Get Started

शीर्ष 50 रसायन विज्ञान जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 11.4K Views
Q :  

निम्नलिखित में कौन ऊष्मा और विद्युत का सुचालक है ?

(A) हीरा

(B) चारकोल

(C) ग्रेफाइट

(D) मिथेन

Correct Answer : C

Q :  

दो या दो से अधिक तत्वों के मात्रा के विचार से एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है ?

(A) यौगिक

(B) मिश्रण

(C) द्रव

(D) तत्व

Correct Answer : A

Q :  

दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता क्या बनता है ?

(A) द्रव

(B) ठोस

(C) मिश्रण

(D) गैस

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है ?

(A) लेड

(B) तीन

(C) कॉपर

(D) निकेल

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में कौन एक यौगिक है ?

(A) अमोनिया

(B) अोजोन

(C) वायु

(D) पारा

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में कौन विद्युत का सुचालक है ?

(A) एथनॉल

(B) ग्रेफाइट

(C) हीरा

(D) एल्कीन

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में कौन एल्कोहल पेय के लिए उपयुक्त है ?

(A) मेथनॉल

(B) एथेनॉल

(C) हेक्सेनॉल

(D) प्रोपेनॉल

Correct Answer : B

Q :  

क्लोरोफॉर्म का क्वथनांक है ?

(A) 391K

(B) 334K

(C) 351K

(D) 111K

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में कौन जल में अविलेय है ?

(A) एथाइन

(B) ग्लूकोज

(C) एथेनोइक अम्ल

(D) अन्य

Correct Answer : A

Q :  

पेन्सिल बनाने में कार्बन के किस अपरूप का उपयोग किया जाता है ?

(A) कोक

(B) आइसोप्रीन

(C) ग्रेफाइट

(D) चारकोल

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today