निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
1 लोक सभा में राजस्थान से कुल 25 सदस्य है।
2 राजस्थान में विधान परिषद के कुल सदस्यों की संख्या 200 है।
3 लोक सभा में राजस्थान से अनुसूचित जाति की 4 सीटे एवं अनुसूचित जनजाति की 3 सीटें आरक्षित है।
निम्न कूटों के आधार पर सही उत्तर का चुनाव कीजिए।
(A) 1 एवं 2 केवल
(B) 1 एवं 3 केवल
(C) 2 एवं 3 केवल
(D) 1 केवल
मधार जलप्रपात किस नदी पर बना है ?
(A) इंद्रावती
(B) कावेरी
(C) गोदावरी
(D) चम्बल
"रखन" किस अंग का आभूषण है?
(A) अंगुली का
(B) गले का
(C) दांत का
(D) कान का
"आवल - बावल" की संधि किन के बीच हुई थी ?
(A) राणा कुंभा व राव जोधा
(B) राणा कुंभा व राव रणमल
(C) महाराणा लाखा व राव रणमल
(D) राणा कुंभा व महमूद खिलज़ी
भीलो द्वारा विवाह के अवसर पर गाए जाने वाला नृत्य है ?
(A) बेरीहाल नृत्य
(B) हाथी मना नृत्य
(C) गोसाईं नृत्य
(D) नेजा मृत्य
राजस्थानी भाषा साहित्य में सत्य कथन है?
(A) राजस्थानी भाषा का प्रथम नाटक - केसर विलास
(B) राजस्थानी भाषा की प्रथम कहानी- विश्रांत प्रवास
(C) राजस्थानी बादशाह का प्रथम उपन्यास - कनक सुंदरी
(D) उपरोक्त सभी
शाहजहां के समय " नाहर नृत्य" का आयोजन की परंपरा कहां पर थी?
(A) मेवात में
(B) जहाजपुर में
(C) बयाना में
(D) मांडल में
गुलाबी गणगौर कहां मनाई जाती है?
(A) शेखावाटी में
(B) नाथद्वारा में
(C) जयपुर में
(D) मारवाड़ में
सांभर झील में किस देवी का मंदिर स्थित है?
(A) ज्वाला माता का
(B) जीण माता का
(C) शाकंभरी देवी का
(D) कुशला माता का
राजस्थान स्थित माता शाकम्भरी देवी के मंदिर को ही सांभर पीठ कहा जाता है जोकि राजस्थान के जयपुर जिले मे सांभर कस्बे के पास सांभर झील मे है।
राजस्थान की कौन सी सब्जियां पंचकुटे में शामिल नहीं है?
(A) केर
(B) सांगरी
(C) कुमठा फल
(D) फलियां
Get the Examsbook Prep App Today