) चौसा का युद्ध
(C) बिलग्राम का युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं
शाहजहाँ ने निम्नलिखित में से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी ?
(A) आगरा
(B) अमरकोट
(C) जयपुर
(D) दिल्ली
शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को सत्तान्तरित किया ?
(A) पुणे
(B) पुरंदर
(C) तोरण
(D) चित्तौड़
दास्तान-ए-अमीर हम्जा का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया ?
(A) मंसूर मीर
(B) अबुल हसन
(C) सैयद अली
(D) अब्दुस समद
पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था ?
(A) इब्राहिम लोदी ने
(B) शहजादा अजीम ने
(C) शेरशाह
(D) इनमें से कोई नहीं
मुगल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्ध चित्रकार था ?
(A) अबुल फजल
(B) उस्ताद मंसूर
(C) बिशन दास
(D) दशवंत
जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था ?
(A) मंसूर
(B) ख्वाजा अब्दुस्समद
(C) बसावन
(D) इनमें से कोई नहीं
गुलबदन बेगम पुत्री थी ?
(A) हुमायूँ
(B) बाबर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
साइमन कमीशन का भारत आगमन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1912
(B) 1917
(C) 1928
(D) 1931
1. साइमन कमीशन ने कुल 2 बार भारत का दौरा किया था। पहली बार वह फरवरी-मार्च 1928 में भारत आया था, जबकि दूसरी बार वह अक्टूबर 1928 में भारत आया था। साइमन कमीशन ने मई 1930 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी और यह रिपोर्ट 27 मई, 1930 को ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रकाशित की गई थी।
2. साइमन कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में यह कहा था की भारत में उच्च न्यायालय को भारत सरकार के अधीन रखा जाना चाहिए। इसके अलावा, प्रांतों में उत्तरदाई शासन लागू करने की प्रक्रिया आरंभ करनी चाहिए।
मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) आहार
(B) सरकार
(C) सूबा
(D) दस्तूर
किस मुगल बादशाह को जिन्दा पीर कहा जाता था ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
मुमताज महल का असली नाम था ?
(A) अर्जुमन्द बानो बेगम
(B) रोशन आरा
(C) लाडली बेगम
(D) इनमें से कोई नहीं
भारतीय सेना के कितने सदस्यों ने द्वितीय विश्व युद्ध के अमेरिकी वायु सेना के विमान की खोज की?
(A) 5
(B) 8
(C) 12
(D) 20
गांधी - इरविन समझौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर किया गया था ?
(A) 1932
(B) 1933
(C) 1930
(D) 1931
स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री के रूप में किसने कार्य किया था ?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) सी.राजगोपालाचारी
(C) के. कामराज
(D) मोरारजी देसाई
निम्नलिखित में से कौन सा आंदोलन 1942 में शुरू हुआ था?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) खिलाफत आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) होमरूल आंदोलन
निम्नलिखित शासकों में से किसने अपने सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति को मुद्रित किया था और उसका नाम नागारी अक्षरों में अंकित था ?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) इल्तुतमिश
(C) मुहम्मद गज़नी
(D) मुहम्मद गोरी
अलेक्जेंडर महान ने शासन के दौरान भारत पर हमला किया ?
(A) अजातशत्रु
(B) बिंबिसार
(C) महापादा नंदा
(D) धन नंदा
निम्नलिखित में से माउंट आबू के पास मोहम्मद गोरी को किसने हराया था ?
(A) भीमदेव सोलंकी प्रथम
(B) भीमदेव सोलंकी तृतीय
(C) भीमदेव सोलंकी द्वितीय
(D) विजया देव
अक्टूबर 1867 में विद्रोह के समय कोटा में अंग्रेज पोलिटीकल एजेन्ट कौन
(A) रिचर्ड
(B) मेजर बर्टन
(C) पैथिक लोरेन्स
(D) जॉर्ज लोरेन्स
किसने चौसा की लड़ाई में हुमायूँ को पराजित किया था ?
(A) शिवाजी
(B) महाराणा प्रताप
(C) शेरशाह
(D) इनमें से कोई नहीं
मुमताज महल का असली नाम था ?
(A) अर्जुमन्द बानो बेगम
(B) रोशन आरा
(C) लाडली बेगम
(D) इनमें से कोई नहीं
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अस्तित्व किस वर्ष में आया ?
(A) 1912
(B) 1915
(C) 1918
(D) 1925
हर्षवर्धन के समय चीन का सम्राट कौन था?
(A) तेजोंग
(B) वू जेतियान
(C) रुइजोंग
(D) ग्वांजोंग
द्वितीय जैन संगीति कहाँ हुई?
(A) वल्लभी
(B) वैशाली
(C) पाटलिपुत्र
(D) राजगृह
गौतम बुद्ध का एकमात्र पुत्र का क्या नाम था?
(A) राहुल
(B) रोहित
(C) चन्ना
(D) इनमें से कोई नहीं
मेगस्थनीज द्वारा भारत के बारे में कहे गए कथनों में कौन सा सत्य नहीं है?
(A) भारत में प्रचुर सोना, चांदी, तांबा और लोहा है।
(B) भारत में सुव्यवस्थित जाति व्यवस्था है।
(C) भारत में अक्सर अकाल पड़ता है।
(D) डाइनोसियस ने भारत पर आक्रमण किया।
कौन सा वंश ब्रह्मक्षत्रिय वंश कहलाता था?
(A) सेन
(B) पाल
(C) प्रतिहार
(D) चालुक्य
Get the Examsbook Prep App Today