Get Started

शीर्ष 50 रसायन विज्ञान जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 11.2K Views
Q :  

निम्नलिखित में से किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है ?

(A) आयोडीन

(B) ग्रेफाइट

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

अपघटन पर चूने का पत्थर—————— और कार्बन डाई आक्साइड देता है।

(A) कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

(B) कैल्शियम कार्बोनेट

(C) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड

(D) कैल्शियम आॅक्साइड

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में कौन कार्बन के अपरूप है ?

(A) हीरा

(B) फुलेरिन

(C) ग्रेफाइट

(D) सभी

Correct Answer : D

Q :  

कार्बन क्या है ?

(A) अधातु

(B) धातु

(C) उपधातु

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

साबुन द्वारा सफाई का काम अच्छी तरह होता है ?

(A) कठोर जल

(B) मृदु जल

(C) दोनों प्रकार के जल

(D) सभी कथन सत्य है

Correct Answer : B

Q :  

हीरा और ग्रेफाइट कार्बन के क्या है ?

(A) अपरूप

(B) समस्थानिक

(C) बहुलक

(D) समावयवी

Correct Answer : A

Q :  

वायु क्या है ?

(A) यौगिक

(B) मिश्रण

(C) द्रव

(D) विलयन

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन न तो तत्व है और न ही यौगिक ?

(A) पारा

(B) जल

(C) वायु

(D) सोडियम क्लोराइड

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन एक यौगिक है ?

(A) पीतल

(B) स्टील

(C) रेत

(D) हीरा

Correct Answer : C

Q :  

बारूद होता है ?

(A) यौगिक

(B) मिश्रण

(C) द्रव

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today