सिलिका क्या है ?
(A) उपधातु
(B) धातु
(C) अधातु
(D) इनमें से कोई नहीं
अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं ?
(A) पारद मिश्रधातु
(B) आयरन मिश्रधातु
(C) अमलगम
(D) जिंक मिश्रधातु
लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्पन होता है ?
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) ऑक्सीजन गैस
(C) अमोनिया गैस
(D) नाइट्रोजन गैस
निम्नलिखित में से किस यौगिक के निर्माण में केवल कार्बन और हाइड्रोजन परमाणु होते है।
(A) क्लोरोफॉर्म
(B) टेफ्लॉन
(C) इथेनॉल
(D) बेंजीन
पॉजिट्रॉन का आविष्कारक कौन था ?
(A) चाडविक
(B) एंडरसन
(C) रदरफोर्ड
(D) जे.जे. थॉमसन
न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी -
(A) चैडविक ने
(B) न्यूटन ने
(C) रदरफोर्ड ने
(D) थॉमसन ने
क्यूरी किसकी इकाई है :
(A) ऊष्मा
(B) ऊर्जा
(C) रेडियोधर्मिता
(D) तापमान
निम्नलिखित में से कौन एक ग्रीन हाऊस गैस नहीं है?
(A) नाइट्रस आॅक्साइड
(B) नाइट्रोजन
(C) मीथेन
(D) कार्बन डाइआॅक्साइड
निम्न में कौन सा गुण कार्बनिक यौगिकों में प्रायः नहीं होता है ?
(A) जल में विलयेता
(B) निम्न द्रवणांक
(C) ज्वलनशीलता
(D) सभी
धातुओं को पीटकर पत्तर बनाना आसान है । यह धातु के किस गुणधर्म को बतलाता है ?
(A) कठोरता
(B) आघातवर्ध्यता
(C) चालकता
(D) सक्रियता
Get the Examsbook Prep App Today